20 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 20 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi

20 March 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

20 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 20 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘20 march 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 20 मार्च 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स कितने महीने बाद धरती पर वापस आई हैं?
A. 7 महीने
B. 6 महीने
C. 8 महीने
D. 9 महीने
Answer – 9 महीने
अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 18 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर धरती पर उतर आए. दरअसल 5 जून 2024 को नासा के मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उन्होंने उड़ान भरी थी. लेकिन अंतरिक्ष यान में खराबी हो गई और 10 दिन का ये मिशन पूरे 9 महीने का हो गया.

Q: बजाज ऑटो ने अपना नया MD और CEO किसे चुना है?
A. राजीव बजाज
B. पंकज बजाज
C. राजेश मित्तल
D. रोहित बजाज
Answer – राजीव बजाज
बजाज ऑटो ने हाल ही में राजीव बजाज को एक बार फिर कंपनी का प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त करने का ऐलान कर दिया है. जहां उनका नया पांच वर्षीय कार्यकाल 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा.

Q: तेलंगाना सरकार ने 2025-26 के लिए कितने लाख करोड़ का बजट पेश किया है?
A. 4 लाख करोड़ रूपये
B. 3.04 लाख करोड़ रूपये
C. 4.05 लाख करोड़ रूपये
D. 6.2 लाख करोड़ रूपये
तेलंगाना सरकार ने अपना वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया है. जहां यह प्रदेश सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत किया है. यह बजट 3.04 लाख करोड़ रूपये का है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 18 November 2020 Questions and Answers

Q: फ्री स्पीच इंडेक्स में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
A. 34वां स्थान
B. 37वां स्थान
C. 25वां स्थान
D. 24वां स्थान
Answer – 24वां स्थान
अमेरिका स्थित थिंक टैंक द फ्यूचर ऑफ फ्री स्पीच द्वारा “हू इन द वर्ल्ड सपोर्ट्स फ्री स्पीच?” शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है. जहां इसमें भारत को 33 देशों की सूची ने 24वां स्थान मिला है. भारत का फ्री स्पीच इंडेक्स (Free Speech Index) में स्कोर 62.6 रहा है.

Q: VISION 2020 इंडिया का सद्भावना राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
A. सचिन तेंदुलकर
B. महेंद्र सिंह धोनी
C. कृष्णमाचारी श्रीकांत
D. सुनील गावस्कर
Answer – कृष्णमाचारी श्रीकांत
VISION 2020 इंडिया के सद्भावना राजदूत के रूप में बड़ी जिम्मेदारी पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और प्रसिद्ध बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत को मिली है. बता दें कि यह घोषणा चेन्नई के शंकर नेत्रालय में की गई.

Q: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कौन से संस्करण के रामनाथ गोयनका उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किए हैं?
A. 15वें
B. 17वें
C. 19वें
D. 21वें
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में 19वें रामनाथ गोयनका उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किए

Q: नौसैन्य अभ्यास वरुण 2025 के तहत भारत किस देश के साथ अभ्यास कर रहा है?
A. अमेरिका
B. रूस
C. फ्रांस
D. जापान
Answer – फ्रांस
स्थायी समुद्री साझेदारी के प्रमाण के रूप में भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास किया जा रहा है. द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास वरुण का आयोजन 19 से 22 मार्च तक होगा. वहीं यह भी बता दें यह 23वां संस्करण है.

Read Also...  10 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

Q: अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक दिवस की शुरुआत कब हुई?
A. 19 मार्च 1995
B. 19 मार्च 2014
C. 19 मार्च 2010
D. 19 मार्च 2001
Answer – 19 मार्च 2010
अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक दिवस की शुरुआत 19 मार्च 2010 को हुई. इस दिवस का उद्देश्य ग्राहकों को सम्मानित करने के साथ ही उनके प्रति आभार प्रकट करने का है. दरअसल हर व्यापार और व्यवसाई के लिए ग्राहक नींव होते हैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *