10 August 2021 Current Affairs

GK Quiz on 10th August 2021 in Hindi (10 अगस्त 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’10 अगस्त 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 10 August 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 10th August 2021 in Hindi (10 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


हाल ही में लोकसभा में संविधान का कौन सा संशोधन बिल पेश किया गया है?

  • 27वां
  • 57वां
  • 127वां
  • 227वां

उत्तर: 127वां – हाल ही में लोकसभा में संविधान का 127वां संशोधन बिल पेश किया गया है. इस संशोधन के लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद राज्य को ये अधिकार मिल जाएगा कि वो OBC की लिस्ट में अपनी मर्जी से जातियों की लिस्टिंग कर सकें.अब लोकसभा के बाद राज्यसभा में बिल पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति से मंजूरी मिलनी बाकी है.


छोटे एवं बड़े पर्दे के मशहूर कलाकार अनुपम श्याम का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 53 वर्ष
  • 63 वर्ष
  • 73 वर्ष
  • 83 वर्ष

उत्तर: 63 वर्ष – छोटे एवं बड़े पर्दे के मशहूर कलाकार अनुपम श्याम का हाल ही में 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे पिछले साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. अनुपम श्याम आईसीयू में थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले अनुपम श्याम ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी.

Read Also...  31 January 2024 Current Affairs in Hindi | 31 जनवरी 2024 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 अगस्त को किस राज्य में उज्ज्वला योजना 2.0 लांच करेंगे?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश

उत्तर: उत्तर प्रदेश – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में नए एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्ज्वला 2.0 लांच करेंगे. इस योजना के लाभार्थियों को बिना किसी डिपॉजिट फीस के LPG कनेक्शन मिलेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी.


10 अगस्त को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतर्राष्ट्रीय रेल दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय बायोडीजल दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवा दिवस

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय बायोडीजल दिवस – 10 अगस्त को पूरे विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय बायोडीजल दिवस मनाया जाता है. इसे विश्व जैव ईंधन दिवस भी कहा जाता है. इस दिवस का उद्देश्य परंपरागत जीवाश्म ईंधन के एक विकल्‍प के रूप में गैर-जीवाश्म ईंधनों के महत्त्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.


हाल ही में किसने दिल्ली में कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए GRAP को लागू करने का आदेश जारी किया है?

  • केंद्र सरकार
  • निति आयोग
  • दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
  • योजना आयोग

उत्तर: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण – दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हाल ही में दिल्ली में कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए GRAP (Graded Response Action Plan) को लागू करने का आदेश जारी किया है. जिसे राज्य स्तरीय विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार किया गया था.


दिल्ली के रोहिणी में कौन सी पशु डीएनए प्रयोगशाला स्थापित की गयी है?

  • पहली
  • दूसरी
  • तीसरी
  • चौथी
Read Also...  Today Current Affairs in Hindi 1 November 2023: Questions and Answers

उत्तर: पहली – दिल्ली के रोहिणी में पहली पशु डीएनए प्रयोगशाला स्थापित की गयी है. इससे पहले जानवरों के नमूने परीक्षण के परिणाम के लिए जानवरों के डीएनए परीक्षण सुविधाओं के साथ दूसरे राज्यों में भेजे जाते थे. इस पशु डीएनए प्रयोगशाला का उपयोग गोहत्या, जानवरों के अवैध व्यापार और ऐसे अन्य पशु-संबंधी मामलों के समय पर निपटान के लिए किया जाएगा.


भारत ने जल्द ही सुई-मुक्त कौन सी कोविड-19 वैक्सीन मजूरी देने की घोषणा की है?

  • AstraZeneca
  • ZyCoV-D
  • BBV154
  • mRNA-1273

उत्तर: ZyCoV-D – भारत ने जल्द ही सुई-मुक्त ZyCoV-D कोविड-19 वैक्सीन मजूरी देने की घोषणा की है. जिसे दवा कंपनी जायडस कैडिला ने बनाया है. वर्तमान में सरकार ने कोविड-19 के लिए 5 टीकों को अधिकृत किया है. जिसमे कोविशील्ड, स्पुतनिक वी, कोवेक्सीन शामिल है.


सीमा सड़क संगठन ने भारत की आजादी के कितने वर्ष पूरे होने की उपलब्धि में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अपने समारोह की शुरुआत की है?

  • 55 वर्ष
  • 65 वर्ष
  • 75 वर्ष
  • 85 वर्ष

उत्तर: 75 वर्ष – सीमा सड़क संगठन ने हाल ही में भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की उपलब्धि में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अपने समारोह की शुरुआत की है. इस अवसर पर BRO राष्ट्रव्यापी कल्याण और देशभक्ति गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. जिसमे 75 चिकित्सा शिविर, 75 स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान और 75 स्कूल संवाद भी शामिल हैं.


श्री रामेश्वर तेली ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कौन सी ओएनजीसी हस्तशिल्प परियोजना की शुरुआत की है?

  • पहली
  • तीसरी
  • चौथी
  • पांचवी

उत्तर: तीसरी – पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा श्रम एवंरोजगार राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने हाल ही में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तीसरी ओएनजीसी हस्तशिल्प परियोजना की शुरुआत की है. इस असम हथकरघा परियोजना के तहत 100 कारीगरों कोप्रशिक्षण और सहायता प्रदान की जाएगी और स्थानीय बुनकरों को लाभ और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा.

Read Also...  23-November-2021 Current Affairs in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *