27 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

27 February 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

Current Affairs in Hindi: यहाँ भारत और विदेश से सम्बंधित ‘27 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स‘ के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे (Current Affairs Questions and Answers in Hindi) प्रकाशित किए गए है। सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘27 February 2024 Current Affairs hindi‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं।

देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इवेंट में का नाम बताइए, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में उद्धाटन किया है?
क. भारत बेस्ट 2024
ख. भारत टेक्स्ट 2024
ग. भारत मस्त 2024
घ. भारत टेक्स 2024
उत्तर: भारत टेक्स 2024 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत मंडपम में देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इवेंट में ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्धाटन किया। यह टेक्सटाइल इवेंट ग्लोबली लेवल पर होने वाले सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है. इस तीन दिवसीय इवेंट में 100 से ज्यादा देशों के 3000 से अधिक प्रदर्शक, 3,000 बायर्स और 40,000 ट्रेड विजिटर्स इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक साथ आए हैं.

निम्न में से किस राज्य के अट्टुकल भगवती मंदिर में अट्टुकल पोंगल फेस्टिवल मनाया गया है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. दिल्ली
उत्तर: केरल – हाल ही में केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित अट्टुकल भगवती मंदिर में अट्टुकल पोंगल फेस्टिवल मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने शामिल होकर अट्टुकल देवी को भोग लगाया है. यह विश्व का सबसे बड़ा महिला उत्सव है.

Read Also...  5 अप्रैल 2022 - Current Affairs in Hindi

कितने करोड़ रुपए की लागत से निर्मित गुजरात के द्वारका में भारत के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धाटन किया है?
क. 579 करोड़ रुपए
ख. 679 करोड़ रुपए
ग. 779 करोड़ रुपए
घ. 979 करोड़ रुपए
उत्तर: 979 करोड़ रुपए – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात के द्वारका में भारत के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्धाटन किया। सुदर्शन सेतु का निर्माण 979 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. यह सुदर्शन सेतु’ ओखा और बेयट द्वीप को आपस में जोड़ता है. यहीं भगवान कृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर स्थित है.

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में “खेलो इंडिया विंटर गेम्स” के कौन से संस्करण का समापन हुआ है?
क. पहले संस्करण
ख. दुसरे संस्करण
ग. चौथे संस्करण
घ. सात संस्करण
उत्तर: दुसरे संस्करण – -कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित गुलमर्ग में 21 फरवरी को शुरू हुए पांच दिवसीय इवेंट में 13 राज्यों के 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ के दूसरे संस्करण का समापन हो गया है. इसमें दूसरे नंबर पर 9 गोल्ड मेडल के साथ कर्नाटक की टीम रही है.

अप्रैल से जनवरी 2024 के दौरान देश में कोयला आधारित विद्युत उत्पादन में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है?
क. 5 प्रतिशत
ख. 10 प्रतिशत
ग. 15 प्रतिशत
घ. 20 प्रतिशत
उत्तर: 10 प्रतिशत – अप्रैल से जनवरी 2024 के दौरान देश में कोयला आधारित विद्युत उत्पादन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. जबकि देश में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में विद्युत उत्पादन में 6.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

Read Also...  Current Affairs - 06 March 2018 - Questions and Answers in Hindi

27 फरवरी को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व एनजीओ दिवस
ख. विश्व महिला दिवस
ग. विश्व विज्ञान दिवस
घ. विश्व महिला दिवस
उत्तर: विश्व एनजीओ दिवस – 27 फरवरी को विश्वभर में विश्व एनजीओ दिवस मनाया जाता है. ताकि विभिन्न एनजीओ द्वारा किए गए कार्यों और उनके योगदान का उत्सव मनाया जा सके। इस विशेष दिन का उद्देश्य लोगों को एनजीओ के भीतर अधिक सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित करना और एनजीओ और निजी-सार्वजनिक क्षेत्रों के बीच अधिक सहजीवन को प्रोत्साहित करना है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *