today-current-affairs-29-august-2025

Today Gk Hindi: 29 August 2025 Current Affairs | आज के करंट अफेयर्स 29 अगस्त 2025

29 August 2025 current affairs in Hindi for competitive exams

29 August 2025 Current Affairs in Hindi: 29 अगस्त 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 29 अगस्त 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (today current affairs 29 august 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

29 August 2025 today in current affairs in Hindi with questions and answers

Q1. सुज़ुकी मोटर कॉरपोरेशन भारत में कितने करोड़ निवेश की योजना बना रहा है?
a) 50,000 करोड़ रुपये
b) 60,000 करोड़ रुपये
c) 80,000 करोड़ रुपये
d) 70,000 करोड़ रुपये
Ans. d) 70,000 करोड़ रुपये

Q2. Nayara Energy का नया CEO हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
a) तेमुर अबसगुलिएव
b) राजीव गुप्ता
c) अरजुन चौधरी
d) सतीश रेड्डी
Ans. a) तेमुर अबसगुलिएव

Q3. सितंबर 2025 के IESH का संचालन हाल ही में किस संस्था ने किया?
a) SEBI
b) NABARD
c) NITI Aayog
d) RBI
Ans. d) RBI

Q4. 2025 राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण किस खिलाड़ी ने जीता?
a) मीराबाई चानू
b) पी.वी. सिंधु
c) साइना नेहवाल
d) विनेश फोगाट
Ans. a) मीराबाई चानू

Q5. FIDE World Cup 2025 भारत में कहाँ आयोजित होगा?
a) मुंबई
b) बेंगलुरु
c) जयपुर
d) गोवा
Ans. d) गोवा

Q6. रूस में काम करने वाले भारतीयों की संभावित संख्या कितनी बताई गई है?
a) 5 लाख
b) 10 लाख
c) 7 लाख
d) 8 लाख
Ans. b) 10 लाख

Q7. गृहुम हाउसिंग फ़ाइनेंस के नए MD & CEO कौन होंगे?
a) संजय मेहता
b) अरजुन चौधरी
c) राकेश गुप्ता
d) नितिन शर्मा
Ans. b) अरजुन चौधरी

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 11 July 2019 Questions and Answers

Q8. किस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में IPL से संन्यास लिया?
a) रोहित शर्मा
b) रविचंद्रन अश्विन
c) शिखर धवन
d) दिनेश कार्तिक
Ans. b) रविचंद्रन अश्विन

Q9. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 अगस्त
b) 28 अगस्त
c) 30 अगस्त
d) 29 अगस्त
Ans. d) 29 अगस्त

Q10. हाल ही में लिथुआनिया की नई प्रधानमंत्री कौन बनीं?
a) इंग्रिडा सिमोनाइटे
b) मारिया ग्राबाउस्काइटे
c) इंगा रुगिनिएने
d) ओल्गा डेमकोवा
Ans. c) इंगा रुगिनिएने

Note: यहाँ प्रकाशित 29 अगस्त 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *