भारतीय रेलवे का रेल गीत – Indian Railway Song GK Hindi – Indian Railway National Song

Here you will find complete information about Indian National Song in Hindi with Complete Railway Song in Hindi


भारतीय रेलवे ने पूर्व रेल अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा रचित गीत (इंडियन रेलवेज, वी लव इंडियन रेलवेज) को भारतीय रेलवे के आधिकारिक गीत (रेल गीत) के रूप में स्वीकार किया है, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 5 अगस्त , 2016 को इसे राष्ट्र को समर्पित किया. इसके शुरूआती बोल है- भारत के रेल महान है, प्रगति की पहचान है , प्रसिद्दी संगीत निर्देशक श्रवण द्वारा संगीतबद्ध इस गीत को सुर दी है, उदित नारायण व् कविता कृष्णमूर्ति ने रेलवे के सभी कार्यक्रमों के प्रारंभ में 3 मिनट का यह गीत गाया जाएगा.

भारत रेल गीत के बोल-
भारत की रेल महान है।
प्रगति की पहचान है।
भारत की ये शान है।
देश की ये जान है।
इंडियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज।
आंधी आयें तूफां आयें
इसका तो चलना है काम
पर्वत जंगल दरिया घाटी
पार करें न ले विश्राम
बैठ के इसमें सफर करें
ये हर दिल का अरमान है
भारत की ये शान है
देश की ये जान है
इंडियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज।
तेज चले और सेफ चले
वक्त की पाबंदी से चले
रेल बढ़े तो देश बढ़े
रेल के फूल से देश खिले
भारत के अर्थ विकास में
रेल प्रथम सौपान है
भारत की ये शान है।
देश की ये जान है।
इंडियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज।

सरहद पर सेना बन जाए
और दुश्मन को सबक सिखाए
मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारा
सबको तीरथ करवाए
देश को ऐसे जोड़ा
एकता का ये निशान है
भारत की ये शान है
देश के ये जान है
इन्डियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज
इंजन डिब्बा पटरी सिग्नल
इनकी हिफाजत में मशगुल
रेल के मजदूरों की वफाई
करता सारा मुल्क काबुल
पटरी की सलामती में
किमेन लगाते जान है
भारत के ये शान है
देश के ये जान है
इंडियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज
भारत के रेल महान है
प्रगति की पहचान है
भारत की ये शान है
देश के ये जान है
इंडियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज
भारतीय रेल अपनी भारती रेल
इंडियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज

Read Also...  Commercial Banks: Functions, Works with exact Details in Hindi

रेल गीत को राष्ट्र को समर्पित करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा की हमारे देश में लोगो को प्रेरित करने के लिए प्रतिक अहम भूमिका निभाते है और यह रेल गीत भी रेलकर्मियों और रेल यात्रियों के लिए ऐसा ही साबित होगा.
ये लोगो को आगे बढाने एवं भारतीय रेल के विकास में योगदान देने की प्रेरणा देगा. उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया की स्वतंत्रता संग्राम में भी गीतों और नारों ने करोडो लोगो को करने के लिए एक इंजन के रूप में काम किया था.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *