KBC-16 एपिसोड-107 में पूछे गए प्रश्न और उत्तर- KBC 2024 Season-16 Episode-107 Gk Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
Kaun Banega Crorepati (KBC) Session-16 Episode-107 Gk Questions and Answers in Hindi
KBC Season-16 Episode-107 Gk Quiz- यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति सीजन-16 Episode-107 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है, KBC-16 एपिसोड-107 के ये सभी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है.
Q: व्यवसाय से संबंधित ‘आरओआई’ में, यदि ‘आरओ’ का अर्थ ‘रिटर्न ऑन’ है, तो ‘आई’ का अर्थ क्या है?
(a) इम्प्रैशन
(b) इंसेंटिव
(c) आईडियेशन
(d) इन्वेस्टमेंट
Answer: (d) इन्वेस्टमेंट
Q: चाँद पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग ने परड्यू यूनिवर्सिटी से कौन सी डिग्री प्राप्त की थी?
(a) एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
(b) मैकेनिकल इंजीनियरिंग
(c) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
(d) सिविल इंजीनियरिंग
Answer: (a) एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
Q: इनमें से कौन सा शब्द आमतौर पर उन विशाल चट्टानी पट्टियों के लिए प्रयोग किया जाता है, जिनमें पृथ्वी विभाजित है?
(a) टेक्टोनिक
(b) हार्मोनिक
(c) साइक्लोनिक
(d) क्रोनिक
Answer: (a) टेक्टोनिक
Q: ‘पोमेल हॉर्स’ और ‘रिंग्स’ किस खेल में उपयोग किए जाने वाले प्रमुख उपकरण हैं?
(a) पोलो
(b) जिम्नास्टिक्स
(c) बिलियर्ड्स
(d) रोइंग
Answer: (b) जिम्नास्टिक्स
Q: सितंबर 2024 में कौन सा तूफान अमेरिकी महाद्वीप के पूर्वी तट पर आया और यह 2005 में कैटरीना के बाद सबसे घातक अमेरिकी तूफान था?
(a) इयान
(b) मेगन
(c) पैट्रीशिया
(d) हेलीन
Answer: (a) इयान
Q: केरल में कोवलम, वर्कला और चेराई किस तरह के पर्यटन स्थल हैं?
(a) पर्वतीय स्थल
(b) समुद्र तट
(c) किले
(d) राष्ट्रीय उद्यान
Answer: (b) समुद्र तट
Q: किस राजवंश ने ‘कान्यकुब्ज’ को राजधानी बनाने से पहले ‘स्थानवेश्वर’ से शासन किया था?
(a) मौर्य
(b) कण्व
(c) वर्धन
(d) पल्लव
Answer: (b) कण्व
Q: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पहले महानिदेशक कौन थे?
(a) डॉ एम एस स्वामीनाथन
(b) डॉ एन एस रंधावा
(c) प्रोफेसर हरि कृष्ण जैन
(d) डॉ बी पी पाल
Answer: (a) डॉ एम एस स्वामीनाथन
Q: नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ा एक नारा बनाने के लिए, इन शब्दों को सही क्रम में लगाएँ
(a) तुम मुझे
(b) आज़ादी दूँगा
(c) खून दो
(d) मैं तुम्हें
Answer: (C), (D), (B), (A)
Q: इनमें से किस एक शब्द का अर्थ अन्य तीन के विपरीत है?
(a) शुरुआत
(b) आरंभ
(c) अंत
(d) आरम्भ
Answer: (c) अंत
Q: मसाला डिब्बे में इनमें से कौन सी सामग्री मिर्च का पाउडर रूप है?
(a) चित्र विकल्प A
(b) चित्र विकल्प B
(c) चित्र विकल्प C
(d) चित्र विकल्प D
Answer: (आपको चित्र विकल्पों को देखकर सही उत्तर का चयन करना होगा।)
Q: ईसप की कहानियों के अनुसार, कौन सा पक्षी चतुराई से एक घड़े को पत्थरों से भरकर पानी पी लेता है?
(a) कौआ
(b) मैना
(c) गोरैया
(d) कोयल
Answer: (a) कौआ