5-September-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘5 सितम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 5 September 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

5 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 5th September 2021 in Hindi


भारत की किस कंपनी ने प्रतिष्ठित “एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (ATD) 2021 बेस्ट अवार्ड” जीता है?

  • टाटा
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • पावरग्रिड
  • बीएसएनएल

उत्तर: पावरग्रिड – पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पॉवरग्रिड) ने हाल ही में विश्व के 71 संगठनों में 8वीं रैंक हासिल करते हुए प्रतिष्ठित “एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (ATD) 2021 बेस्ट अवार्ड” जीता है. पावरग्रिड एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जिसने यह अवार्ड जीता है. टॉप 20 में शामिल केवल दो भारतीय कंपनियों में से एक है.


भारत के किस राज्य में अब तक के पहले इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जिंग स्टेशन की आधारशिला रखी गई है?

  • केरल
  • गुजरात
  • मेघालय
  • पंजाब

उत्तर: मेघालय – पावरग्रिड ने हाल ही में मेघालय के शिलौंग के लापालांग स्थित अपने कार्यालय परिसर में अब तक के पहले इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जिंग स्टेशन की आधारशिला रखी है. पावरग्रिड एक स्कीम के तहत शिलौंग नगर में 11 ईवीसीएस ( 5 सार्वजनिक ईवीसीएस तथा 6 सरकारी प्रतिष्ठानों पर) विकसित करेगी.


प्रतिष्ठित डन एंड ब्रैडस्ट्रीट – कॉरपोरेट अवार्ड 2021 से किस इलेक्ट्रिक सर्विस कंपनी को सम्मानित किया गया है?

  • एनएचपीसी लिमिटेड
  • एसजेवीएन
  • एनटीपीसी लिमिटेड
  • टाटा

उत्तर: एसजेवीएन – बेस्ट ग्रोथ परफॉर्मेंस-पावर की श्रेणी में इलेक्ट्रिक सर्विस कंपनी एसजेवीएन (सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड) को प्रतिष्ठित डन एंड ब्रैडस्ट्रीट – कॉरपोरेट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है. एसजेवीएन ने वर्तमान में थर्मल पावर, पवन एवंसौर ऊर्जा उत्पादन और बिजली ट्रांसमिशन में भी अपना कदम रखा है.

Read Also...  15 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) - राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

आयुष राज्यमंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई ने किस मंत्रालय में “आयुष आपके द्वार” अभियान की शुरूआत की है?

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
  • सांस्कृतिक मंत्रालय
  • आयुष मंत्रालय

उत्तर: आयुष मंत्रालय – आयुष राज्यमंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई ने हाल ही में आयुष मंत्रालय में “आयुष आपके द्वार” अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान के शुरूआत से जुड़ी गतिविधियों में लगभग 21 राज्य ने भाग लिया और इस दौरान 2 लाख से अधिक पौधे वितरित किए गए. इस अभियान का उद्देश्य एक वर्ष में देशभर के 75 लाख घरों में औषधीय पौधे वितरित करना है.


निम्न में से किस अंतरिक्ष एजेंसी के मार्स रोवर ने पृथ्वी पर वापसी के लिए पहला चट्टान का नमूना एकत्र किया है?

  • इसरो
  • नासा
  • स्पेस एक्स
  • ब्लू ओरिजिन

उत्तर: नासा – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मार्स रोवर ने पृथ्वी पर वापसी के लिए पहला चट्टान का नमूना एकत्र किया है. इस चट्टान के नमूने को परसेवेरांस रोवर के चीफ इंजीनियर एडम स्टेल्ट्जनर ने परफेक्ट कोर सैंपल करार दिया था. यह मार्च रोवर फरवरी 2021 में मंगल के जेजेरो क्रेटर पर पहुंचा था.


भारत में कौन सी इंडस्ट्री द्वारा इंटरनेशनल क्लाइमेट समिट (ICS) 2020-21 की मेजबानी की जाएगी?

  • टाटा
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • कोल इंडिया
  • PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

उत्तर: PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री – भारत में PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा इंटरनेशनल क्लाइमेट समिट (ICS) 2020-21 की मेजबानी की जाएगी. जिसका उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा में भारत के संक्रमण के लिए एक संवाद का निर्माण करना है. इस बार हाइड्रोजन शक्ति पर ध्यान केंद्रित किये जायेगा.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 22 November 2023 Questions and Answers

भारत और किस देश ने “एयर-लॉन्च्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल” (ALUAV) के लिए एक परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

  • अमेरिका
  • रूस
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: अमेरिका – भारत के रक्षा मंत्रालय और अमेरिकी रक्षा विभाग ने हाल ही में “एयर-लॉन्च्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल” पर मिलकर काम करने के लिए एक परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए है. इस ALUAV को रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल के दायरे में लॉन्च किया जाएगा.


भारत की नौसेनाओं और किस देश के बीच हुए द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘सिम्बेक्स’ का 28वां संस्करण संपन्न हुआ है?

  • इटली
  • जापान
  • चीन
  • सिंगापुर

उत्तर: सिंगापुर – भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं की के बीच हुए द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘सिम्बेक्स’ का 28वां संस्करण संपन्न हुआ है. यह सिम्बेक्स वर्ष 1994 में शुरू हुआ है. यह किसी भी विदेशी नौसेना के साथ भारतीय नौसेना का सबसे लंबा चलने वाला निर्बाध द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास है.


Current Affairs in Hindi – 4 September 2021

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *