26 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 26 February 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
26 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
26 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 26 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘26 February 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 26 फरवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
26 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स
Q: हाल ही में किसने एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया है?
क. संजय सिंह
ख. राजनाथ सिंह
ग. अजय सिंह
घ. नरेंद्र मोदी
Answer:- नरेंद्र मोदी – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा की एडवांटेज असम, असम की अविश्वसनीय क्षमता और प्रगति को दुनिया के साथ जोड़ने की एक बड़ी पहल है। उन्होंने कहा कि इतिहास भारत की समृद्धि में पूर्वी भारत की प्रमुख भूमिका का साक्षी है.
Q: किस राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए हरियाणा गवाह संरक्षण योजना, 2025 शुरू की है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. हरियाणा
Answer:- हरियाणा – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए हरियाणा गवाह संरक्षण योजना, 2025 शुरू की है. जिसे गवाह बिना किसी डर के न्यायालय में गवाही दे सकें.
Q: भारत के सबसे स्वच्छ शहर की सूची में लगातर कौन सी बार इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया है?
क. तीसरी बार
ख. पांचवी बार
ग. सातवी बार
घ. दसवी बार
Answer:- सातवी बार – आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा लॉन्च किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के 9वें संस्करण में मध्य प्रदेश के इंदोर ने लगातर सातवी बार पहला स्थान हासिल किया है.इस वर्ष “सुपर स्वच्छ लीग” की अवधारणा शुरू की गई है, जो उन शहरों को मान्यता देती है जो पिछले तीन वर्षों में लगातार स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं.
Q: स्टार्टअप्स, महिलाओं और युवाओं के लाभ के ज़रिये ई-लेनदेन (एसडब्ल्यूएवाईएटीटी) पहल के कितने वर्ष पूरे हो गए है?
क. दो वर्ष
ख. चार वर्ष
ग. छह वर्ष
घ. आठ वर्ष
Answer:- छह वर्ष – सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने हाल ही में अपने नई दिल्ली मुख्यालय में स्टार्टअप्स, महिलाओं और युवाओं के लाभ के ज़रिये ई-लेनदेन (एसडब्ल्यूएवाईएटीटी) पहल के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया है. यह पहल संकल्पना सार्वजनिक खरीद में महिला-संचालित उद्यमों और युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के स्पष्ट उद्देश्य के साथ की गई थी.
Q: किस शहर में सस्टेनेबल कूलिंग एंड डबलिंग द रेट ऑफ एनर्जी एफीशियेंसी इम्प्रूवमेंट’ पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है?
क. पुणे
ख. मुंबई
ग. कोलकाता
घ. दिल्ली
Answer:- दिल्ली – भारत की राजधानी दिल्ली में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) और भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत पावर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय सस्टेनेबल कूलिंग एंड डबलिंग द रेट ऑफ एनर्जी एफीशियेंसी इम्प्रूवमेंट’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है.
Q: भारत और किस देश के बीच द्विवार्षिक महानिदेशक-स्तरीय वार्ता के दौरान नई सीमा हॉटलाइन स्थापित की गयी है?
क. नेपाल
ख. म्यामार
ग. बांग्लादेश
घ. चीन
Answer:- बांग्लादेश – भारत और बांग्लादेश ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के बीच द्विवार्षिक महानिदेशक-स्तरीय वार्ता के दौरान सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और नई संचार व्यवस्था स्थापित करने के लिए नई सीमा हॉटलाइन स्थापित की है.
Q: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के किस शहर में सरस आजीविका मेले का उद्घाटन किया है?
क. ग़ाज़ियाबाद
ख. बुलंदशहर
ग. लखनऊ
घ. नॉएडा
Answer:- नॉएडा – केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नॉएडा में सरस आजीविका मेले का उद्घाटन किया है. इस मेले का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भारत की शिल्प और कलाओं को प्रदर्शित करना है.
Q: किस मंत्रालय ने भारत के लिए डेटा-संचालित अंतर्दृष्टिकोण’ के साथ आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाने हेतु ‘इनोवेट विद जीओआईस्टेट्स’ हैकथॉन की घोषणा की है?
क. शिक्षा मंत्रालय
ख. महिला मंत्रालय
ग. विज्ञान मंत्रालय
घ. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
Answer:- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय – सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने हाल ही में माईगॉव के सहयोग से इनोवेट विद जीओआईस्टेट्स” नामक एक उत्प्रेरक डेटा-विज़ुअलाइज़ेशन हैकथॉन का शुभारंभ करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का विषय “विकसित भारत के लिए डेटा-संचालित अंतर्दृष्टिकोण” है.