28 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
28 February 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi
Current Affairs in Hindi: यहाँ भारत और विदेश से सम्बंधित ‘28 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स‘ के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे (Current Affairs Questions and Answers in Hindi) प्रकाशित किए गए है। सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘28 February 2024 Current Affairs hindi‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं।
जनवरी, 2024 के लिए ‘सचिवालय सुधार’ रिपोर्ट का कौन सा जारी किया गया है?
क. 5वां
ख. 7वां
ग. 8वां
घ. 12वां
उत्तर: 12वां: 10वां – जनवरी, 2024 के लिए ‘सचिवालय सुधार’ रिपोर्ट का 10वां संस्करण जारी किया गया है. इस संस्करण तीन पहलों “स्वच्छता अभियान और लंबित मामलों को न्यूनतम स्तर तक कम करना” , “निर्णय लेने में दक्षता बढ़ाना” और ई-ऑफिस के तहत विस्तृत विश्लेषण के साथ प्रकाशित किया है.
निम्न में से किस कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने बोर्ड से रिजाइन कर दिया है?
क. मोबिकक्विक
ख. एयरटेल
ग. फेसबुक
घ. पेटीएम
उत्तर: पेटीएम – पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने बोर्ड से रिजाइन कर दिया है. वे बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे। उनके इस्तीफे के बाद बैंक का नया बोर्ड बनाया गया है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब जल्द ही नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रोसेस शुरू करेगा.
उज्बेकिस्तान में भारतीय बिजनेसमैन को कितने वर्ष की सजा सुनाई है?
क. 10 वर्ष
ख. 20 वर्ष
ग. 30 वर्ष
घ. 40 वर्ष
उत्तर: 20 वर्ष – उज्बेकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इंडियन कफ सिरप पीने से 68 बच्चों की हुई मौत मामले में 21 लोगों को सजा सुनाई है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। इसमें भारतीय बिजनेसमैन राघवेंद्र प्रताप भी शामिल हैं.
आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के कौन से वे ग्लोबल मीट का आयोजन नई दिल्ली में हुआ है?
क. 5वां
ख. 7वां
ग. 8वां
घ. 12वां
उत्तर: 12वां – आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के 12वें ग्लोबल मीट नई दिल्ली में हुई। इसमें 23 विजेताओं को इमका कनेक्शन्स अवॉर्ड दिया गया है. फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर सुमिता यादव को एलुमनी ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया है.
निम्न में से किस देश के क्रिकेटर बैटर जैन निकोल लॉफ्टी-ईटन ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया है.
क. ऑस्ट्रेलिया
ख. साउथ अफ्रीका
ग. नेपाल
घ. नामीबिया
उत्तर: नामीबिया – नामीबिया के क्रिकेटर बैटर जैन निकोल लॉफ्टी-ईटन ने ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में सोमवार को नेपाल के खिलाफ महज 33 बॉल पर सेंचुरी पूरी की है. इसके साथ उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 36 बॉल की पारी में 101 रन बनाए। ईटन की पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे है.