G20 फिल्म महोत्सव 2023; पाथेर पांचाली’ फिल्म से हुई शुरुआत, जाने कितने देश होंगे शामिल

जी20 फिल्म फेस्टिवल 2023; इस वर्ष कब से हुई

जी20 फिल्म फेस्टिवल 2023 की शुरुआत 16 अगस्त से शुरू हो हुई यह फेस्टिवल इस वर्ष 2 सितंबर तक चलेगा. इसमें विश्वभर के जी20 सम्मेलन में शामिल देश हिस्सा लेंगे. जी20 फिल्म महोत्सव की शुरुआत सत्यजीत रे की ‘पाथेर पांचाली’ फिल्म के साथ की गई. जी20 शिखर सम्मेलन पर निबंध

जी20 फिल्म महोत्सव 2023; लक्ष्य

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के प्रेसिडेंट श्याम शरण के अनुसार, जी20 फिल्म महोत्सव का लक्ष्य सिनेमा के क्षेत्र में जी20 और आमंत्रित देशों के बीच रिश्तों और सहयोगात्मक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाना है.

कितने देश होंगे शामिल

इस जी20 फिल्म फेस्टिवल महोत्सव में 16 से अधिक देश शामिल होंगे, जिनकी फिल्म इंडियन इंटरनेशनल सेंटर में 2 सितंबर तक दिखाई जाएंगी.

किसने क्या उद्घाटन

इस फिल्म फेस्टिवल 2023 का उद्घाटन जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने किया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का जो कहना है वन अर्थ, वन वर्ल्ड, वन फ्यूचर वह दिखाता है हमारा देश का जो सॉफ्ट पॉवर है वह सिनेमा के माध्यम से हम पुरे विश्व में डिस्प्ले कर रहे हैं.

यह फेस्टिवल कब से कब तक चलेगा

फिल्म महोत्सव 16 अगस्त से दो सितंबर तक यहां आईआईसी में चलेगा.

अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फीचर फिल्में प्रदर्शित करी जाएँगी.

फिल्म महोत्सव में कुल 16 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फीचर फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमे

  • ऑस्ट्रेलिया की ‘वी आर स्टिल हियर’,
  • ब्राजील की ‘एना अनटाइटल्ड’,
  • जापान की ‘एरिस्टोक्रेट्स’,
  • मैक्सिको की ‘मेजक्विट्स हार्ट’ और
  • दक्षिण कोरिया की ‘डिसीजन टू लीव’
Read Also...  Today Current Affairs in Hindi 21 September 2023: Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *