Gk Questions

आरबीआई असिस्टेंट 15 जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में

इस लेख में आरबीआई असिस्टेंट संबंधित 15 जीके प्रश्न उत्तर सहित प्रकशित किए है. इन सभी प्रश्नों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से लिया गया है. इन प्रश्नों की मदद से आप आरबीआई असिस्टेंट के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान अर्जित कर सकोगे.

Important 15 Gk Questions for RBI Assistant Exam in Hindi

प्रश्न 1. कौन-सी गैस भोपाल गैस दुर्घटना में रिसी थी?
उत्तर – मिथाइलआइसो सायनेट

प्रश्न 2. किसने ‘आमुक्तमालाद’ नामक काव्य की रचना की थी?
उत्तर – कृष्णदेवराय ने

प्रश्न 3. कौन लैटराइट मिट्टी के निर्माण में उत्तरदायी है?
उत्तर – अपक्षालन एवं केशिका क्रिया

प्रश्न 4. किस क्रांति ने समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का नारा का नारा दिया हैं?
उत्तर – फ्रांस की राज्य क्रांति

प्रश्न 5. कौन सा पुल भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से अलग करता है?
उत्तर – आदम का पुल

प्रश्न 6. किसने ‘मानव के लिए एक धर्म, एक जाति व एक ईश्वर’ यह वचन कहा है?
उत्तर – श्रीनारायण गुरु

प्रश्न 7. नदी के मार्ग से स्टीमर द्वारा डाक एक स्थान से दूसरे स्थान किस वर्ष में पहुँचायी गयी, स्टीमर द्वारा यह डाक सेवा एशिया में प्रथम थी?
उत्तर – 1828 में ( कलकत्ता से इलाहाबाद )

प्रश्न 8. 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर कौन-सी योजना बनाई गई थी?
उत्तर – छठी

प्रश्न 9. बृहस्पति ग्रह पर एक विशाल धब्बा है, किस अंतरिक्ष यान द्वारा इस धब्बे की खोज हुई?
उत्तर – पायनियर अंतरिक्ष यान द्वारा

प्रश्न 10. किस वर्ष में सीसा सड़क संगठन की स्थापना की गई?
उत्तर – 1960 मे

प्रश्न 11. किस भारतीय राज्य में सर्वप्रथम शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया गया?
उत्तर – आंध्र प्रदेश में

प्रश्न 12. कितनी बार एक वर्ष में कम से कम संसद की बैठक होना आवश्यक है?
उत्तर – दो बार

प्रश्न 13. किस वंश का उदय कार्कोट वंश के बाद हुआ?
उत्तर – उत्पल वंश

प्रश्न 14. ‘हिरण्यगर्भ’ नामक त्यौहार का आयोजन चोल युग में किसने किया?
उत्तर – लोकमहादेवी ने

प्रश्न 15. किस पेटी में दुनिया के सबसे अधिक भूकंप आते हैं?
उत्तर – परिप्रशान्त महासागरीय पेटी में

15+ बैंकिंग एवं मार्केटिंग जीके प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी हिंदी में

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *