Current Affairs Hindi – 27 दिसम्बर 2025 करेंट अफेयर्स स्कूल असेंबली (विद्यालय सभा)
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 27 December 2025 General Awareness
27 December 2025 Current Affairs Hindi – 27 दिसम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 27 दिसम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स (School Assembly 27 december 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 27 December 2025 School Assembly Headline in Hindi
India and National Current Affair
देशभर में पुलिस का समान एटीएस तंत्र जरूरी:
अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद से निपटने के लिए राज्यों में एक समान एटीएस (आतंकवाद रोधी दस्ता) संरचना लागू करने पर जोर दिया है. एनआईए ने इसके लिए एक साझा स्ट्रक्चर तैयार कर राज्यों को भेजा है. शाह ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों के लिए एक मजबूत आतंकवाद निरोधी ग्रिड बनाना सरकार का लक्ष्य है.
मेट्रो फेज-4 के स्टेशनों पर लगेंगे एआई स्कैनर:
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए फेज-4 के सभी 83 स्टेशनों पर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित बैग स्कैनर लगाए जाएंगे. ये स्कैनर न केवल संदिग्ध वस्तुओं की पहचान करेंगे, बल्कि मॉनिटर पर लाल घेरा बनाकर उनकी सटीक जानकारी भी देंगे. इससे यात्रियों का समय बचेगा और सुरक्षा भी बढ़ेगी.
यूपी में मतदाता सूची से कटेंगे 2.89 करोड़ नाम:
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के बाद 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे. इनमें मुख्य रूप से स्थानांतरित, मृत और डुप्लीकेट मतदाता शामिल हैं. 31 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की जाएगी, जिस पर नागरिक 30 जनवरी तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे.
रेल किराए में मामूली बढ़ोतरी, उपनगरीय यात्रियों को राहत:
रेल मंत्रालय ने लंबी दूरी (215 किमी से अधिक) की यात्रा के लिए साधारण टिकटों में एक पैसा और एसी श्रेणी में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है. हालांकि, दैनिक यात्रियों के लिए उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Sports Current Affairs in Hindi
बिहार के वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार:
बिहार के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को खेल के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है. वैभव ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के मारने और विजय हजारे टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है.
दीप्ति शर्मा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड और सीरीज पर कब्जा:
भारतीय महिला टीम ने टी-20 सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाकर पांच मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने फटाफट क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के सर्वाधिक विकेटों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
सूरज शर्मा ने राष्ट्रीय निशानेबाजी में जीता स्वर्ण:
मध्य प्रदेश के सूरज शर्मा ने 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल का खिताब अपने नाम किया है.
ध्रुव शौरी ने बराबर किया जगदीशन का विश्व रिकॉर्ड:
विदर्भ के बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक जड़ने के एन. जगदीशन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है。ध्रुव ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 109 रनों की पारी खेलकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बढ़ी बजट सहायता:
खेल मंत्रालय ने 2026 के यूथ गेम्स की तैयारी के लिए बजट आवंटन में बढ़ोतरी की है. ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाओं को खोजने के लिए नई तकनीकी सुविधाओं और टैलेंट हंट प्रोग्राम का सहारा लिया जा रहा है.
Awards and Honour Current Affairs
बिहार के कमलेश कुमार को मरणोपरांत बाल पुरस्कार:
बिहार के कैमूर निवासी 11 वर्षीय कमलेश कुमार को साहस के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया गया है. कमलेश ने दुर्गावती नदी में डूब रहे एक बच्चे को बचाने के दौरान अपनी जान गंवा दी थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कमलेश के पिता को यह पुरस्कार प्रदान किया.
Business and Finance Current Affairs
सेमीकंडक्टर निर्यात में भारत की वैश्विक छलांग:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत ने सेमीकंडक्टर विनिर्माण में बड़ी प्रगति की है और जल्द ही निर्यातक देशों की सूची में शामिल होगा. उन्होंने बताया कि दुनिया के कुल डिजिटल लेनदेन का एक बड़ा हिस्सा अब भारत में हो रहा है, जो तकनीक के क्षेत्र में हमारी बढ़ती ताकत को दर्शाता है.
मत्स्य पालन मंत्रालय का “ब्लू रेवोल्यूशन” निवेश:
सरकार ने जलीय कृषि को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. इस योजना का लक्ष्य मछली निर्यात को दोगुना करना और तटीय क्षेत्रों में रोजगार सृजन करना है. इसके साथ ही मछुआरों के लिए नई सुरक्षा और बीमा योजनाएं भी शुरू की जा रही हैं.
अटल पार्क का शिलान्यास और सौंदर्यीकरण:
दिल्ली के उत्तम नगर में 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक अटल पार्क का शिलान्यास किया गया है. इस पार्क का उद्देश्य क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ वातावरण और बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है.
अगरबत्ती उद्योग के लिए नए राष्ट्रीय मानक:
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने अगरबत्ती में इस्तेमाल होने वाले हानिकारक रसायनों पर रोक लगाने के लिए नए सुरक्षा मानक लागू किए हैं. इसका उद्देश्य वायु गुणवत्ता में सुधार करना और इस 8,000 करोड़ रुपये के घरेलू उद्योग को अधिक पारदर्शी बनाना है.
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड 2027 तक:
बिहार में यातायात सुगम बनाने के लिए दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसके मार्च 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है. परियोजना का लगभग 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
विदेशी मुद्रा भंडार में 4.36 अरब डॉलर की वृद्धि:
आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 19 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 4.36 अरब डॉलर बढ़कर 692.58 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है. यह अर्थव्यवस्था की वैश्विक मजबूती का प्रमाण है.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बढ़ी बजट सहायता:
विश्व संघ शिविर में 75 देशों की भागीदारी:
हैदराबाद में आयोजित हो रहे विश्व संघ शिविर में 75 देशों के लगभग दो हजार प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. समापन समारोह में मोहन भागवत वैश्विक नेटवर्क और सांस्कृतिक एकता पर चर्चा करेंगे.
Education and Jobs Current Affairs in Hindi
इंफोसिस का फ्रेशर्स के लिए 21 लाख का धमाकेदार पैकेज:
आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने डिजिटल कौशल वाले फ्रेशर्स के लिए वेतन में भारी वृद्धि की है. “डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर” जैसे पदों के लिए कंपनी अब सालाना 21 लाख रुपये तक का शुरुआती पैकेज देगी. यह तकनीक के क्षेत्र में उभरते युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है.
छात्रों के लिए “वीर गाथा 4.0” प्रोजेक्ट:
शिक्षा मंत्रालय ने वीरता पुरस्कार विजेताओं की कहानियों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए “वीर गाथा” प्रोजेक्ट के नए चरण का विस्तार किया है. इसका उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रभक्ति और शौर्य की भावना का विकास करना है.
शिक्षा विभाग में 145 कनिष्ठ सहायकों की पदोन्नति:
उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 145 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी किया है. अपर निदेशक ने निर्देश दिया है कि पदोन्नत हुए कर्मचारी 15 दिनों के भीतर अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें.
आठ लाख महिलाएं साक्षरता मिशन से जुड़ेंगी:
बिहार सरकार ने महादलित, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय की आठ लाख महिलाओं को बुनियादी साक्षरता से जोड़ने के लिए 280 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. इस योजना का उद्देश्य 15 से 45 वर्ष की महिलाओं को शिक्षा और विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.
पीपीयू (PPU) का दीक्षांत समारोह 29 जनवरी को:
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का भव्य दीक्षांत समारोह 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक और उपाधियां प्रदान की जाएंगी.
यूपी में मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरण:
दिल्ली के जनकपुरी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने 240 मेधावी छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए टैबलेट वितरित किए हैं. यह पहल डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए की गई है.
Note: यहाँ प्रकाशित 27 दिसम्बर 2025 करेंट अफेयर्स में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.