12 July 2022 Current Affairs in Hindi – 12 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (12 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 12 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 12 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.
Top Hindi current affairs questions of 12 July 2022 in Hindi
12 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 12 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.
For daily gk and questions answers for SSC, UPSC, Bank Exams: Click here
Set wise gk questions and answers in Hindi: Click here
निम्न में से किसने अकासा एयर को “एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट” दिया है?
निति आयोग
योजना आयोग
शिक्षा आयोग
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय
Show Answer
Ans. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय - नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने हाल ही में अकासा एयर को "एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट" दिया है. यह एक एक स्टार्ट-अप कैरियर है, जिसे जाने-माने शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने प्रमोट किया है.
हाल ही में किसे G-20 के लिए भारत का नया शेरपा चुना गया है?
राजनाथ सिंह
हरदीप सिंह पूरी
संदीप माथुर
अमिताभ कांत
Show Answer
Ans. अमिताभ कांत - सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत को हाल ही में G-20 के लिए भारत का नया शेरपा चुना है. वे पीयूष गोयल की जगह लेंगे,उन्हें सितंबर 2021 में G-20 शेरपा के रूप में नियुक्त किया गया था.
इनमे से किसने हाल ही में भारत की पहली स्वायत्त नेविगेशन सुविधा “तिहान” का उद्घाटन किया है?
नरेंद्र सिंह
संजीत माथुर
अजय सिंह
जितेंद्र सिंह
Show Answer
Ans. जितेंद्र सिंह - केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, जितेंद्र सिंह ने हाल ही में भारत की पहली स्वायत्त नेविगेशन सुविधा "तिहान" का IIT हैदराबाद के परिसर में उद्घाटन किया है. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 130 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ यह नेविगेशन सुविधा विकसित की है.
सर्बिया नोवाक जोकोविच ने हाल ही में कौन सा विंबलडन पुरुष खिताब और 21 वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है?
दूसरा
तीसरा
पांचवा
सातवाँ
Show Answer
Ans. सातवाँ - सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने हाल ही में सातवाँ विंबलडन पुरुष खिताब और 21 वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. वही कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना ने ट्यूनीशिया की तीसरी वरीयता प्राप्त ओन्स जबूर को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर विंबलडन में महिला एकल खिताब जीतने के साथ शानदार वापसी की है.
निम्न में से किस संस्था ने स्पेन के अल्वारो लारियो को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
विश्व बैंक
विश्व विज्ञानं संघ
यूनेस्को
इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट
Show Answer
Ans. इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट - इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट ने हाल ही में स्पेन के अल्वारो लारियो को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. लारियो 1 अक्टूबर 2022 को पदभार ग्रहण करेंगे और चार साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.
इनमे से किस राज्य के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को जीवनभर के लिए वाईएसआरसीपी के अध्यक्ष चुने गए है?
केरल
महाराष्ट्र
बिहार
आंध्र प्रदेश
Show Answer
Ans. आंध्र प्रदेश - आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को जीवनभर के लिए युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस (वाईएसआरसी) के अध्यक्ष चुने गया है. मार्च 2011 में कांग्रेस से अलग होने के बाद जगन मोहन रेड्डी ने वाईएसआरसीपी की स्थापना की थी.
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस और किस बैंक ने हाल ही में कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
केनरा बैंक
यस बैंक
बैंक ऑफ़ इंडिया
सिटी यूनियन बैंक
Show Answer
Ans. सिटी यूनियन बैंक - सिटी यूनियन बैंक और श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ने हाल ही में कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए है. श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ने पूरे भारत में अपने 727 कार्यालयों के नेटवर्क के माध्यम से श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के बीमा उत्पादों की पेशकश करने के लिए एक कॉर्पोरेट सेटअप में एक समझौता किया है.
विश्व शांति फोरम 2022 का आयोजन हाल ही में किस देश में किया गया है?
जापान
अमेरिका
अफ्रीका
चीन
Show Answer
Ans. चीन - चीन के सिंघुआ विश्वविद्यालय द्वारा विश्व शांति मंच 2022 का दसवां संस्करण बीजिंग में आयोजित किया गया है. चीन में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत पैनल इस चर्चा में शामिल हुए, इस अवसर पर, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ब्रिक्स देश एक साथ मिलकर दुनिया के लिए बहुत योगदान दे सकते हैं.
भारत और विदेश से सम्बंधित “1 जुलाई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘1 July 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक […]
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘3 अक्टूबर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 3 October 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक […]
21 June 2022 Current Affairs in Hindi – 21 जून 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (21 June 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 21 जून 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 21 June 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, […]