rajasthan-board-class-12th-result-2025-declared

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित- यहां चेक करें RBSE 12th Result

RBSE 12th Result 2025 Issued– राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने RBSE 12वीं का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर ऑनलाइन जारी कर दिया है. इस बार RBSE 12वीं का रिजल्ट Arts, Science और Commerce तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है.

RBSE 12वीं का रिजल्ट OUT Direct Link Available at rajeduboard.rajasthan.gov.in

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर द्वारा 22 मई 2025 को शाम 5 बजे राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस – का परिणाम एक साथ घोषित कर दिया है.

Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer 12th Result Declared X tweet

RBSE 12वीं का रिजल्ट 2025 स्ट्रीम वाइज पासिंग स्कोर

  • आर्ट्स का पास प्रतिशत 97.70%
  • कॉमर्स 99.07% और
  • साइंस 94.43% रहा.

RBSE 12वीं का रिजल्ट 2025 में तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है.

  • आर्ट्स टॉपर्स: अनुप्रिया राठौड़, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका और उर्मिला ने 99.60% अंक हासिल किए.
  • कॉमर्स में कंगना ने 99.20% से टॉप किया.
  • साइंस टॉपर प्रीति ने 99.80% अंक लाकर सभी को पीछे छोड़ा.

RBSE 2025 12वीं का रिजल्ट में राजस्थान का राजसमंद जिला साइंस स्ट्रीम में 99.58% के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला रहा. इसके अलावा राजस्थान का डीडवाना, नागौर, सीकर जैसे जिले भी अच्छे परिणाम लेकर आए.

Read Also...  UP Board Books for Class 4 (All Subjects): Download PDF links here

RBSE 2025 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत निम्न जिलों से रहा:

  • राजसमंद: 99.05% छात्र पास हुए
  • बाड़मेर: 98.73%
  • डीग: 98.70%

राजस्थान बोर्ड 12th परीक्षा 2025 में पंजीकृत और उपस्थित छात्र:
इस बार परीक्षा में कुल 8,93,616 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थीं.

  • साइंस स्ट्रीम में 2,73,984,
  • कॉमर्स में 28,250 और
  • आर्ट्स में 5,87,475 छात्र उपस्थित हुए.

RBSE 12th Result 2025 में बालक और बालिकाओं का प्रदर्शन:

कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.27% जबकि लड़कों का 98.97% रहा.
साइंस में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.02% जबकि लड़कों का 98.07% रहा.
आर्ट्स में कुल पास प्रतिशत 97.78% रहा, जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा.

RBSE 12th Result 2025 ऑनलाइन कैसे चेक करें:
छात्र अपने RBSE Result for class 12th ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे बिंदु को फॉलो करैं.

  1. पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर राजस्थान सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब अपनी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स) चुनें.
  4. अपना RBSE 12th Result 2025 रोल नंबर डालकर सबमिट करें.
  5. अपना RBSE 12th Result 2025 देखें और डाउनलोड करें.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *