11 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 11 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
11 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
11 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 11 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘11 January 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 11 जनवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: निम्न में से किस पोलिटिकल पार्टी ने सनातन सेवा समिति के गठन के बाद पदाधिकारियों की घोषणा की है?
क) भाजपा
ख) आप
ग) कांग्रेस
घ) समाजवादी पार्टी
Answer: आप
Q: राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में एनसीसी भवन, सफदरजंग में ‘आइडिया एंड इनोवेशन प्रतियोगिता’ का उद्घाटन किया है?
क) लेफ्टिनेंट जनरल संजय सिंह
ख) लेफ्टिनेंट जनरल सुदीप सिंह
ग) लेफ्टिनेंट जनरल विजय सिंह
घ) लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह
Answer: लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह
Q: किस अकादमी ने राष्ट्रीय राजधानी में विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रवासी हिन्दी साहित्यकार सम्मेलन आयोजित किया है?
क) प्रवाशी अकादमी
ख) विकास अकादमी
ग) विज्ञान अकादमी
घ) साहित्य अकादमी
Answer: साहित्य अकादमी
Q: विश्व का सबसे बड़ा साहित्यिक आयोजन माना जाने वाला ‘जयपुर साहित्य महोत्सव,’ का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया है?
क) 8वां संस्करण
ख) 18वां संस्करण
ग) 28वां संस्करण
घ) 38वां संस्करण
Answer: 18वां संस्करण
Q: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत कौन से स्थान पर पहुच गया है?
क) 5वें स्थान
ख) 25वें स्थान
ग) 55वें स्थान
घ) 85वें स्थान
Answer: 85वें स्थान
Q: उत्तरप्रदेश सरकार ने किस कंपनी के साथ ओपन नेटवर्क फॉर एग्रीकल्चर (UPONA) शुरू करने के लिए समझोता किया है?
क) फेसबुक
ख) गूगल
ग) माइक्रोसॉफ्ट
घ) ट्विटर
Answer: गूगल
Q: किस फ़ूड डिलीवरी एप्प/कंपनी ने हाल ही में 15 मिनट डिलीवरी वाला SNACC ऐप लांच किया है?
क) ज़ेप्तो
ख) ब्लंकइट
ग) स्विग्गी
घ) इनमे से कोई नहीं
Answer: स्विग्गी
Q: हाल ही में किस कंपनी ने केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन, फ्लोरिडा से अपने न्यू ग्लेन रॉकेट का प्रक्षेपण किया है?
क) स्पेस एक्स
ख) नासा
ग) इसरो
घ) ब्लू ओरिजिन
Answer: ब्लू ओरिजिन