CDS Exam 16-4-2023 General Knowledge Questions and Answers in Hindi

Combined Defence Services CDS परीक्षा के माध्यम से आईएमए, आईएनए, एएफए और ओटीए के लिए स्नातकों की भर्ती करता है। यहाँ पर सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2023 16-4-2023 सामान्य ज्ञान का हल प्रश्न-पत्र जारी किया गया है।

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2023 16-4-2023 सामान्य ज्ञान का हल प्रश्न-पत्र

Q1. कोई व्यक्ति किसी खड़ी चट्टान के सामने पटाखा जलाता है और विस्फोट के 5 सेकण्ड के बाद प्रतिध्वनि सुनाई देती है. यदि ध्वनि की चाल 340 मी/से है. तो खड़ी चट्टान से व्यक्ति की दुरी कितनी है?
(A) 1700 मीटर
(B) 170 मीटर
(C) 85 मीटर
(D) 850 मीटर
Ans. (D)

Q2. 100 W के एक विद्दयुत बल्ब को दिन में 10 घंटे प्रयोग में लाया जाता है. बल्ब द्वारा 3 दिनों में कितनी यूनिट वैद्द्युत उर्जा की खपत की जाएगी?
(1 यूनिट = 1 kWh)
(A) 3.00
(B) 1.09
(C) 2.16
(D) 0.33
Ans. (A)

Q3. एकसमान त्वरण के साथ सीधी रेखा में गति करने वाले किसी कण के लिए वेग-समय ग्राफ के अंतर्गत क्षेत्र क्या नियुपित करता है ?
(A) उसका औसत वेग
(B) उसका निवल विस्थापन
(C) उसके द्वारा तय की गई दुरी
(D) उसकी औसत चाल
Ans. (B)

Q4. 10 सेमी फोकस दुरी वाले लेंस की क्षमता कितनी है ?
(A) 0.1 डाइऑप्टर
(B) 1 डाइऑप्टर
(C) 10 डाइऑप्टर
(D) 100 डाइऑप्टर
Ans. (C)

Q5. निम्नलिखित में से कौनसी ऑक्सीकरण अभिक्रिया नहीं है ?
(A) लोहे पर जंग लग्न
(B) सोडा बोतल खोलना
(C) विकृतगंधिता
(D) दहन
Ans. (B)

Q6. निम्नलिखित में से किस राज्य-समूह की सीमा से लगती है ?
(A) ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश, कर्णाटक, महाराष्ट्र
(B) छत्तीसगन, आन्ध्र प्रदेश, कर्णाटक, मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश, कर्णाटक, मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगन, आन्ध्र प्रदेश, कर्णाटक, महाराष्ट्र
Ans. (D)

Read Also...  पुलिस आरक्षी (कांस्टेबल) जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में - Police Arakshi Constable GK Quiz in Hindi

Q7. रानी ने अपने मित्रों को बताया की उसने पिछले वर्ष विभिन्न झीलों, नामत: लोकटक, बारापानी और पुलीकट में नौका विहार किया. उसने निम्नलिखित में से किन राज्यों में भ्रमण किया ?
(A) मणिपुर, मेघालय, केरल, तमिलनाडु
(B) मणिपुर, मेघालय, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु
(C) मिजोरम, असम, केरल, तमिलनाडु
(D) मिजोरम, असम, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु
Ans. (B)

Q8. भारत के क्रमश: कितने तटीय और स्थलबद्ध राज्यों में से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?
(A) 1 और 7
(B) 2 और 6
(C) 2 और 5
(D) 3 और 5
Ans. (B)

Q9. निम्नलिखित में से कौनसी स्थिति मुद्रास्फीति की और ले जा सकती है ?
(A) समग्र मांग की तीव्र वृद्धि, आपूर्ति से अधिक होना
(B) समग्र मांह में धीमी वृद्धि
(C) मुद्रा-पूर्ति में कमी
(D) बेरोजगारी का उच्चतर स्तर
Ans. (A)

Q10. निम्नलिखित में से कौनसी नीतियाँ असंदिग्ध रूप से ब्याज दर बढ़ने में सहायता करती है और जिसके फलस्वरूप मुद्रा अधिमुल्यन होता है ?
(A) विस्तारकारी राजकोषीय और मौद्रिक निति
(B) सकुचंकारी राजकोषीय और मौद्रिक निति
(C) सकुचंकारी राजकोषीय निति और विस्तारकारी राजकोषीय निति
(D) सकुचंकारी मौद्रिक निति और विस्तारकारी राजकोषीय निति
Ans. (D)

Q12. सरकार द्वारा व्यय में कमी के कारण निजी निवेश व्यय में संकुचन को क्या कहते है ?
(A) (निजी निवेश का) बहिर्गमन
(B) (निजी निवेश का) अतर्गमन
(C) निवेश बढ़ाना
(D) डंपिंग
Ans. (A)

Q12. मिश्रित संदर्भ अवधि के आधार पर मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय के संदर्भ में गरीबी के परिकलन की सिफारिश किसके द्वारा की गई थी ?
(A) लकड़ावाला समिति
(B) तेदुलकर समिति
(C) दांडेकर समिति
(D) अलघ समिति
Ans. (C)

Q14. इनमे से भारत के किस मुख्य न्यायमूर्ति ने सामाजिक न्यायपीठ नाम से विशेष न्यायपीठ का गठन करने का आदेश दिया था ?
(A) न्यायमूर्ति एच. एल. दत्तु
(B) न्यायमूर्ति के.जी बालाकृष्णन
(C) न्यायमूर्ति आर.एम्. लोधा
(D) न्यायमूर्ति वाई.के.सभरवाल
Ans. (A)

Read Also...  पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए 25 सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी

Q14. इनमे से बन्दी जीवन पुस्तक का लेखक कौन है ?
(A) रास बिहारी बोस
(B) वीर सावरकर
(C) अरुणा आसफ अली
(D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
Ans. (D)

Q15. 1937 में हुए चुनाव में, भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस निम्नलिखित में से कौनसे दो प्रान्तों में एकल सबसे बड़ी पार्टी के रूप में साने नहीं आई थी ?
(A) पंजाब और सिंध
(B) असम और पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत
(C) पंजाब और असम
(D) असम और मद्रास
Ans. (A)

Q16. भक्ति के विभिन्न रूपों को दर्शाने वाले निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) सगुण: ईश्वर के साकार रूप में आस्था
(B) निर्गुण: इश्वर के निराकार रूप में आस्था
(C) आलवार: शक्ति की उपासना में आस्था
(D) नयनार: शिव की उपासना में आस्था
Ans. (C)

Q17. गुलबर्गा और विजयनगर हम्पी के मध्य भू-भाग में निम्नलिखित में से कौनसी दो नदियाँ बहती है ?
(A) नर्मदा और गोदावरी
(B) महानदी और गोदावरी
(C) कावेरी और पेरियार
(D) कृष्णा और तुंगभद्रा
Ans. (D)

Q18. निम्नलिखित में से दोहरी नियंत्रण संरचना वाला एकमात्र अर्धसैनिक बल कौनसा है ?
(A) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल
(B) असम राइफल्स
(C) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
(D) केन्द्रीय ओघोगिक सुरक्षा बल
Ans. (B)

Q19. निम्नलिखित में से असम का नृजातीय समुदाय कौनसा है ?
(A) भील
(B) गौंड
(C) अहोम
(D) आदि
Ans. (C)

Q20. निम्नलिखित में से किस देश की क्रिकेट टीम का नाम शेवरॉन्स है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) द नीदरलैंड्स
(C) आयरलैंड
(D) जिम्बाब्वे
Ans. (D)

Q21. नामीबिया से लाए गए चीतों को भारत के निम्नलिखित में से किस राष्ट्रिय उघान में छोड़ा गया ?
(A) काजीरंगा राष्ट्रिय उघान
(B) केवलादेव घाना राष्ट्रिय उघान
(C) केयबुल लामजाओ राष्ट्रिय उघान
(D) कुनो राष्ट्रिय उघान
Ans. (D)

Read Also...  RRB Ministerial and Isolated Categories Previous Year Question Papers; Direct pdf links to download

Q22. इनमे से कौन वर्ष 2022 में भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार का प्राप्तकर्ता नहीं है ?
(A) एलेन एस्पेक्ट
(B) जॉन एफ. क्लोजर
(C) क्लाउस हैसलमैन
(D) एंटोन जिलिंगर
Ans. (C)

Q23. शीघ्र और दक्ष अनुक्रिया के लिए प्राणियों में प्रतिवर्त चाप विकसित होते है. निम्नलिखित में से कौनसा अनुक्रम, प्रतिवर्त चाप को सटीक रूप से निरुपित करता है ?
(A) ग्राही – संवेदी न्यूरोन – मेरुरज्जु में रिले न्यूरोन – मस्तिष्क – प्रेरक न्यूरोन – कार्यकर
(B) ग्राही – संवेदी न्यूरोन – मस्तिष्क – मेरुरज्जु में रिले न्यूरोन – प्रेरक न्यूरोन – कार्यकर
(C) ग्राही – प्रेरक न्यूरोन – मेरुरज्जु में रिले न्यूरोन – संवेदी न्यूरोन – कार्यकर
(D) ग्राही – प्रेरक न्यूरोन – मस्तिष्क – संवेदी न्यूरोन – कार्यकर
Ans. (A)

Q24. थाइरॉक्सिन बनाने हेतु थायराइड ग्रंथि के लिए निम्नलिखित में से कौनसा अनिवार्य है ?
(A) NaCI
(B) KCI
(C) कोलेस्ट्रॉल
(D) आयोडिप
Ans. (D)

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *