Current Affairs Hindi – 28th , 29th दिसम्बर 2025 करेंट अफेयर्स स्कूल असेंबली (विद्यालय सभा)
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 28th and 29th December 2025 General Awareness
28th, 29th December 2025 Current Affairs Hindi – 28, 29 दिसम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 28, 29 दिसम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स (School Assembly 28th, 29th december 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 28 and 29th December 2025 School Assembly Headline in Hindi
India Current Affairs 29 December 2025
प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ और सुरक्षा संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष के अंतिम ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्पष्ट किया कि भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए इसे हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बताया और कहा कि दुनिया ने आज के मजबूत भारत की शक्ति को देख लिया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का शिक्षा पर जोर
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि शिक्षा ही विकास की सबसे मजबूत और स्थायी नींव है. उन्होंने युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और कौशल विकास के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया.
त्रिपुरा बना देश का तीसरा पूर्ण साक्षर राज्य
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, त्रिपुरा 95.6% साक्षरता दर हासिल कर केरल और गोवा के बाद देश का तीसरा पूर्ण साक्षर राज्य बन गया है. यूनेस्को के मानकों के अनुसार 95% से अधिक साक्षरता पर किसी राज्य को पूर्ण साक्षर माना जाता है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है.
महिलाओं के लिए समर्पित चालक प्रशिक्षण केंद्र
बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य में विशेष ‘महिला चालक प्रशिक्षण केंद्र’ स्थापित करने की योजना बनाई है. इससे महिलाओं को सुरक्षित ड्राइविंग सीखने और परिवहन क्षेत्र में रोजगार पाने में मदद मिलेगी.
दिल्ली के शिक्षकों को मिला आवारा कुत्तों की गणना का कार्य
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के एक विवादास्पद फैसले के तहत सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल परिसर के पास लावारिस कुत्तों की गिनती की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिक्षक संघ ने इस निर्देश का कड़ा विरोध करते हुए इसे शिक्षकों की गरिमा के खिलाफ बताया है.
ओडिशा यूनिवर्सिटी का छठा दीक्षांत समारोह
सी.वी. रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी, ओडिशा ने अपना छठा दीक्षांत समारोह आयोजित किया, जिसमें 1,228 छात्रों को डिग्रियाँ प्रदान की गईं. मुख्य अतिथि ने छात्रों को एआई, मशीन लर्निंग और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे उभरते क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया.
विश्व संघ शिविर में 75 देशों की भागीदारी
हैदराबाद में आयोजित तीन दिवसीय ‘विश्व संघ शिविर’ में दुनिया के 75 देशों के लगभग दो हजार प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शिविर को संबोधित करते हुए भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों और सकारात्मक बदलाव पर जोर दिया.
शिक्षा मंत्रालय की ‘मानसिक स्वास्थ्य पोर्टल’पहल
बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव से निपटने के लिए शिक्षा मंत्रालय देशभर के स्कूलों के लिए एक नई ‘यूनिफॉर्म नीति’ और डिजिटल पोर्टल तैयार कर रहा है. इस पोर्टल पर विशेषज्ञों का डेटाबेस होगा, जिससे छात्र और शिक्षक त्वरित परामर्श प्राप्त कर सकेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का ऐतिहासिक पनडुब्बी सफर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भारतीय नौसेना की अग्रिम पंक्ति की युद्धक पनडुब्बी ‘आईएनएस बाधागीर’ पर सवार होकर समुद्री यात्रा करने वाली देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गईं. उन्होंने समुद्र की गहराई में गोता लगाकर नाविकों के साथ समय बिताया, जिसे उन्होंने एक साहसी अनुभव बताया.
पाकिस्तान का भारतीय ड्रोन हमलों को लेकर कबूलनामा
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने स्वीकार किया कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान रणनीतिक हमले कर रावलपिंडी स्थित नूर खां एयर बेस को भारी नुकसान पहुँचाया था. उन्होंने बताया कि भारतीय ड्रोनों की सटीकता ने पाक के सैन्य ढांचे को हिलाकर रख दिया था.
Sports Current Affairs 29 December 2025
कोनेरू हंपी ने विश्व रैपिड शतरंज में जीता कांस्य
दोहा में आयोजित फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में मौजूदा चैंपियन कोनेरू हंपी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. नियमों के जटिल टाइब्रेकर के कारण वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सकीं, जबकि पुरुष वर्ग में अर्जुन एरिगेसी भी तीसरे स्थान पर रहे.
विजय हजारे ट्रॉफी और दिल्ली की कप्तानी
घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम की कमान अभिषेक शर्मा को सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत की मौजूदगी टीम को मजबूती प्रदान करेगी. प्रशंसक इन दोनों खिलाड़ियों से आक्रामक प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
Business Current Affairs 29 December 2025
आईटीआर (ITR) नियमों में बड़ा बदलाव
करदाताओं को राहत: केंद्र सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के नियमों को सरल बनाते हुए समय सीमा चूकने के बाद भी चार साल तक अपडेटेड रिटर्न भरने की सुविधा दी है. साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज आय पर टैक्स छूट की सीमा भी बढ़ा दी गई है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा 。
सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान का भारत में उत्पादन
अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारत को सैन्य परिवहन विमानों के लिए सी-130जे सुपर हरक्यूलिस का विकल्प दिया है. यदि समझौता होता है, तो कंपनी अमेरिका के बाहर भारत में अपना पहला वैश्विक उत्पादन केंद्र स्थापित करेगी, जिससे स्वदेशी रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा.
