
Hindi Current Affairs – 15 मई 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
15 May 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
15 May 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 15 मई 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘15 may 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 15 मई 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
क. 5 जून
ख. 10 दिसंबर
ग. 15 मई
घ. 1 जनवरी
Answer- ग. 15 मई
Q. CCPA ने हाल ही में किन प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तानी झंडे की बिक्री पर नोटिस भेजा है?
क. Amazon, Flipkart, Ubuy India
ख. Snapdeal, Meesho, OLX
ग. Myntra, Tata CLiQ, Jiomart
घ. Reliance Digital, Bigbasket, ShopClues
Answer- क. Amazon, Flipkart, Ubuy India
Q. बलूचिस्तान में किसने पाकिस्तान से आज़ादी की घोषणा की है?
क. पाक सेना
ख. विदेशी राजनयिक
ग. राष्ट्रवादी नेताओं
घ. धार्मिक समूह
Answer- ग. राष्ट्रवादी नेताओं
Q. भारत ने हाल ही में किन विदेशी मीडिया संस्थाओं के सोशल एक्स अकाउंट को प्रतिबंधित किया है?
क. BBC, Al Jazeera, CNN
ख. Global Times, Xinhua, TRT World
ग. NDTV, Times Now, Zee News
घ. ABC News, Fox News, Sky News
Answer- ख. ग्लोबल टाइम्स, शिन्हुआ न्यूज एजेंसी और T.R.T. वर्ल्ड
Q. NHRC ने किस प्रकार का इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है?
क. एक महीने का ऑफलाइन प्रोग्राम
ख. दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक प्रोग्राम
ग. तीन महीने की ट्रेनिंग
घ. एक सप्ताह की वर्कशॉप
Answer- ख. दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक प्रोग्राम
Q. होंडुरास के विदेश मंत्री का नाम क्या है जो हाल ही में नई दिल्ली में होंडुरास दूतावास का उद्घाटन करने पहुँचे हैं?
क. कार्लोस गोमेज़
ख. एडवर्डो एनरिक रेना गार्सिया
ग. जोस मिरांडा
घ. पेड्रो अल्वारेज़
Answer- ख. एडवर्डो एनरिक रेना गार्सिया
Q. बांग्लादेश बैंक ने हाल ही में IMF की शर्त पर कौन-सी विनिमय व्यवस्था अपनाई है?
क. तय विनिमय दर
ख. फ्लोटिंग एक्सचेंज
ग. बाजार आधारित विनिमय व्यवस्था
घ. हाइब्रिड विनिमय दर
Answer- ग. बाजार आधारित विनिमय व्यवस्था