गोविन्द चन्द्र (गहड़वाल वंश) के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य
- Gk Section
- Posted on
गोविन्द चन्द्र गहड़वाल वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली राजा था. उसने आधुनिक पश्चिमी विहार से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक का समस्त भाग अपने अधीन करने कन्नौज के प्राचीन गौरव को पुन:स्थापित किया. उसके विशाल राज्य की राजधानी कन्नौज थी.
Important facts about of Govindachandra in Hindi
- गोविन्द चन्द्र ने पालों से मगध को जीता था मालवा पर अधिकार किया.
- इन्होने इस वंश का यश चरमोत्कर्ष तक पहुँचाया कश्मीर , गुजरात एवं चोल वंश के शासकों से गोविन्द चन्द्र के मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध थे.
- गहड़वाल वंश के इस प्रत्वी शासक ने 1114 से 1154 ई. तक शासन किया.
- गोविन्द चन्द्र का मंत्री लक्ष्मीधर शास्त्रों का प्रकांड पंडित था.
- जिसने कृत्यकल्पतरु नामक ग्रंथ लिखा था, जिसमें तत्कालीन राजनीती, समाज और संस्कृति की चर्चा है.
- गोविन्द चन्द्र के एक रानी कुमारदेवी ने सारनाथ में धर्मचक्र-जिन विहार बनवाई.
- सबसे अधिक लक्ष्मी जी के मुद्रण वाले सोने के सिक्के 12वी शताब्दी में गहड़वाल शासक गोविन्द चन्द्र गहड़वाल के समय जारी किए गए थे.
- पृथ्वीराजरासो से ज्ञात होता है की गोविन्द चन्द्र ने आमिर खुसरो को लाहौर से खदेड़ दिया था.
- एक विददान के रूप में भी गोविन्द्र चन्द्र बड़ा प्रसिद्द था. उसे उसके लेखो में विविध विद्याविचार वाचस्पति कहा गया है.
- गोविन्द चन्द्र की रानी कुमार देवी के सारनाथ में गोविन्द्र चन्द्र को बनारस की तुर्कों से रक्षा के लिए हरी का अवतार कहा गया है.