GkSection

जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स हिंदी में

फरवरी के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस

भारत और विश्व में फरवरी माह में कई ऐसी मुख्य तिथियाँ है जिनमें कोई न कोई विशेष दिन मनाया जाता है, फरवरी महीने में कई त्यौहार और मुख्य दिन आते है जिनमे से मुख्य है, विश्व कैंसर दिवस, वैलेंटाइन दिवस, विश्व एनजीओ दिवस, सामाजिक न्याय का विश्व दिवस आदि, निचे हमने फरवरी महीने में आने वाले मुख्य दिवस प्रकशित किए है जोकि अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते है फरवरी महीने की मुख्य दिन एवं तिथियाँ की सहायता से आप मालुम कर पयोगे की फरवरी महीने में आने वाले कौनसे दिवस फरवरी की किस तिथि को मनाया जाता है|

February important days and dates in Hindi

2-फरवरी ➜ विश्व हिजाब दिवस, विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Hijab day , World Wetlands Day)

4-फरवरी ➜ विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day)

6-फरवरी ➜ महिला जननांग विकृति के लिए जीरो टॉलरेंस का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day Of Zero Tolerance to female genital mutilation)

7-फरवरी ➜ सुरक्षित इंटरनेट दिवस (Safer Internet Day)

11-फरवरी ➜ अंतर्राष्ट्रीय दिवस महिलाएं और लड़कियां विज्ञान में, बीमारी का विश्व दिवस (International Day Women & Girls In Science , World Day Of The Sick)

13-फरवरी ➜ विश्व रेडियो दिवस (World radio Day)

12-फरवरी ➜ डार्विन दिवस (Darwin Day)

15-फरवरी ➜ एकल जागरूकता दिवस (Singles Awareness Day)

15-फरवरी ➜ लिथुआनियाई स्वतंत्रता दिवस (Lithuanian Independence Day)

14-फरवरी ➜ वैलेंटाइन दिवस (Valentine’s day)

15-फरवरी ➜ वाशिंगटन का जन्मदिन –फरवरी का तीसरा सोमवार (Washington’s Birthday – third Monday of February)

20-फरवरी ➜ सामाजिक न्याय का विश्व दिवस (World Day Of Social Justice)

21-फरवरी ➜ अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day)

22-फरवरी ➜ विश्व चिंतन दिवस (World Thinking day)

24-फरवरी ➜ केंद्रीय उत्पाद शुल्क कर दिवस (Central Excise Tax Day)

27-फरवरी ➜ विश्व एनजीओ दिवस (World NGO Day)

27-फरवरी ➜ दुर्लभ रोग दिवस (Rare Disease Day)

1-फरवरी ➜ भारतीय तट रक्षक दिवस (Indian coast guard day)

4-फरवरी ➜ श्रीलंका का राष्ट्रीय दिवस (National day of Sri Lanka)

5-फरवरी ➜ कश्मीर का दिन (Kashmir day)

10-फरवरी ➜ राष्ट्रीय दिवस (National Deworming day)

12-फरवरी ➜ राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस (National Productivity day)

19-फरवरी ➜ छत्रपति शिवाजी का जन्मदिन(Birthday of Chhatrapati Shivaji)

Read Also:

  • Posts not found

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *