Current Affairs Hindi – 15 जनवरी 2026 करेंट अफेयर्स

15 January 2026 Current Affairs Hindi – 15 जनवरी 2026 आज के करंट अफेयर्स प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 15 जनवरी 2026 दैनिक करेंट अफेयर्स (School Assembly 15 January 2026) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

15 January 2026 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

ग्रामीण रोजगार में बड़ा बदलाव: ‘वीबी-ग्राम’ कानून के तहत अब 125 दिन के काम की गारंटी केंद्र सरकार ने ‘विकसित भारत-रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण’ (VB-GRAM) अधिनियम, 2025 को प्रभावी रूप से लागू कर दिया है. इसके तहत अब ग्रामीण अकुशल श्रमिकों को एक वित्तीय वर्ष में 100 के बजाय 125 दिनों के सुनिश्चित रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी. इस मिशन का उद्देश्य न केवल रोजगार देना है, बल्कि गांवों में स्कूल और अस्पतालों जैसी बुनियादी सुविधाओं का सुव्यवस्थित विकास करना भी है.

भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार बरकरार, चालू वित्त वर्ष में 7.8% तक रह सकती है वृद्धि दर सलाहकार कंपनी डेलॉयट इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.5 से 7.8 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 को घरेलू मांग में उछाल और निर्णायक राजकोषीय सुधारों के वर्ष के रूप में याद किया जाएगा. हालांकि, 2026-27 में वृद्धि दर थोड़ी धीमी होकर 6.6 से 6.9 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना जताई गई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आह्वान, ‘ऑपरेशन पवन’ में शहीद सैनिकों के बलिदान को मिले उचित सम्मान पूर्व सैन्य दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि करीब चार दशक पहले श्रीलंका में ‘ऑपरेशन पवन’ के दौरान भारतीय सैनिकों के बलिदान का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार न केवल इन सैनिकों के योगदान को मान्यता दे रही है, बल्कि हर स्तर पर उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.

चीन को भारतीय निर्यात में ऐतिहासिक वृद्धि, 2025 में दर्ज की गई 5.5 अरब डॉलर की बढ़त चीनी सीमा शुल्क द्वारा जारी वार्षिक व्यापार आंकड़ों के अनुसार, 2025 के दौरान चीन को होने वाले भारतीय निर्यात में सालाना आधार पर 5.5 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि, निर्यात बढ़ने के बावजूद दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा अभी भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. भारत अब अपने विनिर्माण क्षेत्र को मजबूत कर इस घाटे को कम करने के प्रयास कर रहा है.

एकीकृत युद्धक समूहों (IBG) के गठन से बढ़ेगी सेना की ताकत, चीन सीमा पर होगी पहली तैनाती भारतीय सेना ने ऊंचे इलाकों में मारक क्षमता बढ़ाने के लिए एकीकृत युद्धक समूहों (IBG) के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद, सबसे पहले चीन सीमा पर तैनात माउंटेन कोर को आईबीजी में बदला जाएगा. ये समूह 12 से 24 घंटों के भीतर सटीक हमले करने में सक्षम होंगे, जिससे सेना की त्वरित कार्रवाई क्षमता में भारी इजाफा होगा.

16 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस, देशभर में शुरू होंगे 75 नए ‘ग्रैंड चैलेंज’ स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार 16 जनवरी को ‘नेशनल स्टार्टअप डे’ के रूप में मनाएगी. डीपीआईआईटी के सचिव ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारत में स्टार्टअप की संख्या दो लाख के पार पहुंच गई है. इस अवसर पर नवाचार और नई समस्याओं के समाधान खोजने के लिए देश भर में 75 विशेष ग्रैंड चैलेंज शुरू किए जाएंगे, जो युवाओं को नए अवसर प्रदान करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

अमेरिका का सख्त कदम: सुरक्षा जांच के चलते 75 देशों के नागरिकों का वीजा अस्थायी रूप से रोका अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए रूस, ईरान, अफगानिस्तान और इराक समेत 75 देशों के नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोकने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह रोक सत्यापन प्रक्रिया की दोबारा जांच पूरी होने तक लागू रहेगी. यह कदम उन देशों के खिलाफ उठाया जा रहा है जिनके नागरिक अमेरिकी सहायता पर अधिक निर्भर हैं.

जलवायु परिवर्तन का संकट: लगातार तीसरे वर्ष वैश्विक औसत तापमान 1.5 डिग्री से अधिक रहा ब्रुसेल्स से जारी एक नई रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि पृथ्वी का औसत तापमान लगातार तीसरे वर्ष पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह आंकड़ा पेरिस जलवायु समझौते के लक्ष्यों के लिए एक गंभीर खतरे की घंटी है. बढ़ता तापमान दुनिया भर में चरम मौसम की घटनाओं, जैसे बाढ़ और सूखे की आवृत्ति बढ़ा रहा है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 7 June 2020 Questions and Answers

खेल करेंट अफेयर्स

विराट कोहली की बादशाहत कायम: 53 महीने बाद फिर बने दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. कोहली ने हमवतन रोहित शर्मा को पछाड़कर करियर में 11वीं बार यह उपलब्धि हासिल की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत वे 53 महीने बाद फिर से दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हैं. कोहली अब तक 825 दिनों तक शीर्ष पर रहकर भारतीय रिकॉर्ड बना चुके हैं.

इंडिया ओपन बैडमिंटन: पीवी सिंधु पहले ही दौर में बाहर, युवा शटलर तन्वी शर्मा ने चौंकाया दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को बड़ा झटका लगा जब दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं. हालांकि, युवा शटलर तन्वी शर्मा और मालविका बंसोड़ ने शानदार खेल दिखाते हुए अंतिम-16 में जगह बना ली है. तन्वी ने दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी चीन की वांग को कड़ी टक्कर देकर दर्शकों का दिल जीत लिया.

अंडर-19 विश्व कप का आगाज: भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ करेगी जिम्बाब्वे के बुलावायो में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं. पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम अपने उद्घाटन मैच में अमेरिका से भिड़ेगी. युवा सितारों से सजी भारतीय टीम को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 8 फरवरी को हरारे में खेला जाएगा, जहां डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की नजरें भी खिताब पर होंगी.

मोटर सिटी ओपन स्क्वॉश: वेलवन सेंथिलकुमार और रमित टंडन ने जीत के साथ किया आगाज भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ियों ने अमेरिका के डेट्रायट में आयोजित मोटर सिटी ओपन में शानदार शुरुआत की है. पुरुष राष्ट्रीय चैंपियन वेलवन सेंथिलकुमार ने इंग्लैंड के सैमुअल ओसबोर्न को सीधे सेटों में 11-9, 11-5, 11-6 से पराजित किया. वहीं, रमित टंडन ने भी अपने पहले दौर के मुकाबले में इंग्लैंड के टॉम को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.

आईसीसी रैंकिंग में केएल राहुल को फायदा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर शीर्ष 10 में बरकरार वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली के नंबर एक बनने के साथ ही अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एक पायदान चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल पांचवें और मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दसवें स्थान पर अपनी मजबूती बनाए हुए हैं. यह भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की ताकत को दर्शाता है.

शहर करेंट अफेयर्स

कानपुर में एआई (AI) से होगी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती, दस्तावेजों का होगा डिजिटल सत्यापन कानपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अब पूरी तरह पारदर्शी और हाई-टेक होगी. विभाग ने प्राप्त 6600 से अधिक आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सिस्टम से करने का निर्णय लिया है. इस कदम से फर्जी दस्तावेजों और मानवीय हस्तक्षेप को खत्म करने में मदद मिलेगी और योग्य उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित होगा.

यूपी मेडिकल पीजी दाखिला: कटऑफ जीरो परसेंटाइल करने के खिलाफ डॉक्टरों में नाराजगी, स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने मेडिकल पीजी सीटों के लिए कटऑफ को जीरो परसेंटाइल करने के फैसले का कड़ा विरोध किया है. संगठन का तर्क है कि इससे चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होगी और कम योग्यता वाले उम्मीदवार भी विशेषज्ञ बन जाएंगे. यूपी में फिलहाल करीब 1200 पीजी सीटें खाली हैं, जिनमें से ज्यादातर निजी कॉलेजों की नॉन-क्लीनिकल ब्रांच की हैं.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अनोखा फैसला, अब सरकारी चिट्ठियों के अंत में लिखेंगे ‘वंदे मातरम्’ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने अपनी आधिकारिक कार्यप्रणाली में बदलाव करते हुए अब पारंपरिक शब्दों की जगह ‘वंदे मातरम्’ लिखकर हस्ताक्षर करने का निर्णय लिया है. राज्यपाल के अनुसार, यह कदम देश की सांस्कृतिक विरासत और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए उठाया गया है. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस गीत को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं.

Read Also...  12 जुलाई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 12 July 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

शिक्षा करेंट अफेयर्स

दिल्ली नगर निगम का बड़ा फैसला: पांचवीं कक्षा के प्रतिभावान छात्रों की तैयार होगी वार्षिक सूची दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति ने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक नई योजना को मंजूरी दी है. इसके तहत अब हर साल पांचवीं कक्षा के उन छात्रों की सूची बनाई जाएगी जो पढ़ाई, खेल और संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. इन छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा ताकि उनकी प्रतिभा को और निखारा जा सके.

उत्तर प्रदेश: मेडिकल पीजी की 1200 सीटें अभी भी खाली, भारी फीस और नॉन-क्लीनिकल कोर्स बड़ी वजह दो चरणों की काउंसलिंग पूरी होने के बाद भी उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में करीब 1200 पीजी सीटें रिक्त पड़ी हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से अधिकांश सीटें निजी कॉलेजों में हैं जहां फीस अधिक होना और छात्रों का विदेशों में पढ़ने को तरजीह देना मुख्य कारण है. खाली सीटों में सबसे ज्यादा ‘नॉन-क्लीनिकल’ विषयों की हैं, जिनमें छात्रों की रुचि कम देखी जा रही है.

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी: 24 जनवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं. ये परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलेंगी. परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और नकल विहीन संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की जाएगी और केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

कार्यक्रम/इवेंट करेंट अफेयर्स

प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले का रोमांच, 35 से अधिक देशों के प्रकाशक ले रहे हिस्सा दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेला इन दिनों साहित्य प्रेमियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस मेले में 35 से अधिक देशों के 1,000 से ज्यादा प्रकाशक अपनी पुस्तकों का प्रदर्शन कर रहे हैं. मेले के दौरान लेखकों से संवाद, कार्यशालाएं और 600 से अधिक साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जो 18 जनवरी तक चलेगा.

काशी-तमिल संगमम: सांस्कृतिक चेतना और शैक्षिक विमर्श का अद्भुत संगम बनी बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में आयोजित हो रहे काशी-तमिल संगमम का गहरा सांस्कृतिक और सामाजिक प्रभाव देखने को मिल रहा है. इस आयोजन के जरिए दक्षिण भारत और उत्तर भारत के बीच साहित्य, संगीत और कला के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त बनाने वाला एक अनूठा प्रयास बताया है.

राष्ट्रीय स्टार्टअप सप्ताह के तहत नवाचार का उत्सव, युवाओं के लिए खुलेंगे प्रगति के द्वार 16 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय स्टार्टअप सप्ताह के दौरान देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य कॉलेज छात्रों और युवा उद्यमियों को अपनी नई सोच और आइडियाज को बिजनेस में बदलने के लिए प्रेरित करना है. सरकार इस दौरान सफल स्टार्टअप्स को सम्मानित करेगी और नए उद्यमियों के लिए मेंटरशिप और फंडिंग के रास्ते आसान बनाने की घोषणा करेगी.

पहली बार/उपलब्धि करेंट अफेयर्स

भारतीय नौसेना की बड़ी उपलब्धि: ‘आईएनएसवी कौडिन्य’ ने 18 दिन में पूरी की पोरबंदर से मस्कट की यात्रा भारतीय नौसेना के स्वदेशी नौकायन पोत ‘आईएनएसवी कौडिन्य’ ने एक ऐतिहासिक समुद्री यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. इस पारंपरिक पोत ने पोरबंदर से ओमान के मस्कट तक की दूरी मात्र 18 दिनों में तय की. मस्कट पहुंचने पर ओमान प्रशासन द्वारा इस पोत का भव्य ‘वॉटर सैल्यूट’ के साथ स्वागत किया गया, जो भारतीय नौसैनिक इंजीनियरिंग की बड़ी मिसाल है.

ब्रिटिश आविष्कारक का कमाल: साधारण कचरे के डिब्बे को बना दिया 106 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली कार लंदन के एक आविष्कारक माइकल बॉल ने अपनी रचनात्मकता से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. उन्होंने एक पुराने बाइक इंजन और गियर सिस्टम का उपयोग करके एक सामान्य कचरे के डिब्बे को एक तेज रफ्तार गाड़ी में बदल दिया है. यह अनोखी ‘डस्टबिन कार’ अब 106 किमी प्रति घंटा की तूफानी रफ्तार से सड़क पर दौड़ सकती है.

दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र का नया रिकॉर्ड: एक ही दिन में 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का लोकार्पण राजधानी दिल्ली में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन किया गया है. मुख्यमंत्री द्वारा समर्पित ये 81 आयुष्मान आरोग्य मंदिर आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और यहाँ 80 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी. यह उपलब्धि दिल्ली के सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर मानी जा रही है.

Read Also...  Today Current Affairs – 26 जून 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना: 25 लाख से अधिक घरों में सौर पैनल लगाकर हासिल किया नया मुकाम भारत सरकार की सौर ऊर्जा क्रांति के तहत ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना’ ने 25 लाख घरों तक सौर बिजली पहुंचाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है. यह योजना न केवल स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है, बल्कि लाखों परिवारों के बिजली बिलों को भी शून्य करने में मददगार साबित हुई है. सरकार का लक्ष्य भविष्य में करोड़ों घरों को इस योजना से जोड़कर भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है.

खोज से संबंधित करेंट अफेयर्स

बालों के झड़ने का प्रभावी इलाज: वैज्ञानिकों ने खोजा ‘डीऑक्सीराइबोस’ शुगर जेल, 90% तक कारगर ब्रिटेन की शेफील्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी नई खोज की है जो दुनिया भर के 40 फीसदी लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है. चूहों पर किए गए परीक्षण में पाया गया कि ‘डीऑक्सीराइबोस’ नामक शुगर जेल बालों की जड़ों में खून की सप्लाई बढ़ाकर उन्हें 80 से 90 प्रतिशत तक वापस उगा सकता है. यह जेल वर्तमान दवाओं जितना ही असरदार और पूरी तरह प्राकृतिक है.

पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस का अलर्ट: दो संक्रमित नर्सों की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप कोलकाता के बेलियाघाट आईडी अस्पताल में निपाह वायरस से संक्रमित दो नर्सों को भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी गहन जांच कर रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

नया सैन्य ढांचा: सेना का पहला घातक ‘एकीकृत युद्धक समूह’ होगा आईबीजी, 5000 सैनिकों की होगी शक्ति भारतीय सेना ने अपनी युद्धक संरचना में क्रांतिकारी बदलाव करते हुए ‘एकीकृत युद्धक समूह’ (IBG) के गठन को अंतिम रूप दे दिया है. यह सेना का अब तक का सबसे तीव्र कार्रवाई करने वाला घातक समूह होगा, जिसमें लगभग 4500 से 5000 सैनिक शामिल होंगे. इसमें तोपखाना, बख्तरबंद वाहन, इंजीनियर और सिग्नल यूनिट्स को एक ही कमांड के तहत एकीकृत किया गया है.

ग्लोबल वार्मिंग की भयावह तस्वीर: तापमान 1.5 डिग्री से ज्यादा रहने से पिघल रहे हैं दुनिया के बड़े ग्लेशियर हालिया वैज्ञानिक शोध में पाया गया है कि वैश्विक तापमान में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के कारण हिमालय और अंटार्कटिका के ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यदि तापमान इसी तरह 1.5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा, तो सदी के अंत तक कई तटीय शहर जलमग्न हो सकते हैं. वैज्ञानिकों ने कार्बन उत्सर्जन को तत्काल कम करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक एकजुटता की अपील की है.

Hindi Current Affairs 15 January 2026 General Awareness

प्रश्न 1: ‘विकसित भारत-रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण’ (VB-GRAM) अधिनियम, 2025 के तहत अब ग्रामीण श्रमिकों को एक वर्ष में कितने दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी दी गई है?
उत्तर: 125 दिन.

प्रश्न 2: सलाहकार कंपनी डेलॉयट इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
उत्तर: 7.5 से 7.8 प्रतिशत के बीच.

प्रश्न 3: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में किस सैन्य अभियान के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बलिदान को उचित सम्मान देने का आह्वान किया है?
उत्तर: ऑपरेशन पवन.

प्रश्न 4: चीनी सीमा शुल्क के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में चीन को होने वाले भारतीय निर्यात में कितनी वृद्धि दर्ज की गई है?
उत्तर: 5.5 अरब डॉलर की वार्षिक वृद्धि.

प्रश्न 5: भारतीय सेना की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए किस नए युद्धक समूह के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसकी पहली तैनाती चीन सीमा पर होगी?
उत्तर: एकीकृत युद्धक समूह.

प्रश्न 6: देश में ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ (National Startup Day) किस तिथि को मनाया जाता है, जिसके अवसर पर 75 नए ‘ग्रैंड चैलेंज’ शुरू किए जाएंगे?
उत्तर: 16 जनवरी

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *