24 July 2022 Current Affairs in Hindi – 24 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (24 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 24 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 24 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.
Top Hindi current affairs questions of 24 July 2022 in Hindi
24 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 24 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.
For daily gk and questions answers for SSC, UPSC, Bank Exams: Click here
Set wise gk questions and answers in Hindi: Click here
निम्न में से किस देश में एक दशक के बाद हाल ही में पोलियो का पहला मामला दर्ज किया गया है?
जापान
चीन
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
Show Answer
Ans. अमेरिका - अमेरिका के लगभग एक दशक के बाद हाल ही में न्यू यॉर्क में पोलियो का पहला मामला दर्ज किया गया है. एक युवा वयस्क को पोलियो हो गया है और उसे लकवा हो गया है। उन्होंने जून 2022 के आसपास लक्षण विकसित किए, उन्होंने देश के बाहर यात्रा नहीं की थी.
भारत और किस देश ने भारत में ऐतिहासिक रेंज में चीतों को फिर से लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
चीन
इंडोनेशिया
अमेरिका
नामीबिया
Show Answer
Ans. नामीबिया - भारत और नामीबिया ने भारत में ऐतिहासिक रेंज में चीतों को फिर से लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. 8 चीतों (4 नर और 4 मादा) के अगस्त 2022 में भारत पहुंचने की संभावना है। उन्हें मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में लाया जाएगा.
हाल ही में जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021 में कर्नाटक, मणिपुर और कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा है?
दिल्ली
पुणे
चेन्नई
चंडीगढ़
Show Answer
Ans. चंडीगढ़ - हाल ही में जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021 में कर्नाटक, मणिपुर और चंडीगढ़ पहले स्थान पर रहा है. यह इंडेक्स 2021 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके नवाचार प्रदर्शन पर रैंक करता है.
निम्न में से किस देश में 13वीं पीटर्सबर्ग जलवायु वार्ता शुरू हुई है?
जापान
चीन
इंग्लैंड
जर्मनी
Show Answer
Ans. जर्मनी - जर्मनी के बर्लिन में 13वीं पीटर्सबर्ग जलवायु वार्ता शुरू हुई है. इस दो दिवसीय अनौपचारिक मंत्रिस्तरीय बैठक की अध्यक्षता जर्मनी और मिस्र कर रहे हैं, जो इस वर्ष की वार्षिक जलवायु बैठक (COP-27) के मेजबान हैं.
भारत का कौनसा पोर्ट भारत का पहला 100 प्रतिशत लैंडलॉर्ड मॉडल वाला बंदरगाह बन गया है?
कांडला बंदरगाह
कोलकाता- हल्दिया बंदरगाह
विशाखापट्टनम बंदरगाह
जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह
Show Answer
Ans. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह - भारत का जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह भारत का पहला 100 प्रतिशत लैंडलॉर्ड मॉडल वाला बंदरगाह बन गया है. परिणामस्वरूप क्षमता और उत्पादकता में बढ़ोतरी व सुधार हुआ। पीपीपी प्रणाली के तहत रियायत देने वाले प्राधिकार और रियायत पाने वाले के बीच पहला समझौता सफल रहा है.
इनमे से किस देश के प्रधान मंत्री मारियो ड्रैगी ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
इराक
ईरान
सऊदी अरब
इटली
Show Answer
Ans. इटली - इटली के प्रधान मंत्री मारियो ड्रैगी ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. प्रधानमंत्री महंगाई के मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और वे महंगाई कम करने में नकामयाब रहे हैं। इसके बाद पार्टी ने विश्वास प्रस्ताव में न शामिल होने का फैसला किया था.
निम्न में से किसे ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
संजय सिंह
संदीप माथुर
अजय सिंह
राजर्षि गुप्ता
Show Answer
Ans. राजर्षि गुप्ता - सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी की विदेशी निवेश इकाई ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में राजर्षि गुप्ता ने पदभार संभाला है. राजर्षि गुप्ता ने आलोक गुप्ता का स्थान लिया है जिनका कार्यकाल पिछले महीने खत्म हो गया था.
ऊकला के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स जून 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
52वें स्थान
68वें स्थान
85वें स्थान
118वें स्थान
Show Answer
Ans. 118वें स्थान - ऊकला के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स जून 2022 में भारत 118वें स्थान पर रहा है. ऊकला के अनुसार, जून 2022 में, भारत ने 14 Mbps औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड दर्ज की, जो मई 2022 में दर्ज 14.28 Mbps से कम थी.
भारत और विदेश से सम्बंधित “25 जनवरी 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘25 January 2020 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक […]
भारत और विदेश से सम्बंधित “25 नवम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘25 November 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक […]
12th July 2018 – Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi wist Complete Information 12 July 2018 Current Affairs | 12th जुलाई 2018 सामयिकी प्रश्न उत्तर – यहाँ हमने 12th जुलाई 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ […]