What is PM Innovative Learning Programme (DHRUV) in Hindi? – प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम (ध्रुव) क्या है?

प्रिय मित्रों, यहाँ हमने प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम (ध्रुव) (Pradhan Mantri Innovative Learning Programme (DHRUV)) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम (ध्रुव) से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम (ध्रुव) क्या है, प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम (ध्रुव) का उद्देश्य और प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम (ध्रुव) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आदि. तो चलिए जानते प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम (ध्रुव) क्या है हिंदी में?

Here you will find complete information about “Pradhan Mantri Innovative Learning Programme (DHRUV)” in Hindi

प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम (ध्रुव) क्या है इसके उद्देश्य और इसके बारे में संछिप्त में जानकारी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम – ध्रुव का आयोजन किया है. जिसमे पुरे भारत से साइंस और आर्ट स्ट्रीम के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को चुना गया है. प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम – ध्रुव का आयोजन 10 अक्टूबर को बेंगलुरु में और 23 अक्टूबर को आईआईटी दिल्ली में हुआ. प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम – ध्रुव में इसरो चेयरमैन के सिवान, विजयराघवन और अंतरिक्ष विंग के पहले भारतीय कमांडर राकेश शर्मा मोजूद थे. इस प्रोग्राम को ध्रुव तारा भी कहा जाता है.

प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम – ध्रुव का उद्देश्य: Pradhan Mantri Innovative Learning Programme – (DHRUV) an Objective

  • छात्रों को अपनी पूरी क्षमता का एहसास कराने और समाज में योगदान करने के लिए प्रेरित करना है.
  • प्रतिभाशाली छात्रों को उनके कौशल और टैलेंट के लिए प्रोत्साहित करना है.

प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम – ध्रुव के बारे में संछिप्त में जानकारी: Pradhan Mantri Innovative Learning Programme – (DHRUV) Full Details

  • प्रोग्राम ध्रुव में साइंस और आर्ट स्ट्रीम के 60 छात्र को चुना गया है. ये सभी छात्र 9वी से 12वी क्लास के है.
  • प्रोग्राम ध्रुव में चुने गए 60 छात्र में साइंस स्ट्रीम से 30 और आर्ट्स स्ट्रीम से 30 है.
  • प्रोग्राम ध्रुव में विज्ञान के छात्रों के 10-10 की संख्या में 3 ग्रुप बनाये गए.
  • प्रोग्राम ध्रुव में आर्ट के छात्रों के 10-10 की संख्या में 3 ग्रुप बनाये गए.
  • चुने गए सभी छात्र मेल्टडाउन, ग्लोबल वार्मिंग, जल संरक्षण, ग्लेशियल और कृषि समस्याओं जैसी चुनौतियों पर रिसर्च करेंगे.
  • प्रोग्राम ध्रुव से प्रसिद्ध विशेषज्ञों के द्वारा छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
  • इन सभी छात्रों को 15 दिन तक विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में रखा गया.
Read Also...  Election Commission of India - works, history, eligibility for election vote in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *