Weekly Current Affairs (11th to 17 Apr 2021) in Hindi

Weekly (11th to 17 April 2021) Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

Weekly hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in montly week with questions and answers in Hindi.

Weekly Current Affairs (11th to 17 April 2021) in Hindi for Every Competitive Exam


हाल ही में किसने पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित अनुसंधान पोर्टल लॉन्च किया है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • सुप्रीम कोर्ट
  • दिल्ली हाईकोर्ट
सही उत्तर
उत्तर: सुप्रीम कोर्ट - सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित अनुसंधान पोर्टल "SUPACE" लॉन्च किया है. इस SUPACE का मतलब "सुप्रीम कोर्ट पोर्टल फॉर असिस्टेंट इन कोर्टस एफिशिएंसी" है.

विश्व बैंक ने हाल ही में किस राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 3.2 करोड़ डॉलर की परियोजना को मंजूरी दे दी है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • मिजोरम
सही उत्तर
उत्तर: मिजोरम - विश्व बैंक ने हाल ही में मिजोरम राज्य में गरीबों और कमजोर लोगों और दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 3.2 करोड़ डॉलर की परियोजना को मंजूरी दे दी है.

15 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व कला दिवस
  • विश्व डाक दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व महिला सुरक्षा दिवस
सही उत्तर
उत्तर: विश्व कला दिवस - 15 अप्रैल को विश्वभर में विश्व कला दिवस (World Art Day) मनाया जाता है. यह दिवस ललित कलाओं का एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव है जिसे अंतर्राष्ट्रीय संस्था ऑफ आर्ट द्वारा विश्वभर में रचनात्मक गतिविधि के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने लिये मनाया जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रायसीना संवाद के कौन से संस्करण की शुरुआत करने की घोषणा की है?

  • दुसरे संस्करण
  • तीसरे संस्करण
  • चौथे संस्करण
  • छठे संस्करण
सही उत्तर
उत्तर: छठे संस्करण - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रायसीना संवाद के छठे संस्करण की शुरुआत करने की घोषणा की है वे इस रायसीना वार्ता के छठे संस्करण का उद्घाटन ऑनलाइन करेंगे जो की ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. इस संवाद में कुल 50 सत्र होंगे. इसमें 50 देशों और बहुपक्षीय संगठनों के 150 स्पीकर हिस्सा लेंगे.

1980 बैच के किस आईआरएस अधिकारी को चुनाव आयुक्त का अगला चीफ इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया है?

  • संजी वर्मा
  • सुशील चंद्रा
  • संदीप मेहता
  • संजय माथुर
सही उत्तर
उत्तर: सुशील चंद्रा - 1980 बैच के आईआरएस अधिकारी चंद्रा को चुनाव आयुक्त का अगला चीफ इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया है. हाल ही में सरकार ने निर्वाचन आयोग के सबसे बड़े पद के लिए उनके नाम को मंजूरी दी है. सुशील चंद्रा ने आईआईटी रूड़की से बीटेक और देहरादून से LLB किया है.

5 वर्ष की कियारा कौर का 105 मिनट में कितनी किताबें पढ़ने की वजह से लंदन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दर्ज किया है?

  • 12 किताबें
  • 24 किताबें
  • 36 किताबें
  • 48 किताबें
सही उत्तर
उत्तर: 36 किताबें - इंडियन अमेरिकन गर्ल अबू धाबी में अपने परिवार के साथ रहने वाली 5 वर्ष की कियारा कौर का 105 मिनट में 36 किताबें पढ़ने की वजह से लंदन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दर्ज किया गया है. कियारा को किताबें पढ़ने का इतना शौक है.

केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच किस कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगा दी है?

  • ज्य्कोव-V
  • एस्ट्राजोनिका
  • सारस-V
  • रेमडेसिविर
सही उत्तर
उत्तर: रेमडेसिविर - केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन और इसके ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगा दी है. सरकार ने कहा है की आने वाले समय में रेमडेसिविर की मांग में और वृद्धि होने की संभावना है.

12 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • विज्ञान शुरुआत का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • महिला सुरक्षा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
सही उत्तर
उत्तर: मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस - 12 अप्रैल को विश्वभर में मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Human Space Flight) मनाया जाता है. इस दिवस से सम्बंधित एक प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 7 अप्रैल, 2011 को पारित किया गया था. इस दिन वर्ष 1961 को वोस्टॉक नामक अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष के लिए पहली उड़ान भरी थी.

भारत के किस राज्य में हाल ही में पहली फ़्लोटिंग स्टोरेज एंड रिगैसिफिकेशन यूनिट मिली है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • बिहार
सही उत्तर
उत्तर: महाराष्ट्र - महाराष्ट्र राज्य के एच-एनर्जी के जयगढ़ टर्मिनल रत्नागिरी जिले में हाल ही में पहली फ़्लोटिंग स्टोरेज एंड रिगैसिफिकेशन यूनिट मिली है. यह यह पहला पूरे साल संचालित रहने वाला तरलीकृत प्राकृतिक गैस का टर्मिनल होगा.

इनमे से किसने हाल ही में श्रीनगर में वॉटर स्पोर्टस अकादमी में नौकायन के लिए खेलो इंडिया स्टेट सेंटर फॉर एक्सिलेंस इंडिया का उद्घाटन किया है?

  • नरेंद्र सिंह
  • राजनाथ सिंह
  • अमित शाह
  • किरेन रिजिजू
सही उत्तर
उत्तर: किरेन रिजिजू - केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में श्रीनगर में जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में डल झील के नेहरू पार्क में नौकायन के लिए खेलो इंडिया स्टेट सेंटर फॉर एक्सिलेंस इंडिया का उद्घाटन किया है.
Read Also...  Today Current Affairs – 15 जून 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *