gobar-dhan-yojana-in-hindi

राष्ट्रीय गोबर धन योजना में मवेशियों के गोबर/कृषि-अवशेष आदि को बायोगैस/सीबीजी/बायो सीएनजी में बदलना को बढ़ावा देना है

Gobar Dhan Scheme – राष्ट्रीय गोबर धन योजना (पशुपालन योजना) लाभ and Details

प्रिय मित्रों, यहाँ हमने Gobar Dhan Scheme राष्ट्रीय गोबर धन योजना (पशुपालन योजना) (Gobar Dhan Scheme) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप Gobar Dhan Scheme (पशुपालन योजना) से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, Gobar Dhan Scheme (पशुपालन योजना) क्या है, Gobar Dhan Scheme (पशुपालन योजना) के लाभ और Gobar Dhan Scheme के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आदि. तो चलिए जानते Gobar Dhan Scheme (पशुपालन योजना) क्या है हिंदी में?

Gobar Dhan Scheme – राष्ट्रीय गोबर धन योजना (पशुपालन योजना) in Hindi

राष्ट्रीय गोबर धन योजना (पशुपालन योजना) क्या है इसके लिए लाभ और इसके बारे में संछिप्त में जानकारी

केंद्र सरकार ने देश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए लिए गोबर धन योजना (पशुपालन योजना) 2019 लांच की है. अगर कोई किसान पशुपालन की शुरुआत करना चाहता है तो किसान को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े इसलिए केंद्र सरकार ने गोबर धन योजना शुरु की है. इस योजना में मवेशियों के गोबर के प्रबंधन और जैव इंधन के रूप में उपयोग पर जोर दिया गया है. इस योजना के माध्यम से सरकारं 2022 तक किसानों की आय को 2 गुना बढ़ा देगी और देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन के स्टार में बदलाव आयेगा.

Gobar Dhan Scheme – राष्ट्रीय गोबर धन योजना (पशुपालन योजना) के लाभ:

  • इस योजना के माध्यम से देश में किसानो की आय में बढ़ोतरी होगी.
  • यह योजना स्वच्छ भारत अभियान में काफी योगदान देगी.
  • गोबर धन योजना के तहत केंद्र सरकार देश के 115 जिलो को चुनेगी जहा पर सामाजिक सेवाएं शुरू के जाएगी.
  • गोबर धन योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन के स्तर में सुधार आयेगा.
Read Also...  प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत मछुआरों को मिल सकेगी सरकारी मदद, अन्य जानकारी

Gobar Dhan Scheme – राष्ट्रीय गोबर धन योजना (पशुपालन योजना) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी:

  • गोबर धन योजना के माध्यम से देश के हर ज़िले में एक क्लस्टर का निर्माण करते हुए लगभग 700 क्लस्टर्स स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है.
  • इस योजना का उद्देश्य गाँवों को स्वच्छ बनाना है और पशुओं और अन्य प्रकार के जैविक अपशिष्ट से आय और उर्जा उत्पन्न करना है.
  • गोबर धन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए https://sbm.gov.in/Gobardhan/Home.aspx पर जाये.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *