Q: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. दिए गए कथनों को सही मानें, भले ही उनमें सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो.
Asked in: एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2022 (चरण-I) (1-12-2022) का हल प्रश्न-पत्र (द्वितीय पाली)
सभी निष्कर्ष पढ़िए और फिर निर्धारित कीजिए कि कौनसे निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं ?
कथन:
सभी J, B हैं.
कुछ D, B हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ D, J नहीं हैं.
II. कुछ B. J नहीं हैं.
(A) I तथा II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(B) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
(C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
Gk Section Changed status to publish जनवरी 1, 2025