ऑस्कर पुरस्कार (2018) – 90th Academy Awards – Oscar Awards Winners 2018 in Hindi

Here you will find a complete list of “90th Academy Awards Winners 2018” in Hindi

Oscar Awards Winners 2018 in Hindi – फिल्म जगत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित (90वें) ऑस्कर पुरस्कारों का वितरण लॉस एंजेलिस (अमरीका) में 4 मार्च, 2018 को किया गया.

एकेडमी ऑफ़ मोशन फिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) द्वारा 1929 से दिए जा रहे इन पुस्कारों को एकेडमी अवार्डस नामे से भी जाना जाता है, वर्ष 2017 में प्रदर्शित फिल्मों के लिए दिए गए इन पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ट फिल्म के पुरस्कार सहित सर्वाधिक 4 पुरस्कार गुइलेर्मो डेल टोरो (Guillermo Del Toro) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द शेप ऑफ़ वाटर‘ (The shape of Water) को मिले (इसे 13 श्रेणियों में पुरस्कार हेतु नामांकित किया गया था) इस फिल्म के उत्कृष्ट निर्देशन के लिए गुइलेर्मो डेल टोरो को सर्वश्रेष्ट निर्देशक का पुरस्कार मिला. फिल्म डार्केस्ट ऑवर में विस्टन चर्चिल की भूमिका के लिए गेरी ओल्डमैन को सर्वश्रेष्ट अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ.

90th Academy Awards Winners List in Hindi

एकेडमी के इन पुरस्कारों के तहत प्रमुख पुरस्कार निम्नलिखित को दिए गए-

  • सर्वश्रेष्ट फिल्म – द शेप ऑफ़ वाटर
  • सर्वश्रेष्ट निर्देशन – गुइलेरमो डेल टोरो (फिल्म-‘द शेप ऑफ वॉटर
  • सर्वश्रेष्ट अभिनेता – गैरी ओल्डमैन (फिल्म-डार्केस्ट ऑवर)।
  • सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री – फ्रांसेज मैकडोरमंड (Frances McDormand), फिल्म- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी ।
  • सर्वश्रेष्ट सहअभिनेता – सैम रॉकवेल (फिल्म-थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी)।
  • सर्वश्रेष्ट सहअभिनत्री – एलीसन जेनी (फिल्म-आई, टोनिया)।
  • सर्वश्रेष्ट द्र्श्यांकन – ब्लेड रनर 2049
  • सर्वश्रेष्ट ध्वनि मिश्रण – डनकिर्क
  • ध्वनि सम्पादन – डनकिर्क
  • प्रोडक्शन डिजाइन – द शेप ऑफ़ वाटर
  • मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग – दर्केस्ट ओवर
  • परिधान डिजाइनिंग – फेंटम थ्रेड
  • संगीत (ओरिजनल स्कोर) – द शेप ऑफ़ वाटर
  • ओरिजनल गीत – रिमेंबर मी (कोको)
  • पटकथा – कॉल मी बाई योअर नेम
  • मूल पटकथा – गेट आउट (जॉर्डन पीले)
  • सम्पादन – डनकिर्क
  • सिनेमेटोग्राफी – ब्लेड रनर 2049
  • विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ट फिल्म – ए फैंटास्टिक वुमेन (चिली), स्पेनिश भाषा में
  • वृत्तचित्र फीचर – इकारुस (Icarus)
  • लघु विषय वृत्तचित्र – हेवेन इज ए ट्रेफ़िक जेम ऑन द 405
  • एनिमेटेड फीचर फिल्म – कोको
  • एनिमेटेड लघु फिल्म – डियर बास्केट बाल
  • लाइव एक्शन लघु फिल्म – द साइलेंट चाइल्ड
Read Also...  भारतीय रेलवे का रेल गीत - Indian Railway Song GK Hindi - Indian Railway National Song

इन पुरस्कारों के लिए विदेशी भाषा की फिल्मों की श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘न्यूटन‘ थी. राजकुमार राव द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार हेतु भारत की अआधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चयन, फेडरेशन ऑफ़ इंडियन द्वारा किया गया था. यह फिल्म पुरस्कार के लिए अल्पसूचीबद्ध 9 फिल्मों में स्थान नहीं बना सकी.

सर्वाधिक 4 ऑस्कर पुरस्कार जितने वाली फिल्म द शेप ऑफ़ वाटर (The Shape of Water) को 13 विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार हेतु नामांकित किया गया था. इससे पूर्व सर्वाधिक 14-14 श्रेणियों में नामांकन का रिकॉर्ड फिल्म ‘टाइटैनिक‘ (Titanic), ‘ऑल अबाउट ईव‘ All About Eve) व् ला ला लैंड (La La Land) के नाम हैं . ‘टाइटैनिक’ को वर्ष 1998 के पुरस्कारों में, ‘ऑल अबाउट ईव‘ को 1951 के पुरस्कारों में तथा ला ला लैंड को वर्ष 2017 के पुरस्कारों में 14-14 श्रेणियों में नामांकन का श्रेय प्राप्त हुआ था.

द शेप ऑफ़ वाटर के 13 नामांकनों के पश्चात फिल्म डनकिर्क को 8 तथा थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसोरी को 7 श्रेणियो में नामांकित किया गया था, को इस वर्ष क्रमश: 3 व् 2 ऑस्कर मिले, दो-दो पुरस्कार ब्लेड रनर 2049, कोको व् दार्केस्ट ओवर को प्राप्त हुए.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *