20 July 2022 Current Affairs in Hindi – 20 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (20 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 20 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 20 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.
Top Hindi current affairs questions of 20 July 2022 in Hindi
20 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 20 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.
For daily gk and questions answers for SSC, UPSC, Bank Exams: Click here
Set wise gk questions and answers in Hindi: Click here
निम्न में से किसके द्वारा उपभोक्ता अधिकारों के लिए “जागृति” शुभंकर लॉन्च किया गया?
जनजातीय मंत्रालय
निति आयोग
शिक्षा आयोग
उपभोक्ता मामलों के विभाग
Show Answer
Ans. उपभोक्ता मामलों के विभाग - उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा हाल ही में उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से "जागृति" शुभंकर लॉन्च किया गया. इस शुभंकर को एक सशक्त उपभोक्ता के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.
निम्न में से किस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में कोलकाता में हुगली नदी में चौथा P17A स्टील्थ फ्रिगेट “दूनागिरी” लांच किया है?
हरदीप सिंह
निर्मला सीतारमण
अजय सिंह
राजनाथ सिंह
Show Answer
Ans. राजनाथ सिंह - केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कोलकाता में हुगली नदी में चौथा P17A स्टील्थ फ्रिगेट "दूनागिरी" लांच किया है. प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है.
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हाल ही में आईओए ने कितने सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की है?
22 सदस्यीय
122 सदस्यीय
222 सदस्यीय
322 सदस्यीय
Show Answer
Ans. 322 सदस्यीय - यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के लिए हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 322 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की है. देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए 215 एथलीटों और 107 अधिकारियों और सहायक कर्मचारियों होंगे.
वनकार्ड हाल ही में 100 मिलियन डॉलर के निवेश के बाद भारत का कौन सा यूनिकॉर्न बन गया है?
52वां
72वां
86वां
104वां
Show Answer
Ans. 104वां - एक मोबाइल-फर्स्ट क्रेडिट कार्ड कंपनी वनकार्ड हाल ही में 100 मिलियन डॉलर के निवेश के बाद भारत का 104वां यूनिकॉर्न बन गया है. भारत ने 2022 में अब तक 20 से अधिक वित्तीय यूनिकॉर्न बनाए हैं.
निम्नं में से किस आईआईटी संस्थान में जनगणना डेटा वर्कस्टेशन का उद्घाटन किया है?
आईआईटी पुणे
आईआईटी कानपूर
आईआईटी मुंबई
आईआईटी दिल्ली
Show Answer
Ans. आईआईटी दिल्ली - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग की अर्थशास्त्र प्रयोगशाला में जनगणना डेटा वर्कस्टेशन का उद्घाटन किया गया है. जनगणना डेटा वर्कस्टेशन आधिकारिक तौर पर भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त डॉ विवेक जोशी द्वारा उद्घाटन किया गया है.
भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने हाल ही में किस देश में आयोजित 41वें विला डी बेनास्क इंटरनेशनल शतरंज ओपन जीता है?
ऑस्ट्रेलिया
अफ्रीका
जापान
स्पेन
Show Answer
Ans. स्पेन - भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने हाल ही में स्पेन में आयोजित 41वें विला डी बेनास्क इंटरनेशनल शतरंज ओपन जीता है. उन्होंने यहां टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर आर्मेनिया के रॉबर्ट होवननिस्यान और हमवतन रौनक साधवानी को हराया है.
निम्न में से किस राज्य के पूर्व अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता निर्मल सिंह कहलों का निधन हो गया है?
केरल
गुजरात
महाराष्ट्र
पंजाब
Show Answer
Ans. पंजाब - पंजाब के पूर्व अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता निर्मल सिंह कहलों का हाल ही में निधन हो गया है. वह 1997 से 2002 तक ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री और 2007 से 2012 तक विधान सभा के अध्यक्ष रहे है.
हाल ही में किस संस्थान ने पहली बार मेड-इन-इंडिया सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम “एसएसआई-मंत्र” स्थापित किया है?
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी पुणे
आईआईटी गुजरात
राजीव गांधी कैंसर संस्थान
Show Answer
Ans. राजीव गांधी कैंसर संस्थान - राजीव गांधी कैंसर संस्थान नई दिल्ली ने हाल ही में पहली बार मेड-इन-इंडिया सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम "एसएसआई-मंत्र" स्थापित किया है. जिसे नए जमाने के भारतीय मेड-टेक स्टार्ट-अप एसएस इनोवेशन द्वारा तैयार किया गया है.
भारत और विदेश से सम्बंधित ’10 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’10 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक […]
भारत और विदेश से सम्बंधित “9 नवम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘9 November 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक […]
भारत और विदेश से सम्बंधित ’24 फरवरी 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 24 February 2022 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक […]