67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स यहां पढ़ें विनर्स की फुल लिस्ट – Grammy Awards Winners 2025 List in Hindi

Grammy Awards 2025 complete list of winners in Hindi – अमेरिका के लॉस एंजेलिस के एरेना में हाल ही में 67वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स की घोषणा की गयी है. इस वर्ष बीयोंस का 2025 के ग्रैमी अवार्ड्स में जीतना बेहद ऐतिहासिक था. उन्होंने अपने पहले कंट्री एल्बम Cowboy Carter के लिए एल्बम ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. वे 26 वर्ष की उम्र में यह अवार्ड से सम्मानित होने वाली पहली अश्वेत महिला बन गईं है. जबकि केंड्रिक लैमर ने अपनी संगीत यात्रा में अपने गीत Not Like Us के लिए रिकॉर्ड ऑफ द ईयर और सॉन्ग ऑफ द ईयर के पुरस्कार जीते है. हमने यहाँ पर वर्ष 2025 में प्रमुख ग्रैमी विजेताओं की पूरी सूची प्रकाशित की है.

67th Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स में इन दिग्गजों ने मारी बाजी, चेक विनर्स लिस्ट

3 फरवरी 2025 लॉस एंजेलिस में रिकॉर्डिंग अकादमी की तरफ से 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स विजेताओं के नाम की अनाउंसमेंट की है, जिनकी लिस्ट इस प्रकार है-

पुरस्कार वर्गविजेता
वर्ष का बेस्ट एल्बमबेयोंसे – “काउबॉय कार्टर”
वर्ष का बेस्ट रिकॉर्डकेंड्रिक लैमर – “नॉट लाइक अस”
वर्ष का बेस्ट गीतकेंड्रिक लैमर – “नॉट लाइक अस”
बेस्ट नया कलाकारचैपल रोआन
बेस्ट पॉप एकल प्रदर्शनसबरीना कारपेंटर – “एस्प्रेसो”
बेस्ट पॉप वोकल एल्बमसबरीना कारपेंटर – “शॉर्ट एन स्वीट”
बेस्ट कंट्री एल्बमबेयोंसे – “काउबॉय कार्टर”
बेस्ट कंट्री डुओ/ग्रुप प्रदर्शनबेयोंसे और माइली साइरस – “II मोस्ट वांटेड”
बेस्ट रैप एल्बमजे. कोल – “द ऑफ-सीजन”
बेस्ट रॉक एल्बमद ब्लैक क्रोज़ – “शेक योर मनी मेकर”
बेस्ट आर एंड बी गीतकेहलानी – “आफ्टर ऑवर्स”
बेस्ट नृत्य/इलेक्ट्रॉनिक प्रदर्शनजस्टिस एंड टेम इम्पाला – “वी आर द पीपल”
बेस्ट स्कोर साउंडट्रैकबेयर मैकक्रीरी – “गॉड ऑफ़ वॉर राग्नारोक: वल्लाह”
डॉ. ड्रे ग्लोबल इम्पैक्ट अवार्डएलिसिया कीज़
Read Also...  भारत की ऐतिहासिक लड़ाइयां एवं उनके वर्ष तथा परिणाम - Samanya Gyan
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *