Current Affairs Hindi – 21 जनवरी 2026 करेंट अफेयर्स

21 January 2026 Current Affairs Hindi – 21 जनवरी 2026 आज के करंट अफेयर्स प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 21 जनवरी 2026 दैनिक करेंट अफेयर्स (School Assembly 21 January 2026) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

21 January 2026 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

भ्रष्टाचार मामले में केंद्र कर्मियों पर सीधी कार्रवाई कर सकेगी राज्य पुलिस: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) के तहत राज्य पुलिस केंद्र सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ बिना सीबीआई की पूर्व अनुमति के जांच और आरोपपत्र दाखिल कर सकती है. न्यायालय ने राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा, जिससे भ्रष्टाचार के मामलों में त्वरित कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त होगा और क्षेत्राधिकार संबंधी भ्रम दूर होगा.

दिल्ली के कृषि और शास्त्री भवन होंगे जमींदोज, बनेगा 3,006 करोड़ का नया सचिवालय

केंद्र सरकार ने सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत दिल्ली के ऐतिहासिक कृषि भवन और शास्त्री भवन को ध्वस्त करने का निर्णय लिया है. इनके स्थान पर 3,006 करोड़ रुपये की लागत से आठ-आठ मंजिला दो नए आधुनिक सचिवालय भवन (CCS 4 और 5) बनाए जाएंगे. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है और निर्माण अगले दो वर्षों में पूरा होगा.

बैंक-बिल्डर ‘गठजोड़’ पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, 2 हफ्ते में फैसला लेने का निर्देश

एनसीआर में घर खरीदारों को ठगने के लिए बैंकों और बिल्डरों के बीच कथित मिलीभगत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. शीर्ष अदालत ने सीबीआई की विशेष अदालत को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में दाखिल तीन महत्वपूर्ण चार्जशीट पर दो सप्ताह के भीतर अपना फैसला सुनाए. इस निर्देश से हजारों ठगे गए घर खरीदारों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है.

गाड़ी ट्रांसफर के नियम बदले, अब टोल बकाया होने पर नहीं मिलेगा एनओसी

सरकार ने वाहनों को एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब फॉर्म-28 के तहत एनओसी (NOC) मांगते समय वाहन मालिक को यह घोषणा करनी होगी कि संबंधित वाहन पर किसी भी टोल प्लाजा का बकाया नहीं है. इसमें पहले से शामिल टैक्स और चालान के साथ अब टोल चोरी या बकाये को भी कानूनी रूप से जोड़ दिया गया है.

अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

भारत और यूरोपीय संघ के बीच ऐतिहासिक व्यापारिक समझौता लगभग तय: ईयू नेता

यूरोपीय संघ (EU) की प्रमुख नेता ने घोषणा की है कि भारत और ईयू के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की शर्तें लगभग अंतिम रूप ले चुकी हैं. यह समझौता द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. इसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के बढ़ते प्रभाव और रणनीतिक संबंधों की मजबूती के रूप में देखा जा रहा है.

ट्रंप की फ्रांस को सीधी धमकी: फ्रेंच वाइन और उत्पादों पर लगेगा 200% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस को चेतावनी दी है कि यदि वे अमेरिकी हितों के खिलाफ व्यापारिक निर्णयों में सहयोग नहीं करते हैं, तो फ्रांस से आने वाली वाइन और अन्य उत्पादों पर 200 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जाएगा. यह बयान वैश्विक व्यापार युद्ध की संभावनाओं को बढ़ा रहा है और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में तनाव का मुख्य कारण बना हुआ है.

Read Also...  Current Affairs - 13 March 2018 - Questions and Answers in Hindi

खेल करंट अफेयर्स

भारत बनाम न्यूजीलैंड: नागपुर में पहले टी-20 मुकाबले से शुरू होगी जंग

भारतीय क्रिकेट टीम आज नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में युवा भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी. प्रशंसकों को एक हाई-वोल्टेज मैच की उम्मीद है, जहां पिच स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण होने की संभावना है.

विराट कोहली बने दिसंबर के ‘आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दिसंबर 2025 के लिए भारतीय दिग्गज विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना है. कोहली ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय वनडे रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. उनके उत्कृष्ट फॉर्म और हालिया शतकीय पारियों को देखते हुए यह सम्मान दिया गया है, जो आगामी टी-20 विश्व कप के लिए सुखद संकेत है.

इंडिया ओपन बैडमिंटन: के. श्रीकांत डेनमार्क के खिलाड़ी से हारकर बाहर

नई दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 में भारत को बड़ा झटका लगा है. स्टार खिलाड़ी के. श्रीकांत पुरुष एकल के रोमांचक मुकाबले में डेनमार्क के प्रतिद्वंद्वी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. श्रीकांत मैच के दौरान अपनी लय बरकरार नहीं रख सके, जिससे घरेलू दर्शकों के बीच खिताब जीतने की उनकी उम्मीदें टूट गई हैं.

अंडर-19 विश्व कप: बुलावायो में भारत ने दर्ज की पहली धमाकेदार जीत

जिम्बाब्वे के बुलावायो शहर में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोक दिया और फिर बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही पांच बार की चैंपियन टीम इंडिया ने खिताब बचाने के अपने अभियान को मजबूती दी है.

शिक्षा करंट अफेयर्स

दिल्ली नर्सरी दाखिला: स्कूलों ने जारी की पहली अंक सूची, दस्तावेजों का सत्यापन शुरू

दिल्ली के निजी स्कूलों ने सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी दाखिले की पहली अंक सूची (Marks List) जारी कर दी है. अभिभावक अब 100 पॉइंट सिस्टम के आधार पर अपने बच्चों के स्कोर देख सकते हैं. स्कूलों ने दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिसके बाद कंप्यूटर आधारित ड्रॉ के माध्यम से खाली सीटों का आवंटन किया जाएगा.

एनसीईआरटी का बड़ा कदम: स्कूली किताबों में एआई और डेटा साइंस के पाठ शामिल

शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर एनसीईआरटी ने कक्षा 6 से 8 के पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस के बुनियादी अध्याय जोड़ने का निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य छात्रों को कम उम्र से ही भविष्य की तकनीकों और डिजिटल साक्षरता के प्रति सक्षम बनाना है. ये नए बदलाव और अध्याय आगामी शैक्षणिक सत्र से सभी सीबीएसई स्कूलों में प्रभावी होंगे.

कार्यक्रम/इवेंट करंट अफेयर्स

गणतंत्र दिवस परेड 2026: पहली बार दिखेगा 144 युवा नौसैनिकों का दस्ता

इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय नौसेना का 144 सदस्यीय युवा दस्ता मुख्य आकर्षण होगा. इन नौसैनिकों की औसत आयु मात्र 25 वर्ष है और ये विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर करेंगे, जो ‘मजबूत नौसेना, मजबूत राष्ट्र’ की थीम पर आधुनिक और स्वदेशी रक्षा प्रणालियों की झांकी पेश करेंगे.

Read Also...  3 August 2018 Current Affairs in Hindi - Questions and Answers

लखनऊ में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन: विधायी कार्यों की शुचिता पर मंथन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में देश भर की विधानसभाओं के अध्यक्षों ने भाग लिया. सम्मेलन में सदन की मर्यादा बनाए रखने, तकनीकी सुधारों और विधायी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने पर गहन चर्चा की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने में इन संस्थाओं की भूमिका पर बल दिया.

विश्व पुस्तक मेला 2026: भारत मंडपम में हिंदी साहित्य का बढ़ा क्रेज

दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में युवाओं के बीच हिंदी किताबों के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. 35 से अधिक देशों के प्रकाशकों के बीच भारतीय लेखकों के उपन्यासों और ऐतिहासिक कृतियों की भारी मांग है. मेले में एआई आधारित डिजिटल लर्निंग टूल्स और इंटरैक्टिव बुक्स के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

पहली बार/उपलब्धि करंट अफेयर्स

समुद्री यात्रा का नया कीर्तिमान: 18 दिन में पोरबंदर से मस्कट पहुंचा ‘आईएनएसवी कौडिन्य’

भारतीय नौसेना के नौकायन पोत ‘आईएनएसवी कौडिन्य’ ने पोरबंदर से ओमान के मस्कट तक की ऐतिहासिक यात्रा मात्र 18 दिनों में पूरी कर ली है. इस स्वदेशी पोत का मस्कट पहुंचने पर भव्य ‘वॉटर सैल्यूट’ के साथ स्वागत किया गया. यह उपलब्धि भारत की पारंपरिक नौकायन कला और आधुनिक नौसैनिक इंजीनियरिंग की उत्कृष्टता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करती है.

मुंबई मैराथन ने रचा इतिहास: रिकॉर्ड 65,000 धावकों ने लगाई फिटनेस की दौड़

मुंबई मैराथन के 21वें संस्करण में पहली बार 65,000 से अधिक लोगों ने भागीदारी की, जो एक विश्व रिकॉर्ड है. इथियोपिया के धावकों ने एलीट वर्ग में जीत हासिल की, लेकिन आम जनता, बुजुर्गों और दिव्यांगों के उत्साह ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया. यह मैराथन भारत में बढ़ती हेल्थ और फिटनेस संस्कृति का सबसे बड़ा प्रमाण बनकर उभरी है.

खोज से संबंधित करंट अफेयर्स

कैंसर के विरुद्ध ‘नैनो-चिप’: भारतीय वैज्ञानिकों की क्रांतिकारी खोज

आईआईटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी आधुनिक नैनो-चिप विकसित की है जो शरीर के रक्त प्रवाह के भीतर ही कैंसर की शुरुआती कोशिकाओं के सूक्ष्म संकेतों को पहचान सकती है. यह तकनीक बिना किसी चीर-फाड़ के शुरुआती चरणों में कैंसर का सटीक पता लगाने में मददगार होगी, जिससे इलाज की सफलता दर बढ़ेगी और कीमोथेरेपी जैसे दुष्प्रभावों को कम किया जा सकेगा.

अमेजन के जंगलों के नीचे मिली 10,000 साल पुरानी अज्ञात सभ्यता

पुरातत्वविदों ने ‘लिडार’ (LiDAR) तकनीक की मदद से अमेजन के घने जंगलों के नीचे एक विशाल प्राचीन शहर के अवशेष खोजे हैं. करीब 10,000 साल पुरानी इस सभ्यता में उन्नत नहर प्रणालियों और सामुदायिक केंद्रों के साक्ष्य मिले हैं. यह खोज मानव सभ्यता के विकास के हमारे मौजूदा इतिहास और समझ को पूरी तरह बदलने की क्षमता रखती है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 3 September 2019 Questions and Answers

अंटार्कटिका में बर्फ के नीचे मीठे पानी की विशाल झील की खोज

वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका की हजारों फीट मोटी बर्फ की परतों के नीचे एक विशाल मीठे पानी की झील का पता लगाया है. शोधकर्ताओं का मानना है कि इस झील में ऐसे सूक्ष्म जीव मौजूद हो सकते हैं जो लाखों सालों से बाहरी दुनिया से कटे हुए हैं. यह खोज पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को समझने में सहायक होगी.

बालों के झड़ने का नया इलाज: वैज्ञानिकों ने खोजा ‘डीऑक्सीराइबोस’ जेल

ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने बालों के झड़ने (Alopecia) की समस्या के लिए एक नए शुगर जेल की खोज की है. ‘डीऑक्सीराइबोस’ नामक यह जेल बालों की जड़ों में रक्त संचार बढ़ाकर उन्हें 80-90% तक वापस उगाने में सक्षम पाया गया है. यह पूरी तरह प्राकृतिक है और भविष्य में बालों के झड़ने की समस्या का एक सुरक्षित समाधान प्रदान कर सकता है.

भारतीय इंजीनियरों ने बनाया हवा से शुद्ध पेयजल बनाने वाला सौर यंत्र

बेंगलुरु के एक स्टार्टअप ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है जो वातावरण की नमी को सोखकर उसे पीने योग्य शुद्ध पानी में बदल देता है. यह यंत्र पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलता है और उन दुर्गम क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो सकता है जहां पानी की भारी किल्लत है. इस तकनीक को अंतरराष्ट्रीय नवाचार पुरस्कारों के लिए भी नामांकित किया गया है.

इसरो का ‘गगनयान’ मिशन: इंजन नोजल और डेटा का सफल विश्लेषण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भविष्य के मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन के लिए इंजन डेटा और नोजल की बनावट की बारीकी से जांच पूरी कर ली है. वैज्ञानिकों ने उच्च दबाव और तापमान की स्थितियों में इंजन की कार्यक्षमता को पूरी तरह सटीक पाया है. यह सफलता 2026 में भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने के मिशन को और सुरक्षित बनाती है.

Hindi Current Affairs 21 January 2026 General Awareness

प्रश्न 1: सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के अनुसार, क्या राज्य पुलिस भ्रष्टाचार के मामले में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ सीधे कार्रवाई कर सकती है?

उत्तर: हाँ

प्रश्न 2: दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत किन दो ऐतिहासिक भवनों को ध्वस्त कर 3,006 करोड़ रुपये की लागत से नया सचिवालय बनाया जाएगा?

उत्तर: कृषि भवन और शास्त्री भवन.

प्रश्न 3: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक और बिल्डर के बीच कथित मिलीभगत के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत को कितने समय के भीतर फैसला सुनाने का निर्देश दिया है?

उत्तर: दो सप्ताह के भीतर.

प्रश्न 4: वाहन मालिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में गाड़ी ट्रांसफर करने के लिए एनओसी (NOC) मांगते समय अब किस नई शर्त का पालन करना होगा?

उत्तर: वाहन मालिक को घोषणा करनी होगी कि संबंधित वाहन पर किसी भी टोल प्लाजा का कोई बकाया नहीं है.

प्रश्न 5: दिल्ली में बनने वाले नए सचिवालय भवनों (CCS 4 और 5) की ऊंचाई कितनी होगी और इसे पूरा करने का लक्ष्य क्या है?

उत्तर: ये भवन आठ-आठ मंजिला होंगे और इनके निर्माण को अगले दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Previous Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *