“31 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs
- Gk Section
- Posted on
31 मई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें
Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 31 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (’31 may 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 31 मई 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.
Q1. किस भारतीय राज्य ने’मानव रेबीज’ को ‘अधिसूचित रोग’ घोषित कर दिया है?
A. आन्ध्र प्रदेश
B. सिक्किम
C. पणजी
D. जम्मू-कश्मीर
Ans D. जम्मू-कश्मीर
Q2. बायर्न म्यूनिख ने बेल्जयम के किस पूर्व फुटबॉलर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है?
A. फिंसेंट कोम्पनी
B. विंसेंट कोम्पनी
C. सिंसेंट कोम्पनी
D. लींसेंट कोम्पनी
Ans B. विंसेंट कोम्पनी
Q3. इंटरनेशनल यूनाइटेड नेशंस पीसकीपर्स डे 2024 में UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने किस भारतीय को UN सैन्य अवॉर्ड से सम्मानित किया है?
A. पीसकीपर मेजर राधिका सेन
B. पीसकीपर मेजर अनु सेन
C. पीसकीपर मेजर कनिष्क सेन
D. पीसकीपर मेजर आराधना सेन
Ans A. पीसकीपर मेजर राधिका सेन
Q4. नॉर्थ कोरिया ने हाल ही में कितनी बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है?
A. 14 बैलिस्टिक मिसाइल
B. 18 बैलिस्टिक मिसाइल
C. 10 बैलिस्टिक मिसाइल
D. 12 बैलिस्टिक मिसाइल
Ans C. 10 बैलिस्टिक मिसाइल
Q5. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक कौन सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए है?
A. विवियन जेना विल्सन
B. जेफ बेज़ोस
C. तालुलाह राइली
D. इलॉन मस्क
Ans D. इलॉन मस्क
Q6. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में कौनसा ऐप लॉन्च किया है?
A. RBI रिटेल डायरेक्ट
B. SBI रिटेल डायरेक्ट
C. SEBI रिटेल डायरेक्ट
D. PNB रिटेल डायरेक्ट
Ans A. RBI रिटेल डायरेक्ट
Q7. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस संस्थान को स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं की श्रेणी में नेल्सन मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया है?
A. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान
B. राष्ट्रीय नेत्र स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान
C. राष्ट्रीय पाचन स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान
D. राष्ट्रीय ह्रदय स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान
Ans A. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान (निमहांस)