यमुना सिटी में 35 हजार करोड़ का भारी निवेश
ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी क्षेत्र में सेमीकंडक्टर चिप से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक बनाने के लिए 23 कंपनियों ने 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश का समझौता किया है. इससे आने वाले समय में लगभग 95 हजार लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.
Technology Current Affairs 29 December 2025
भारत में ऑनलाइन गेमिंग और एआई सामग्री का बढ़ता प्रभाव
एक नई शोध रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब पर निम्न गुणवत्ता वाली एआई जनरेटेड सामग्री (AI Slop) तेजी से बढ़ रही है. ये चैनल विज्ञापनों के जरिए करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं, जिससे दर्शकों के भ्रमित होने और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ने का खतरा बढ़ गया है.
स्पीड पोस्ट सेवा में क्रांतिकारी बदलाव
भारतीय डाक विभाग ने छह राज्यों में 24 घंटे और 48 घंटे के भीतर स्पीड पोस्ट डिलीवरी की विशेष सेवा शुरू करने की योजना तैयार की है. इससे डाक सेवाओं की गति बढ़ेगी और ई-कॉमर्स व सामान्य उपभोक्ताओं को समयबद्ध सेवा मिल सकेगी.
Education Current Affairs 29 December 2025
सीयूईटी यूजी 2026 की परीक्षा मई में होगी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट (CUET UG) 2026 के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि परीक्षा का आयोजन मई 2026 में कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया के दौरान छात्रों को आधार कार्ड और दस्तावेजों में सुधार का अवसर भी दिया जाएगा.
नर्सरी दाखिले की आवेदन प्रक्रिया संपन्न
दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए सामान्य श्रेणी के आवेदन की प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई. अब स्कूलों द्वारा पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी, जिस पर शिक्षा निदेशालय कड़ी निगरानी रखेगा.
28th, 29th December 2025 Current Affairs Questions-Answers in Hindi
Q. भारतीय नौसेना की युद्धक पनडुब्बी ‘आईएनएस बाधागीर’ पर सवार होकर समुद्री यात्रा करने वाली देश की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी हैं?
Answer: द्रौपदी मुर्मु – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ‘आईएनएस बाधागीर’ पनडुब्बी पर सवार होकर समुद्र की गहराई में गोता लगाया ऐसा करने वाली वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं उन्होंने इसे एक अत्यंत साहसी और गौरवपूर्ण अनुभव बताया.
Q. केरल और गोवा के बाद 95.6% साक्षरता दर हासिल कर देश का तीसरा पूर्ण साक्षर राज्य कौन सा बना है?
Answer: त्रिपुरा – शिक्षा मंत्रालय की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, त्रिपुरा ने 95% साक्षरता की सीमा को पार कर लिया है यूनेस्को के मानकों के अनुसार, 95% से अधिक साक्षरता होने पर किसी राज्य को पूर्ण साक्षर माना जाता है.
Q. शिक्षा मंत्रालय द्वारा छात्रों के तनाव और मानसिक स्वास्थ्य से निपटने के लिए किस नई सुविधा की तैयारी की जा रही है?
Answer: डिजिटल मानसिक स्वास्थ्य पोर्टल – बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए मंत्रालय एक डिजिटल पोर्टल बना रहा है इस पोर्टल पर विशेषज्ञों और मनोवैज्ञानिकों का डेटाबेस होगा, जिससे छात्र और शिक्षक जरूरत पड़ने पर तुरंत परामर्श प्राप्त कर सकेंगे.
Q. दोहा में आयोजित फिडे (FIDE) विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी कोनेरू हंपी ने कौन सा पदक जीता है?
Answer: कांस्य पदक – मौजूदा चैंपियन होने के बावजूद कोनेरू हंपी को जटिल टाइब्रेकर नियमों के कारण कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा पुरुष वर्ग में अर्जुन एरिगेसी ने भी इसी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया.
Q. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सीयूईटी यूजी (CUET UG) 2026 की परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा?
Answer: मई 2026 – एनटीए ने घोषणा की है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) मई 2026 में कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित किया जाएगा इसमें छात्रों को आवेदन के दौरान आधार कार्ड सुधार का मौका भी मिलेगा.
Q. सी.वी. रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत समारोह में छात्रों को किन उभरते तकनीकी क्षेत्रों में करियर बनाने की सलाह दी गई?
Answer: एआई (AI), मशीन लर्निंग और क्वांटम कंप्यूटिंग – ओडिशा स्थित इस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 1,228 छात्रों को डिग्रियाँ दी गईं और उन्हें आधुनिक तकनीकी क्षेत्रों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम कंप्यूटिंग में दक्षता हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया.
Q. महिला सशक्तिकरण के तहत किस राज्य सरकार ने विशेष ‘महिला चालक प्रशिक्षण केंद्र’ (Women Driver Training Center) स्थापित करने की योजना बनाई है?
Answer: बिहार – बिहार सरकार ने महिलाओं को परिवहन क्षेत्र में रोजगार दिलाने और उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग सिखाने के उद्देश्य से समर्पित चालक प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्णय लिया है.
Q. विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम का कप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
Answer: अभिषेक शर्मा – घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम की कमान अभिषेक शर्मा को सौंपी गई है टीम में अनुभवी खिलाड़ी ऋषभ पंत की मौजूदगी से मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी.
Note: यहाँ प्रकाशित 28th, 29th दिसम्बर 2025 करेंट अफेयर्स में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.