Current Affairs Hindi – 7 जनवरी 2026 करेंट अफेयर्स स्कूल असेंबली (विद्यालय सभा)

7 January 2026 Current Affairs Hindi – 7 जनवरी 2026 आज के करंट अफेयर्स प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 7 जनवरी 2026 दैनिक करेंट अफेयर्स (School Assembly 7 January 2026) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Hindi Current Affairs 7 January 2026 General Awareness

राष्ट्रीय समाचार करेंट अफेयर्स

यूपी मतदाता सूची में बड़ी छंटनी: 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटे
उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद मसौदा सूची जारी की है. इसमें प्रदेश के कुल 15.44 करोड़ मतदाताओं में से करीब 2.89 करोड़ नाम हटा दिए गए हैं, जो कुल संख्या का लगभग 18.71% है. नाम कटने के मुख्य कारणों में मतदाताओं की मृत्यु, स्थायी पलायन और एक से अधिक स्थानों पर पंजीकरण शामिल है. अब मतदाता 6 फरवरी तक दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी: बिना सुनवाई के लंबी जेल की सजा अनुचित
शीर्ष अदालत ने एमटेक समूह के प्रवर्तक अरविंद धाम को जमानत देते हुए महत्वपूर्ण टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि मुकदमे का ट्रायल शुरू हुए बिना या उसमें उचित प्रगति के बगैर विचाराधीन कैदी को लंबे समय तक जेल में रखना सजा के समान है. अनुच्छेद-21 के तहत ‘जल्द सुनवाई का अधिकार’ अपराध की गंभीरता के आधार पर खत्म नहीं किया जा सकता.

चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल: 2.51 लाख रुपये के नए शिखर पर
दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. मंगलवार को चांदी के दाम 7,000 रुपये की बड़ी बढ़त के साथ 2.51 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. वहीं, सोने के दाम भी 1,100 रुपये बढ़कर 1,41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. वैश्विक बाजार में मजबूती और डॉलर की कमजोरी इस उछाल का मुख्य कारण है.

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: एक बार लाभ लेने पर सामान्य सीट का हक नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी आवेदक ने यूपीएससी या अन्य परीक्षाओं में एक बार आरक्षण का लाभ ले लिया है, तो वह सामान्य श्रेणी की सीटों पर नियुक्ति का हकदार नहीं होगा. भले ही उसके अंक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार से अधिक क्यों न हों, उसे आरक्षित श्रेणी में ही माना जाएगा. कोर्ट ने इस संबंध में कर्नाटक हाईकोर्ट के पुराने फैसले को रद्द कर दिया है.

चांदी के आभूषणों पर जल्द अनिवार्य होगी हॉलमार्किंग
केंद्र सरकार सोने की तर्ज पर अब चांदी के आभूषणों के लिए भी हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) कुछ चुनिंदा शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू कर सकता है. चांदी की बढ़ती कीमतों और शुद्धता की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है. हालांकि, सोने की तुलना में चांदी की हॉलमार्किंग अधिक चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है.

यूपी में सेमीकंडक्टर उद्योग को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य को सेमीकंडक्टर निर्माण का बड़ा केंद्र बनाने के लिए नई नीति के तहत अतिरिक्त रियायतें मंजूर की हैं. तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाली अल्ट्रा मेगा परियोजनाओं को केस-टु-केस आधार पर प्रोत्साहन दिया जाएगा. इसके तहत बिजली बिल में छूट, स्टाम्प ड्यूटी में राहत और कर्मचारियों के ईपीएफ प्रतिपूर्ति जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

एनजीटी का शहरी विकास मंत्रालय पर एक लाख का जुर्माना
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने एक मामले में सुनवाई के दौरान पेश न होने पर केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एनजीटी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सरकारी संस्थाओं पर पर्यावरणीय नियमों का पालन सुनिश्चित करने की संवैधानिक जिम्मेदारी है. समय पर जवाब न देना और लापरवाही बरतना न्याय प्रक्रिया में बाधा माना जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

नेपाल के बीरगंज में बढ़ा धार्मिक तनाव: कर्फ्यू और इंटरनेट बंद
नेपाल के तराई क्षेत्र में स्थित बीरगंज शहर में एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद धार्मिक तनाव गहरा गया है. मस्जिद में तोड़फोड़ और प्रदर्शनों के बाद स्थिति बेकाबू होती देख प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. तनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Read Also...  Current Affairs Hindi - 6 जनवरी 2026 करेंट अफेयर्स स्कूल असेंबली (विद्यालय सभा)

खेल करेंट अफेयर्स

खेलो इंडिया: किसान की बेटी ‘आखिरी’ ने फेंसिंग में जीता स्वर्ण पदक
कोटा में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हरियाणा की आखिरी शर्मा ने फेंसिंग (तलवारबाजी) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. परिवार की चौथी बेटी होने के कारण उनका नाम ‘आखिरी’ रखा गया था. अब उनकी इस सफलता पर माता-पिता और देश को गर्व है. वे वर्तमान में एशियाई खेलों के शिविर के लिए चुनी गई हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी: बिहार ने जीता प्लेट ग्रुप का खिताब
बिहार की क्रिकेट टीम ने एकतरफा मुकाबले में मणिपुर को 6 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही बिहार की टीम अगले सीजन के लिए एलीट ग्रुप में प्रमोट हो गई है. गेंदबाज शब्बीर खान ने 7 विकेट लेकर जीत में मुख्य भूमिका निभाई.

ऑस्कर 2026: भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’ अगले राउंड में पहुंची
नीरज घेवान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर की रेस में एक कदम और आगे बढ़ गई है. यह फिल्म ‘सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म’ श्रेणी में वोटिंग के अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट की गई 15 फिल्मों में शामिल हो गई है. ऑस्कर के 98 साल के इतिहास में यह उपलब्धि पाने वाली यह पांचवीं भारतीय फिल्म है.

अनुभवी खेल प्रशासक सुरेश कलमाड़ी का निधन
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाड़ी का 81 वर्ष की आयु में पुणे में निधन हो गया है. वे लंबे समय तक भारतीय खेलों के सबसे प्रभावशाली प्रशासक रहे. उन्होंने वायु सेना के पायलट के रूप में भी देश की सेवा की थी और 1965 व 1971 के युद्धों में हिस्सा लिया था.

फुटबॉल: इंडियन सुपर लीग (ISL) का नया सीजन 14 फरवरी से
फुटबॉल प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर है कि इंडियन सुपर लीग का अगला सीजन 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में देश की सभी प्रमुख 14 टीमें हिस्सा लेंगी. आयोजकों ने मैचों के कार्यक्रम और वेन्यू की घोषणा कर दी है, जिससे घरेलू फुटबॉल के रोमांच में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

एशियाई खेलों के लिए भारतीय फेंसिंग टीम का शिविर शुरू
स्वर्ण पदक विजेता आखिरी शर्मा सहित देश के शीर्ष तलवारबाजों ने औरंगाबाद में एशियाई खेलों के लिए आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना शुरू कर दिया है. इस शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों की तकनीक और मानसिक दृढ़ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए तैयार करना है.

शहर करेंट अफेयर्स

वाराणसी में उत्तर भारत का पहला ‘वेलिस’ रोबोटिक सेंटर शुरू
वाराणसी के ओरियाना अस्पताल में आधुनिक रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण तकनीक ‘वेलिस’ (VELYS) की शुरुआत की गई है. यह उत्तर भारत का पहला और पूर्वी उत्तर प्रदेश का एकमात्र ऐसा केंद्र है जहां रोबोट की मदद से सटीक और कम रक्तस्राव वाली सर्जरी की जा रही है. डॉ. अमित जायसवाल के नेतृत्व में यह सेंटर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है.

लखनऊ में सर्वाधिक 12 लाख वोटरों के नाम कटे
उत्तर प्रदेश की संशोधित मतदाता सूची में राजधानी लखनऊ से सबसे अधिक 12 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. इसके बाद प्रयागराज से 11.56 लाख और कानपुर नगर से 9.02 लाख नाम कटे हैं. चुनाव आयोग का दावा है कि ये नाम मृत्यु, स्थानांतरण और दोहरे पंजीकरण के कारण हटाए गए हैं ताकि सूची पारदर्शी बनी रहे.

औद्योगिक संपत्तियों के ‘दान’ पर अब सिर्फ 5000 रुपये स्टांप शुल्क
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब औद्योगिक और व्यावसायिक संपत्तियों को भी परिवार के सदस्यों के नाम करने (Gift Deed) पर स्टांप शुल्क में भारी राहत दी है. अब आवासीय संपत्तियों की तरह ही व्यावसायिक संपत्तियों के हस्तांतरण पर भी केवल 5000 रुपये का स्टांप शुल्क और 1% निबंधन शुल्क देना होगा. यह छूट तीन पीढ़ियों तक के रक्त संबंधियों के लिए मान्य होगी.

