September 1st Week Current Affairs (1st to 6th September 2020) in Hindi

September 1st Week (1st to 6th September) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

GS Team: September-2020 1st Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 1st to 6th September in Hindi with the help of you will know what happened in September 2020 First week with questions and answers in Hindi.

September 2020 1st Week Hindi Current Affairs for Every Competitive Exam


प्रश्न 1. भारत की पहली कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. एस पद्मावती “गॉड मदर ऑफ कार्डियोलॉजिस्ट” का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  1. 84 वर्ष
  2. 96 वर्ष
  3. 103 वर्ष
  4. 112 वर्ष
सही उत्तर देखे
उत्तर: 103 वर्ष - भारत की पहली कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. एस पद्मावती "गॉड मदर ऑफ कार्डियोलॉजिस्ट" का हाल ही में 103 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें भारत में पहली कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना का श्रेय दिया जाता है. पिछले 11 दिनों से उनका नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में कोविड-19 का इलाज चल रहा था. उन्होंने ही वर्ष 1981 में नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना की थी.

प्रश्न 2. निम्न में से किस देश की महिला टेनिस स्टार किम क्लिस्टर्स ने संन्यास से वापसी करने की घोषणा की है?

  1. ऑस्ट्रेलिया
  2. अफ्रीका
  3. बेल्जियम
  4. चीन
सही उत्तर देखे
उत्तर: बेल्जियम - बेल्जियम की महिला टेनिस स्टार किम क्लिस्टर्स ने संन्यास से वापसी करने की घोषणा की है. वे यूएस ओपन में वापसी करने वाली है. किम क्लिस्टर्स ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट वर्ष 1999 में खेली थी तब उन्हें सेरेना विलियम्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. किम क्लिस्टर्स वर्ष 2012 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही हैं.

प्रश्न 3. संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कितने नए क्षेत्रों की घोषणा की है?

  1. 3 नए क्षेत्रों
  2. 5 नए क्षेत्रों
  3. 7 नए क्षेत्रों
  4. 10 नए क्षेत्रों
सही उत्तर देखे
उत्तर: 7 नए क्षेत्रों - भारत के संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के 7 नए क्षेत्रों की घोषणा की है. ये 7 नए क्षेत्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और गुजरात में बनाए गए हैं जिनके नाम रायगंज, त्रिची, राजकोट, झांसी, जबलपुर, मेरठ और हम्पी है.

प्रश्न 4. 2 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. विश्व डाक दिवस
  2. विश्व आम दिवस
  3. विश्व नारियल दिवस
  4. विश्व विज्ञानं दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: विश्व नारियल दिवस - 2 सितम्बर को विश्वभर में विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day) मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य नारियल की महत्ता को रेखांकित करना है. भारत को लगभग 470 करोड़ रुपए की आमदनी नारियल से बनी वस्तुओं के निर्यात से होती है. नारियल दिवस के अवसर पर नारियल से बनी विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनियाँ लगाई जाती हैं.

प्रश्न 5. सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश _______ हाल ही में रिटायर हो गए है?

  1. जस्टिस संजय मिश्रा
  2. जस्टिस संदीप मिश्रा
  3. जस्टिस सुदीप मिश्रा
  4. जस्टिस अरुण मिश्रा
सही उत्तर देखे
उत्तर: जस्टिस अरुण मिश्रा - सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश जस्टिस अरुण मिश्रा हाल ही में रिटायर हो गए है. उनकी विदाई में समारोह आयोजित किया गया. यह विदाई समारोह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया था. उनके विदाई समारोह में चीफ जस्टिस और अन्य जजों के अलावा अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और एनी वकील शामिल रहे.

प्रश्न 6. भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से कितने अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित एक और स्टार गैलेक्सी (आकाशगंगा) की खोज की है?

  1. 3.3 अरब प्रकाश वर्ष
  2. 6.3 अरब प्रकाश वर्ष
  3. 9.3 अरब प्रकाश वर्ष
  4. 12.3 अरब प्रकाश वर्ष
सही उत्तर देखे
उत्तर: 9.3 अरब प्रकाश वर्ष - भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से 9.3 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित एक और स्टार गैलेक्सी (आकाशगंगा) की खोज की है. भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड में सबसे दूर स्थित तारों की आकाशगंगाओं में से एक खोजने पर नासा ने बधाई दी है. नासा के मुताबिक यह खोज मानवता की समझ को बेहतर बनाने में मदद करेगी.

प्रश्न 7. भारत की अडानी ग्रीन कंपनी को क्षमता के मामले में विश्व की ऊर्जा कंपनी की रैंकिंग में कौन सा स्थान मिला है?

  1. पहला
  2. दूसरा
  3. तीसरा
  4. चौथा
सही उत्तर देखे
उत्तर: पहला - भारत की अडानी ग्रीन क्षमता के मामले में विश्व की नंबर वन सौर ऊर्जा कंपनी बन गयी है. वैश्विक सौर कंपनियों की नवीनतम रैंकिंग में अडानी ग्रीन क्षमता के मामले में विश्व में पहले स्थान पर रही है. मेरकॉम की स्टडी के अनुसार, अडानी ग्रीन का सौर ऊर्जा पोर्टफोलियो अब 12.32 गीगावॉट तक पहुंच चुका है.

प्रश्न 8. 5 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. अंतर्राष्ट्रीय सहियोग दिवस
  2. अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस
  3. अंतर्राष्ट्रीय समझोता दिवस
  4. अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस - 5 सितम्बर को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस (International Charity Day) मनाया जाता है. यह दिवस देशों में मानव पीड़ा को कम करने में दान की भूमिका को पहचाननें के साथ-साथ धर्मार्थ संगठनों और मदर टेरेसा जैसे व्यक्तित्वों के प्रयासों को पहचानने के उद्देश्य से मनाया जाता है. साथ ही आज के दिन शिक्षक दिवस (भारत) मनाया जाता है.

प्रश्न 9. भारत के बाद किस देश ने हाल ही में चीन से 2 पनडुब्बियों को खरीदे जाने की योजना को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है?

  1. ईरान
  2. थाईलैंड
  3. इराक
  4. जापान
सही उत्तर देखे
उत्तर: थाईलैंड - भारत के द्वारा हाल ही में पबजी (PUBG) समेत चीन (China) के 118 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हाल ही में थाईलैंड ने चीन से 2 पनडुब्बियों को खरीदे जाने की योजना को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. थाईलैंड ने चीन के साथ जून 2015 में पनडुब्बियों की खरीद को लेकर सौदेबाजी शुरू की थी.

प्रश्न 10. जम्मू और कश्मीर सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश की जैव विविधता के दस्तावेज के लिए एक कितने सदस्यीय जैव विविधता परिषद का गठन किया है?

  1. 5 सदस्यीय
  2. 10 सदस्यीय
  3. 15 सदस्यीय
  4. 20 सदस्यीय
सही उत्तर देखे
उत्तर: 10 सदस्यीय - जम्मू और कश्मीर सरकार ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश की जैव विविधता के दस्तावेज के लिए एक 10 सदस्यीय जैव विविधता परिषद का गठन किया है. जिसमे 5 पदेन सदस्य और 5 गैर-आधिकारिक सदस्य होंगे. साथ ही जम्मू और कश्मीर वन अनुसंधान संस्थान निदेशक इस जैव विविधता परिषद के सदस्य सचिव के तौर पर कार्य करेंगे.
Read Also...  22-October-2021 Current Affairs in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *