10 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 10 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
10 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
10 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 10 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘10 January 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 10 जनवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: भारतीय राजधानी दिल्ली में किस स्थान पर बहुप्रतीक्षित उत्तराखंडी उत्तरायणी महोत्सव-2025 का आयोजन किया गया है?
क) रोहिणी
ख) कश्मीरी गेट
ग) आनंद विहार
घ) द्वारका
Answer: द्वारका
Q: हाल ही में किस देश में हैजा के नये मामले सामने आने के बाद 1,91,153 लोगों के लिये हैजा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है?
क) कनाडा
ख) युगांडा
ग) ब्रिटेन
घ) जाम्बिया
Answer: जाम्बिया
Q: वित्त मंत्रालय ने हाल ही में तुहिन कांता पांडे को किस पद पर नियुक्त किया है?
क) वित मंत्री
ख) शिक्षा मंत्री
ग) राजस्व विभाग के सचिव
घ) DIPAM के सचिव
Answer: राजस्व विभाग के सचिव
Q: वित्त मंत्रालय ने 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अरुणिश चावला को किस पद पर नियुक्त किया है?
क) वित मंत्री
ख) शिक्षा मंत्री
ग) राजस्व विभाग के सचिव
घ) DIPAM के सचिव
Answer: DIPAM के सचिव
Q: शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन और शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार ने “गुणोत्सव 2025” के पहले चरण की शुरुआत की है?
क) केरल सरकार
ख) गुजरात सरकार
ग) महाराष्ट्र सरकार
घ) असम सरकार
Answer: असम सरकार
Q: भारत और किस देश ने भारतीय नौसेना के लिए सोनार बॉय (Sonobuoys) का सह-उत्पादन के लिए साझेदारी की है?
क) जापान
ख) अमेरिका
ग) ऑस्ट्रेलिया
घ) अफ्रीका
Answer: अमेरिका
Q: आरबीआई ने माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड और किस कंपनी पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है?
क) बजाज
ख) एक्सिस बैंक
ग) बैंक ऑफ़ बदोया
घ) DMI फाइनेंस
Answer: DMI फाइनेंस
Q: एक समग्र 3-इन-1 खाता समाधान पेश करने के उद्देश्य से बजाज ब्रोकिंग ने किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
क) केनरा बैंक
ख) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ग) यस बैंक
घ) तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक
Answer: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक
Q: योजना आयोग के स्थान पर बनाई गए नीति आयोग के हाल ही में कितने वर्ष पूरे हो गए है?
क) 5 वर्ष
ख) 7 वर्ष
ग) 10 वर्ष
घ) 15 वर्ष
Answer: 10 वर्ष
Q: किस क्रिकेट टीम के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आधिकारिक तौर पर संन्यास ले लिया है?
क) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
ख) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ग) साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
घ) इंडिया क्रिकेट टीम
Answer: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम