21 जुलाई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 21 July 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

21 July 2022 Current Affairs in Hindi – 21 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (21 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 21 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 21 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 21 July 2022 in Hindi

21 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 21 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

सुरक्षा और विकास के लिए हाल ही में किस देश के जेद्दा शहर में जेद्दा शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • सऊदी अरब
Show Answer
Ans. सऊदी अरब - सुरक्षा और विकास के लिए हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा शहर में जेद्दा शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस शिखर सम्मेलन में खाड़ी सहयोग परिषद और अमेरिका के नेताओं ने हिस्सा लिया.

निम्न में से किसे हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है?

  • अजय सिंह
  • संजय माथुर
  • विजय सिंह यादव
  • आशीष कुमार चौहान
Show Answer
Ans. आशीष कुमार चौहान - आशीष कुमार चौहान को हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह NSE के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनेंगे. वे वर्तमान में बीएसई के एमडी और सीईओ हैं.

INS सिंधुध्वज को हाल ही में कितने वर्षो की सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया है?

  • 12 वर्षों
  • 25 वर्षों
  • 35 वर्षों
  • 42 वर्षों
Show Answer
Ans. 35 वर्षों - INS सिंधुध्वज को हाल ही में 35 वर्षों की सेवा के बाद भारतीय नौसेना से सेवामुक्त कर दिया गया है. सिंधुध्वज का अर्थ है “समुद्र में ध्वजवाहक” यह जहाज स्वदेशीकरण का ध्वजवाहक था.

निम्न में से किस टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में भारत के पहले 5G निजी नेटवर्क का सफल परीक्षण किया है?

  • जियो
  • हच
  • वोडाफोन
  • भारती एयरटेल
Show Answer
Ans. भारती एयरटेल - भारती एयरटेल टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु में बॉश ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स संयंत्र में भारत के पहले 5G निजी नेटवर्क का सफल परीक्षण किया है. निजी नेटवर्क के लिए एयरवेव्स के आवंटन को लेकर दूरसंचार और आईटी फर्मों के बीच संघर्ष के बीच 5G स्पेक्ट्रम नीलामी से पहले परीक्षण होता है.

हाल ही में किसके द्वारा NE में पहला माउंटेन वारफेयर ट्रेनिंग स्कूल स्थापित किया गया है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • शिक्षा आयोग
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
Show Answer
Ans. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस - भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के द्वारा हाल ही में NE में पहला माउंटेन वारफेयर ट्रेनिंग स्कूल स्थापित किया गया है. यह सुविधा अपनी तरह के पहले संस्थान, पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान (एम एंड एसआई) की स्थापना के लगभग 50 साल बाद बनाई गई थी.

निम्न में से किस आयोग के पूर्व विशेषज्ञ सदस्य मनोज कुमार ने भारत सरकार के वैधानिक निकाय के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • शिक्षा आयोग
  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग
Show Answer
Ans. खादी और ग्रामोद्योग आयोग - खादी और ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व विशेषज्ञ सदस्य मनोज कुमार ने भारत सरकार के वैधानिक निकाय के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. KVIC के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला है.

निम्न में से कितने बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई महान लेटन हेविट को “टेनिस हॉल ऑफ फेम” में शामिल किया गया है?

Read Also...  15 से 22 जनवरी 2022 तीसरा साप्ताहिक :- Current Affairs in Hindi

  • 2 बार
  • 3 बार
  • 5 बार
  • 8 बार
Show Answer
Ans. 2 बार - 2 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई महान लेटन हेविट को "टेनिस हॉल ऑफ फेम" में शामिल किया गया है. रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच की पसंद के विश्व नंबर 1 बनने से पहले, हेविट 80 सप्ताह तक शीर्ष स्थान पर रहे है.

हाल ही में किस राज्य में भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत की शुरुआत की गयी है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
Show Answer
Ans. राजस्थान - 18वें अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उदय उमेश ललित द्वारा राजस्थान में भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत की शुरुआत की गयी है. भारत के बढ़ते मुकदमेबाजी बैकलॉग ने हाल ही में ध्यान आकर्षित किया है.

निम्न में से किस क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन और क्रिकेटर्स लेंडल सिमंस ने हाल ही में संन्यास की घोषणा की है?

  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम
  • श्री लंका क्रिकेट टीम
  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
  • वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
Show Answer
Ans. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम - वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन और क्रिकेटर्स लेंडल सिमंस ने हाल ही में संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2019 में एक टी20ई में खेला था। हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *