साहित्य अकादमी पुरस्कार-2021 के विजेताओ की सूची हिंदी में

साहित्य अकादमी पुरस्कार-2021 के विजेताओ की सूची हिंदी में – Complete List of Sahitya Akademi Award Winners in Hindi

हमने यहाँ पर हाल ही में घोषित किये गए साहित्य अकादमी पुरस्कार-2021 के विजेताओ की सूची प्रकाशित की है. इस वर्ष साहित्य अकादमी ने 20 भाषाओं में इस पुरस्कार की घोषणा की है. हर वर्ष इस पुरस्कार के लिए हर भाषा में तीन-तीन लोगों की जूरी गठित की गई थी और पुरस्कार के लिए किताबों का चयन या तो आम सहमति से अथवा बहुमत से किया गया है. हाल ही में अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कम्बार की अध्यक्षता में इस पुरस्कार की घोषणा की गयी है.

यह पुरस्कार 1 जनवरी वर्ष 2015 से 31 दिसंबर 2019 के दौरान पहली बार प्रकाशित पुस्तकों को दिया गया है. इस पुरस्कार के विजेता को उत्कीर्ण ताम्रफलक, शॉल और एक लाख रुपए की राशि दी जाती है जबकि युवा पुरस्कार, बाल साहित्य पुरस्कार विजेताओं को ताम्रफलक और 50,000 रुपए की राशि दी जाती है. इस पुरस्कार को भारत का एक साहित्यिक सम्मान माना जाता है. इस पुरस्कार को पहली बार वर्ष 1955 में दिया गया था उस समय पुरस्कार राशि केवल पांच हजार रुपए थी लेकिन समय के साथ-साथ पुरस्कार विजेता को दी जाने वाली राशि बढ़ा दी गयी.

विजेता का नामभाषा का नामशैली
अनुराधा सरमा पुजारीअसमियाउपन्यास
ब्रत्य बासुबंगालीनाटक
मवदई गहाईबोडोकविता
राज राहीडोगरीलघु कथाएँ
नमिता गोखलेअंग्रेजीउपन्यास
दया प्रकाश सिन्हाहिंदीनाटक
डीएस नागभूषणकन्नड़जीवनी
वली मो. असीर कश्तवारीकश्मीरीआलोचना
संजीव वीरेंकरकोंकणीशायरी
जॉर्ज ओनाक्कूरमलयालमआत्मकथा
किरण गौरवमराठीलघु कथाएँ
छबीलाल उपाध्यायनेपाली
महाकाव्य कविता
हृषिकेश मल्लिकउड़ियाकविता
खालिद हुसैनपंजाबीलघु कथाएँ
मिथेश निर्मोहीराजस्थानीकविता
विन्देश्वरीप्रसाद मिश्रा ‘विनय’संस्कृतकविता
निरंजन हंसदासंतालीलघु कथाएँ
अर्जुन चावलासिंधीकविता
अम्बाईतमिललघु कथाएँ
गोराती वेंकन्नातेलुगुकविता
Read Also...  Committees of Delhi Municipal Corporation in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *