Current Affairs

20 August 2021 Current Affairs

GK Quiz on 20th August 2021 in Hindi (20 अगस्त 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’20 अगस्त 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 20 August 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 20th August 2021 in Hindi (20 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


इनमे से किस रेटिंग कंपनी ने भारतीय उद्योग के क्रेडिट आउटलुक को सकारात्मक में अपग्रेड किया है?

  • क्रिसिल
  • यूनेस्को
  • वर्ल्ड बैंक
  • निति आयोग

उत्तर: क्रिसिल – क्रिसिल रेटिंग कंपनी ने हाल ही में भारतीय उद्योग के क्रेडिट आउटलुक को सकारात्मक में अपग्रेड किया है. जो की वर्तमान में भारतीय उद्योग के लिए एक व्यापक आधार वाली रिकवरी है जबकि इससे पहले भारतीय उद्योग का क्रेडिट आउटलुक “सावधानीपूर्वक आशावादी” था.


आयुष्मान भारत मिशन के तहत अब तक अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कितने करोड़ के पार पहुंच गयी है?

  • 2 करोड़
  • 3 करोड़
  • 5 करोड़
  • 8 करोड़

उत्तर: 2 करोड़ – आयुष्मान भारत मिशन के तहत अब तक अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गयी है. जबकि इसमें 53 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के 10.74 करोड़ से अधिक कमजोर परिवारों को शामिल किया गया है. इस योजना को सितंबर 2018 में लॉन्च किया था.


20 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व हांथी दिवस
  • विश्व पृथ्वी दिवस
  • विश्व मच्छर दिवस
  • विश्व मक्खी दिवस

उत्तर: विश्व मच्छर दिवस – 20 अगस्त को विश्वभर में विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है. यह दिवस ब्रिटिश चिकित्सक, सर रोनाल्ड रॉस की याद में मनाया जाता है. वर्ष 1897 में सर रोनाल्ड रॉस ने पता लगाया था की “मनुष्य में मलेरिया के संचरण के लिए मादा मच्छर उत्तरदायी है”


20 अगस्त को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अक्षय ऊर्जा दिवस
  • विज्ञान दिवस
  • ज्ञान दिवस
  • विजय दिवस

उत्तर: अक्षय ऊर्जा दिवस – 20 अगस्त को पूरे भारत में अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया जाता है. यह दिवस भारत में अक्षय ऊर्जा संसाधनों के महत्व को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत साल 2004 में अक्षय ऊर्जा विकास कार्यक्रमों का समर्थन करने और ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों के बजाय इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए हुई थी.


हाल ही में किसने भारत में नकली कोविशील्ड टीकों पर मेडिकल अलर्ट जारी किया है?

  • विश्व विज्ञान संगठन
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन
  • यूनेस्को
  • विश्व ज्ञान संगठन

उत्तर: विश्व स्वास्थ्य संगठन – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में भारत में नकली कोविशील्ड टीकों पर मेडिकल अलर्ट जारी किया है, भारत कोविड-19 वैक्सीन की नकली शीशियों के प्रचलन की रिपोर्ट कर रहा है जिसे ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित किया गया है जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित किया गया है.


निम्न में से किस देश ने हाल ही में इंटरनेट कंपनियों द्वारा प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं पर नए ड्राफ्ट नियम जारी किए हैं?

  • इंग्लैंड
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका

उत्तर: चीन – चीन ने हाल ही में इंटरनेट कंपनियों द्वारा प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं पर नए ड्राफ्ट नियम जारी किए हैं. जिसमे नए नियम इंटरनेट कंपनियों को प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं में शामिल होने से रोकेंगे. यह प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर लगाम लगाने के लिए देश के प्रयासों का विस्तार है.


केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

  • जापान
  • चीन
  • इंग्लैंड
  • संयुक्त राज्य अमेरिका

उत्तर: संयुक्त राज्य अमेरिका – केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. जिसमे तहत पूर्वी हिमालय क्षेत्र और लद्दाख के वितलीय शैलों से जुड़े भूगर्भीय ज्ञान को बढ़ावा दिया जायेगा.


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के बीच हुए आपदा प्रबंधन, सहनीयता और शमन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

  • चीन
  • जापान
  • बांग्लादेश
  • अमेरिका

उत्तर: बांग्लादेश – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए आपदा प्रबंधन, सहनीयता और शमन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. इस समझोते के तहत एक ऐसी प्रणाली स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे भारत और बांग्लादेश; दोनों देश एक दूसरे की आपदा प्रबंधन व्यवस्था से लाभान्वित होंगे.


Current Affairs in Hindi – 19 August 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *