Ayushmann Khurrana- बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना बने ‘फिट इंडिया’ आइकन, फिटनेस को लेकर करेंगे लोगों को जागरुक

Bollywood: आयुष्मान खुराना बने फिट इंडिया आइकन

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा फिट इंडिया कार्निवल का उद्घाटन किया गया. जहां बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को फिट इंडिया आइकन चुना गया.

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फिटनेस को लेकर चलाए गए पहले फिट इंडिया कार्निवल का उद्घाटन किया. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को बड़ी जिम्मेदारी मिली. उन्हें फिट इंडिया आइकन चुना गया. बता दें कि यह फिटनेस और वेलनेस कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा. वहीं आयुष्मान खुराना ने फिट इंडिया आइकन चुने जाने पर केंद्र सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया और सेहत को लेकर लोगों से विशेष ध्यान देने की अपील की.

सेहत ही सब कुछ है – आयुष्मान

फिट इंडिया आइकन चुने जाने के बाद आयुष्मान खुराना ने सेहत को लेकर कई प्रमुख बातें कही. उन्होंने बताया कि सेहत ही सब कुछ है. सेहत अच्छी होती है, तो जिंदगी में कोई भी मुश्किल हो, सब आसान लगने लगती है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर सेहत खराब होती है, तो वही जीवन में सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है. उन्होंने फिट देश को ही समृद्ध देश बताया. आयुष्मान ने आगे कहा कि अच्छी सेहत लोगों को हर काम करने की ताकत देती है और एक फिट इंसान काफी आत्मविश्वास से भरा होता है.

प्रधानमंत्री मोदी और डॉ. मनसुख मांडविया का जताया आभार

आयुष्मान खुराना ने फिटनेस को लेकर मिले इस सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया का आभार जताया. उन्होंने कहा कि फिट इंडिया आइकन बनना उनके लिए काफी गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने युवाओं और सभी देशवासियों को लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी.

Read Also...  February 2021 Current Affairs in Hindi

ये सितारे भी हुए शामिल

तीन दिवसीय फिटनेस और वेलनेस कार्यक्रम की शुरुआत जोरों शोरों से हुई. इस कार्यक्रम के उद्घाटन में कई सितारे शामिल हुए. आयुष्मान खुराना के साथ ही पहलवान चैंपियन संगराम सिंह, पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान शंकी सिंह, फेमस वेलनेस एक्सपर्ट मिकी मेहता, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित रोहताश चौधरी ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *