21 August 2021 Current Affairs in Hindi

GK Quiz on 21st August 2021 in Hindi (21 अगस्त 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’21 अगस्त 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 21 August 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 21st August 2021 in Hindi (21 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर के लिए अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?

  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • गुजरात
  • केरल

उत्तर: गुजरात – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में वर्चुअल माध्यम से गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर के लिए अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. जिसमे सैरगाह का निर्माण, प्रदर्शनी केंद्र और पार्वती मंदिर का निर्माण शामिल है. साथ ही मंदिर के पीछे समुद्र तट पर एक किलोमीटर लंबे समुद्र दर्शन पैदल-पथ का निर्माण किये जायेगा.


भारत के विदेश मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा में मदद करने के लिए “UNITE Aware” तकनीक शुरू करने की घोषणा की है?

  • अनिल बेजल
  • राजनाथ सिंह
  • पियूष गोयल
  • एस. जयशंकर

उत्तर: एस. जयशंकर – भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के चौथे मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा में मदद करने के लिए “UNITE Aware” तकनीक शुरू करने की घोषणा की है.

Read Also...  8th to 14 June 2021 - Weekly Current Affairs in Hindi

भारतीय नौसेना और वियतनाम पीपल्स नेवी के बीच किस सागर में समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया है?

  • अरब सागर
  • दक्षिण चीन सागर
  • अन्ध महासागर
  • लाल सागर

उत्तर: दक्षिण चीन सागर – भारतीय नौसेना और वियतनाम पीपल्स नेवी के बीच हाल ही में दक्षिण चीन सागर में समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया है जिसमे भारत की तरफ से आईएनएस रणविजय और आईएनएस कोरा ने हिस्सा लिया जबकि वियतनाम से, फ्रिगेट VPNS Ly Thai To (HQ-012) ने भाग लिया है.


15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष का नाम बताइए जिन्हें हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ सोसाइटी का नया अध्यक्ष चुना गया है?

  • संजय जे महता
  • एन. के. सिंह
  • वी. की आहलुवालिया
  • संजीत जी सिंह

उत्तर: एन.के. सिंह – 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन.के. सिंह को हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ सोसाइटी का नया अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का स्थान लिया जो 1992 से IEG के अध्यक्ष थे. उनके नाम की सिफारिश डॉ. मनमोहन सिंह ने की थी.


एशियाई विकास बैंक और भारत ने बेंगलुरु मेट्रो के लिए कितने मिलियन डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

  • 200 मिलियन डॉलर
  • 300 मिलियन डॉलर
  • 400 मिलियन डॉलर
  • 500 मिलियन डॉलर

उत्तर: 500 मिलियन डॉलर – एशियाई विकास बैंक और भारत ने हाल ही में बेंगलुरु में मेट्रो रेल नेटवर्क का विस्तार के लिए 500 मिलियन डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है. जिसके तहत 56 किलोमीटर की दो नई मेट्रो लाइनों के निर्माण किया जायेगा.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज का कौन सा संस्करण लांच किया है?

  • 5वां संस्करण
  • 7वां संस्करण
  • 8वां संस्करण
  • 12वां संस्करण
Read Also...  Current Affairs in Hindi - 10 November 2018 GK Questions and Answers

उत्तर: 5वां संस्करण – भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में DISC को इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस – डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन के तहत डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज का 5वां संस्करण लांच किया है. जिससे आत्मनिर्भरता हासिल करने और रक्षा व एयरोस्पेस क्षेत्रों में नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा मिलेगा.


भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट को मिसाइलों के हमले से बचाने के लिए किसने हाल ही में एक “एडवांस्ड चैफ टेक्नोलॉजी” विकसित की है?

  • इसरो
  • डीआरडीओ
  • यूनेस्को
  • नासा

उत्तर: डीआरडीओ – रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट को मिसाइलों के हमले से बचाने के लिए एक “एडवांस्ड चैफ टेक्नोलॉजी” विकसित की है. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल दुश्मन की रडार-निर्देशित मिसाइलों को विचलित करने के लिए किया जाएगा.


निम्न में से किस देश ने हाल ही में तीन बच्चों की नीति को मंजूरी दे दी है?

  • जापान
  • भारत
  • चीन
  • अमेरिका

उत्तर: चीन – चीन ने हाल ही में में तीन बच्चों की नीति को मंजूरी दे दी है जिससे दपतियों को अब तीन बच्चे पैदा करने की इजाजत मिल गई है. इस निति का उद्देश्य यह है की तेजी से कम होती जन्म दर को रोकना है. इस निति निर्माताओं ने देश में जनसांख्यिकीय संकट से निपटने के लिए एक बच्चे की नीति को जिम्मेदार ठहराया था.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *