Current affairs in Hindi – 24 September 2022 questions and answers

24 September 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित “24 सितंबर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी. ‘24 September 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


24 सितंबर 2022 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

1. 24 सितंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

  • Sports Day
  • Bluebird of Happiness Day
  • Tigers Day
  • Birds Day
Show Answer
Ans. Bluebird of Happiness Day - हर वर्ष 24 सितंबर को ब्लूबर्ड ऑफ हैप्पीनेस डे के रूप में मनाया जाता है.

2. कौनसी क्रिकेट टीम एक साल में वनडे, टी20 और टेस्ट में 10 विकेट से हारने वाली पहली क्रिकेट टीम बनी ?

  • पकिस्तान
  • इंग्लैंड
  • बंगलदेश
  • श्रीलंका
Show Answer
Ans. इंग्लैंड - पाकिस्तान ने हाल ही में इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मैच में 10 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड इस हार के बाद एक साल में तीनों फॉर्मेट में उन्हें 10 विकेट से हारने वाली पहली टीम रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

3. महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को कौनसी राज्य सरकार ‘मातृभूमि योजना’ पोर्टल लांच करेगी ?

  • लद्दाख
  • उत्तर प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश
  • असम
Show Answer
Ans. उत्तर प्रदेश - 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सरकार महात्मा गांधी की जयंती पर ‘मातृभूमि योजना’ पोर्टल लांच करेगी। इससे पोर्टल के माध्यम से जनता को जोड़ा जाएगा।

4. किसे हाल ही में भारतीय समाचार पत्र सोसाइटी (आईएनएस) का प्रेसीडेंट निर्वाचित किया गया है ?

  • के चेतन प्रसाद रेड्डी
  • के राजा प्रसाद रेड्डी
  • के अमित प्रसाद रेड्डी
  • के अशोक प्रसाद रेड्डी
Show Answer
Ans. के राजा प्रसाद रेड्डी - वर्ष 2022-23 के लिए तेलुगू दैनिक ‘साक्षी’ के श्री के राजा प्रसाद रेड्डी को हाल ही में भारतीय समाचार पत्र सोसाइटी (आईएनएस) का प्रेसीडेंट निर्वाचित किया गया है। वह अब इकोनॉमिक टाइम्स के मोहित जैन जी का स्थान लेंगे।
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 29 September 2020 Questions and Answers


5. किस बैंक प्रबंधन निदेशक व कार्यकारी अधिकारी ने हाल ही में हैदराबाद में हैकिंग लैब का उद्घाटन किया है ?

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • एस बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Show Answer
Ans. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - हाल ही में हैदराबाद के साइबर सिक्योरिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंज (सीसीओई) में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए मणिमेखलाई ने एथिकल हैकिंग लैब का उद्घाटन किया।

6. किस देश ने औपचारिक रूप से शेल (एक प्रकार का अपशिष्ट) गैस की फ्रैकिंग से प्रतिबंध हटा लिया है ?

  • कनाडा
  • जर्मनी
  • ब्रिटेन
  • फ़्रांस
Show Answer
Ans. ब्रिटेन - ब्रिटेन ने हाल ही में औपचारिक रूप से शेल (एक प्रकार का अपशिष्ट) गैस की फ्रैकिंग से प्रतिबंध हटा लिया है एवं अब नये तेल एवं गैस लाइसेंसिंग को समर्थन देने की पुष्टि की है।

7. इजरायल और किस देश ने हाल ही में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुए लाल सागर में संयुक्त नौसैन्य अभियान किया है ?

  • भारत
  • चीन
  • अमेरिका
  • रूस
Show Answer
Ans. अमेरिका - इजरायली सेना की ओर से हाल ही में एक जानकारी में बताया कि दक्षिणी इजरायल में एईलेट की खाड़ी में तथाकथित डिजिटल शील्ड अभ्यास में इजरायली नौसेना और मध्य पूर्व में अमेरिकी नौसेना के पांचवे बेड़े ने हिस्सा लिया।

8. किसे हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का नया निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?

  • दीपक चोप्रा
  • डीन डाॅ एम श्रीनिवास
  • विनय कुमार
  • तीरथ दास डोगरा
Show Answer
Ans. डीन डाॅ एम श्रीनिवास - डाॅ एम श्रीनिवास को हाल ही में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का नया निदेशक बनाया गया वे अब डाॅ रणदीप गुलेरिया का स्थान लेंगे।
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *