23 July 2022 Current Affairs in Hindi – 23 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (23 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 23 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 23 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.
Top Hindi current affairs questions of 23 July 2022 in Hindi
23 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 23 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.
For daily gk and questions answers for SSC, UPSC, Bank Exams: Click here
Set wise gk questions and answers in Hindi: Click here
निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में “व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं” शुरु की है?
बैंक ऑफ़ इंडिया
केनरा बैंक
यस बैंक
भारतीय स्टेट बैंक
Show Answer
Ans. भारतीय स्टेट बैंक - भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में "व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं" शुरु की है. यह सेवा एसबीआई ग्राहकों को व्हाट्सएप पर कुछ बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करेगी. SBI कॉर्पोरेट ग्राहकों और एग्रीगेटर्स के लिए API बैंकिंग भी शुरू करेगा.
नीति आयोग के द्वारा हाल ही में इंडिया इनोवेशन इंडेक्स का कौन सा संस्करण जारी किया गया है?
पहला संस्करण
दूसरा संस्करण
तीसरा संस्करण
चौथा संस्करण
Show Answer
Ans. तीसरा संस्करण - नीति आयोग के द्वारा हाल ही में इंडिया इनोवेशन इंडेक्स का कौन सा संस्करण जारी किया गया है. जो की पिछले वर्ष जारी नीति आयोग की रैंकिंग के आधार पर इनोवेशन इकोसिस्टम में राज्यों के प्रदर्शन का आकलन करता है.
द्रौपदी मुर्मू हाल ही में भारत की कौन सी वीं राष्ट्रपति बनी है?
12वीं
14वीं
15वीं
22वीं
Show Answer
Ans. 15वीं - द्रौपदी मुर्मू हाल ही में भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनी है. वे भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं। चुनाव में उन्हें 64% वोट मिले और उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराया है.
निम्न में से किस राज्य के राज्यपाल ला गणेशन को पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है?
गुजरात
कर्नाटक
केरल
मणिपुर
Show Answer
Ans. मणिपुर - मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अध्यक्ष ममता बनर्जी, विभिन्न राज्य मंत्रियों और कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में उन्हें पद की शपथ दिलाई गई है.
हाल ही में किस सेवानिवृत्त सेना अधिकारी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया है?
संजीव सिंह
अजय सिंह
तारक सिंह
राज शुक्ला
Show Answer
Ans. राज शुक्ला - सेवानिवृत्त सेना अधिकारी राज शुक्ला को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया है. वर्ष 2021 में परम विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल शुक्ला का भारतीय सेना में चार दशकों से अधिक का करियर है.
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारत का पासपोर्ट कौन से स्थान पर रहा है?
42वें स्थान
56वें स्थान
87वें स्थान
94वें स्थान
Show Answer
Ans. 87वें स्थान - हाल ही में वर्ष 2022 के लिए जारी विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची "हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022" भारत का पासपोर्ट 87वें स्थान पर रहा है. तीन एशियाई देशों जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया ने सूची में शीर्ष तीन स्थान हासिल किए हैं.
सरकार के प्रमुख स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जारी स्मार्ट सिटी फंड के उपयोग में कौन सा पहले स्थान पर रहा है?
दिल्ली
राजस्थान
केरल
तमिलनाडु
Show Answer
Ans. तमिलनाडु - केंद्र सरकार के प्रमुख स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जारी स्मार्ट सिटी फंड के उपयोग में तमिलनाडु पहले स्थान पर रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश 3142 करोड़ रुपये के केंद्रीय शेयर रिलीज में से 2699 करोड़ रुपये के उपयोग के साथ दूसरे स्थान पर है.
रतनइंडिया पावर ने हाल ही में किसे अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है?
संजय सिंह
हरदीप सिंह माथुर
विजय सिंह
बृजेश गुप्ता
Show Answer
Ans. बृजेश गुप्ता - रतनइंडिया पावर ने हाल ही में बृजेश गुप्ता को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. उन्हें भारत और विदेशों में अक्षय, इस्पात, खनन और कमोडिटी क्षेत्र में काम करने का अनुभव है.
सामयिकी प्रश्न और उत्तर – 12 September 2017 Hindi Current Affairs Questions and Answers – Hindi Current Affairs of 12 Sep 2017, Hindi GK of Sep 12 2017 निचे दिए गए हिंदी करंट अफेयर्स (सामयिकी) प्रश्न और उत्तर 12 September 2017 (Hindi Current GK) पर आधारित है जोकि की सभी सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षा […]
16th August 2018 – Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi wist Complete Information 16 August 2018 Current Affairs | 16th अगस्त 2018 सामयिकी प्रश्न उत्तर – यहाँ हमने 16th अगस्त 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ […]
27th December 2021 – Daily Current Affairs Questions and Answers in English GS Team published here 27 December 2021 Current Affairs Quiz. These will be helpful for the upcoming SSC, Bank, Railway, Clerk, PO exams. These current affairs make daily analysis and related India, World, Technology, and all govt news. Which of the following space […]