Read Also...  31 जुलाई 2024 - करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में

दिल्ली: यमुना किनारे अवैध सीवरेज की सफाई अब मुफ्त में होगी
यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नई योजना शुरू की है जिसके तहत घरों से सीवरेज की सफाई मुफ्त में की जाएगी. इसके लिए विशेष टैंकरों की व्यवस्था की गई है ताकि सीवर का कचरा सीधे यमुना में न गिरे. प्रशासन का लक्ष्य अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर नेटवर्क को मजबूत करना है.

किराया रजिस्ट्रेशन पर 90% तक शुल्क कटौती का फैसला
उत्तर प्रदेश सरकार ने रेंट एग्रीमेंट (किराया पंजीकरण) की प्रक्रिया को सस्ता और आसान बनाने के लिए स्टांप ड्यूटी और निबंधन शुल्क में 90% तक की कमी कर दी है. नई दरों के लागू होने से आम नागरिकों को कानूनी रूप से एग्रीमेंट कराने में आसानी होगी और विवादों की स्थिति में रेंट डीड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम करेगी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश: पुलिस तलाशी की वीडियोग्राफी अनिवार्य
एक महत्वपूर्ण निर्देश में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि पुलिस द्वारा की जाने वाली हर तलाशी और जब्ती की कार्यवाही की अनिवार्य रूप से ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए. कोर्ट ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 105 के तहत यह पारदर्शिता सुनिश्चित करना जरूरी है.

शिक्षा करेंट अफेयर्स

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुरू की निःशुल्क हेल्पलाइन
कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के तनाव को दूर करने के लिए सीबीएसई ने 6 जनवरी से अपनी वार्षिक परामर्श सेवा शुरू की है. छात्र और अभिभावक टोल-फ्री नंबर 1800-11-8002 पर कॉल कर 24 घंटे मनोवैज्ञानिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसमें देश-विदेश के 73 प्रशिक्षित विशेषज्ञ छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे.

बीएचयू में ‘स्वयं’ के 121 नए क्रेडिट-रेडी पाठ्यक्रम शुरू
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने ‘स्वयं’ पोर्टल के आगामी सत्र के लिए 121 नए ऑनलाइन पाठ्यक्रम लॉन्च किए हैं. यह पहली बार है जब बीएचयू अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों के साथ मिलकर ये कोर्स संचालित कर रहा है. इसमें विज्ञान, इंजीनियरिंग और कानून जैसे विषयों के 71 विशेष पाठ्यक्रम शामिल हैं.

मेडिकल प्रवेश नियमों में बीच सत्र में बदलाव गैरकानूनी: सुप्रीम कोर्ट
शीर्ष अदालत ने पंजाब सरकार को एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश के लिए बीच सत्र में नियमों को बदलने पर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि एक बार दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद मानदंडों में बदलाव करना कानूनन गलत है. दाखिला प्रक्रिया के सभी पहलुओं को शुरुआत में ही स्पष्ट रूप से परिभाषित किया जाना चाहिए.

प्रसार भारती में कॉपी राइटर और एडिटर के पदों पर भर्ती
प्रसार भारती ने डीडी न्यूज के लिए कॉपी राइटर और कॉपी एडिटर के पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें अनुभव के आधार पर 55,000 से 80,000 रुपये तक का वेतनमान निर्धारित है.

बीएचयू के ज्योतिष विभाग में खगोलीय वेधशाला का होगा निर्माण
बीएचयू का ज्योतिष विभाग अपनी स्थापना के 108वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इस अवसर पर विभाग की छत पर एक आधुनिक वेधशाला बनाने की योजना है. यहाँ प्राचीन भारतीय गणितीय सूत्रों के साथ आधुनिक टेलीस्कोप का उपयोग कर ग्रहों और नक्षत्रों की गणना की जाएगी. यह केंद्र छात्रों के लिए खगोलीय शोध का एक प्रमुख स्थल बनेगा.

कार्यक्रम/इवेंट करेंट अफेयर्स

सोमनाथ में 8-9 जनवरी को ‘स्वाभिमान पर्व’ का भव्य आयोजन
गुजरात के सोमनाथ मंदिर में सनातन संस्कृति के गौरव का स्मरण करने के लिए ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 72 घंटों का अखंड ॐ जाप और विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान होंगे. यह आयोजन भक्तों के संकल्प और आक्रांताओं पर धर्म की विजय का प्रतीक माना जा रहा है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 8 October 2020 Questions and Answers

पहली बार/उपलब्धि करेंट अफेयर्स

हरियाणा में देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन फर्राटा भरने को तैयार
भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. हरियाणा के जींद और सोनीपत के बीच देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली ट्रेन जल्द ही शुरू होगी. इसके लिए जींद में हाइड्रोजन प्लांट स्थापित किया गया है. यह ट्रेन पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी और एक साथ 2000 यात्री सफर कर सकेंगे.

खोज से संबंधित करेंट अफेयर्स

तापमान बढ़ने से तेजी से खिसक रहे चारधाम के ग्लेशियर
एक ताजा वैज्ञानिक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड के चारधाम क्षेत्र का तापमान वैश्विक औसत से ढाई गुना तेजी से बढ़ रहा है. इसके कारण गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के प्रमुख ग्लेशियर प्रति वर्ष 14 से 20 मीटर तक पीछे खिसक रहे हैं. वैज्ञानिकों ने इसे पर्यावरण के लिए गंभीर चेतावनी बताया है और पर्यटकों की संख्या सीमित करने का सुझाव दिया है.

7 जनवरी 2026, महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मसौदा सूची के अनुसार, विशेष पुनरीक्षण के बाद लगभग कितने करोड़ मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं?
क. 1.50 करोड़
ख. 2.10 करोड़
ग. 2.89 करोड़
घ. 3.45 करोड़
उत्तर: ग. 2.89 करोड़ – उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए चलाए गए अभियान के बाद 2.89 करोड़ नाम हटाए गए हैं. इनमें मुख्य रूप से मृत, स्थानांतरित और डुप्लीकेट मतदाता शामिल हैं. अब प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 12.55 करोड़ रह गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद धाम को जमानत देते हुए किस अनुच्छेद के तहत ‘जल्द सुनवाई के अधिकार’ को मौलिक अधिकार बताया है?
क. अनुच्छेद-14
ख. अनुच्छेद-19
ग. अनुच्छेद-21
घ. अनुच्छेद-32
उत्तर: ग. अनुच्छेद-21 – कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बिना ट्रायल के किसी व्यक्ति को अनिश्चितकाल तक जेल में रखना अनुच्छेद-21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) का उल्लंघन है. ‘जल्द सुनवाई का अधिकार’ एक संवैधानिक गारंटी है जिसे छीना नहीं जा सकता –

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों ने हाल ही में कौन सा नया ऐतिहासिक शिखर छुआ है?
क. 1.50 लाख रुपये प्रति किलो
ख. 2.10 लाख रुपये प्रति किलो
ग. 2.51 लाख रुपये प्रति किलो
घ. 3.00 लाख रुपये प्रति किलो
उत्तर: ग. 2.51 लाख रुपये प्रति किलो – वैश्विक मांग और कमजोर डॉलर के कारण चांदी की कीमतों में अभूतपूर्व उछाल आया है. यह पहली बार है जब चांदी ₹2.50 लाख के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर ₹2.51 लाख प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है.

आरक्षण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के अनुसार, कौन सा कथन सत्य है?
क. अधिक अंक आने पर आरक्षित वर्ग का छात्र सामान्य सीट ले सकता है.
ख. एक बार आरक्षण का लाभ लेने के बाद उम्मीदवार सामान्य श्रेणी की सीट का हकदार नहीं होगा.
ग. आरक्षण केवल प्रारंभिक परीक्षा तक सीमित रहेगा.
घ. सामान्य श्रेणी की सीटों पर आरक्षण लागू होगा.
उत्तर: ख. एक बार आरक्षण का लाभ लेने के बाद उम्मीदवार सामान्य श्रेणी की सीट का हकदार नहीं होगा – शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाया है कि यदि किसी उम्मीदवार ने आयु सीमा या शुल्क में छूट जैसे आरक्षण लाभों का उपयोग किया है, तो उसे आरक्षित श्रेणी में ही माना जाएगा, भले ही उसके अंक सामान्य श्रेणी के कट-ऑफ से अधिक हों.

केंद्र सरकार सोने की तर्ज पर अब किस धातु के आभूषणों के लिए ‘हॉलमार्किंग’ अनिवार्य करने की योजना बना रही है?
क. तांबा
ख. पीतल
ग. चांदी
घ. प्लेटिनम
उत्तर: ग. चांदी – चांदी की बढ़ती कीमतों और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए भारतीय मानक ब्यूरो अब चांदी के गहनों पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की तैयारी में है. इससे चांदी की शुद्धता सुनिश्चित हो सकेगी.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *