4 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 4 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi

4 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

4 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 4 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘4 January 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 4 जनवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब
Answer: (A) केरल

Q: निम्न में से किस 2024 के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है>?
(A) मनु भास्कर
(B) हर्मंप्रींत सिंह और प्रवीण कुमार
(C) डी गुकेश
(D) ऊपर दिए गए सभी को
Answer: (D) ऊपर दिए गए सभी को

Q: प्रसिद्ध वनस्पति वैज्ञानिक और किस पुरस्कार से सम्मानित कट्टुंगल सुब्रहमण्यम मणिलाल का हाल ही में 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) पदम् श्री
(B) साहित्य
(C) विज्ञान
(D) खेल रत्न
Answer: (A) पदम् श्री

Q: किस कंपनी के सीईओ अल्बिंदर धिंदसा ने गुरुग्राम में एक त्वरित एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की घोषणा की है?
(A) बोट
(B) एयरटेल
(C) रिलायंस
(D) ब्लिंकइट
Answer: (D) ब्लिंकइट

Q: हाल ही में किस संगठन ने दिसंबर 2024 में कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत नई केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है?
(A) विज्ञान संगठन
(B) शिक्षा संगठन
(C) जनजातीय संगठन
(D) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
Answer: (D) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 4 June 2020 Questions and Answers

Q: महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए किस आयोग ने मीरा भयंदर नगर निगम’ के साथ साझेदारी की है?
(A) शिक्षा आयोग
(B) निति आयोग
(C) योजना आयोग
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer: (B) निति आयोग

Q: किस मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग(डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू ने आज यहां पुनर्निर्मित ई-नीलामी पोर्टल ‘बैंकनेट’ का शुभारंभ किया है?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) महिला मंत्रालय
(C) विज्ञान मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय
Answer: (D) वित्त मंत्रालय

Q: विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति और विशेष आहरण अधिकार में गिरावट के वजह से विदेशी मुद्रा भंडार 4.1 अरब डॉलर लुढ़ककर कितने अरब डॉलर पर पहुच गया है?
(A) 240.3 अरब डॉलर
(B) 440.3 अरब डॉलर
(C) 640.3 अरब डॉलर
(D) 840.3 अरब डॉलर
Answer: (C) 640.3 अरब डॉलर

Q: भारत की ऑप्टिमस अनमैन्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने ड्रोन-आधारित स्पेक्ट्रम विश्लेषक समाधान के लिए किस देश की एलएस स्पेक्ट्रम सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है?
(A) जापान
(B) चीन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जर्मनी
Answer: (D) जर्मनी

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *