indian-railway-samanyagyan-one-line-quiz
Samanya Gyan

इंडियन रेलवे पर आधारित जीके प्रश्न और उत्तर – 17 Gk Questions on Indian Railway in Hindi

17 Gk Questions on Indian Railway in Hindi: भारतीय रेल एशिया का पहले नंबर का और विश्व के दूसरे नंबर का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारत में पहली बार 16 अप्रैल 1853 को बाम्बे से थाने तक यात्री रेलगाड़ी चली थी जिसने कुल 21 मील की दूरी तय की थी। पहली बार चलने वाली इस रेलगाड़ी में 14 डिब्बे थे जिनमें लगभग 400 सवारियाँ थीं। हावड़ा स्टेशन में 15 अगस्त 1854 में पहली बार यात्री रेलगाड़ी चली जिसने हावड़ा से हुगली तक २४ कि.मी. की दूरी तय की थी। दक्षिण भारत में पहली बार 1 जुलाई 1856 को मद्रास रेलवेकंपनी के द्वारा रेलगाड़ी चलाई गई। भारतीय रेल के द्वारा प्रतिदिन लगभग 11000 रेलगाड़ियाँ, जिनमें से लगभग 7000 रेलगाड़ियाँ यात्री रेलगाड़ी होती हैं, चलाई जाती हैं। भारत में स्टीम इंजनों का निर्माण 1972 के बाद बंद हुआ.

भारतीय रेलवे पर आधारित जीके सवाल और जवाब

संख्याप्रश्नउत्तर
1पहला रेलवे पुलडैपूरी वायाडक्ट (मुंबई-ठाणे रूट पर)
2पहली रेलवे सुरंगपारसिक टनल
3ट्रेन में टॉयलेट सुविधा कब शुरू हुईफर्स्ट क्लास (1891), लोअर क्लास (1907)
4पहली अंडरग्राउंड रेलवेकलकत्ता मेट्रो
5पहला कंप्यूटरीकृत रेलवे रिज़र्वेशन सिस्टम शुरू हुआनई दिल्ली (1986)
6पहली इलैक्ट्रिक ट्रेन3 फरवरी 1925 को बॉम्बे वीटी और कुर्ला के बीच
7सबसे छोटे नाम वाला स्टेशनआईबी (उड़ीसा)
8सबसे बड़े नाम वाला स्टेशनश्री वेंकटानरसिम्हाराजूवरियापेटा (तमिलनाडु)
9व्यस्तम रेलवे स्टेशनलखनऊ
10सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनडिब्रूगढ़ और कन्याकुमारी स्टेशनों के बीच चलने वाली विवेक एक्सप्रेस
11सबसे छोटी दूरी वाला रूटनागपुर से अजनी (3 किलोमीटर)
12बिना स्टॉप सबसे लंबी दूरी वाली ट्रेनत्रिवेंद्रम राजधानी (528 किलोमीटर, 6.5 घंटे में)
13सबसे लंबा रेलवे पुलसोन नदी पर बना नेहरू सेतु (100,44 फीट)
14सबसे लंबा प्लेटफॉर्मगोरखपुर
15सबसे लंबी रेलवे सुरंगकोंकण रेल लाइन पर कारबुडे सुरंग (6.5 किलोमीटर)
16सबसे पुराना चालू इंजनफेयरी क्वीन (1855)
17सबसे तेज़ ट्रेनभोपाल शताब्दी (140 किलोमीटर प्रति घंटा)

Read Also:

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *