4 July 2021 Current Affairs
- Gk Section
- Posted on
GK Quiz on 4th July 2021 in Hindi (4 जुलाई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘4 जुलाई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 4 July 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Current Affairs Quiz on 4th July 2021 in Hindi (4 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद पुष्कर सिंह धामी हाल ही में राज्य के कौन से मुख्यमंत्री घोषित किये गए है?
- 5वें
- 7वें
- 11वें
- 22वें
उत्तर: 11वें – उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद हाल ही में पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री घोषित किये गए है. वे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे चार महीने में राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री होंगे. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में खटीमा विधानसभा से विधायक हैं. उन्होंने सरकारी स्कूलों से प्राथमिक शिक्षा ली है.
दक्षता में सुधार के लिए उपयोगिताओं की प्रणाली को मजबूत करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने लाख करोड़ रुपये लागत की बिजली वितरण योजना को मंजूरी दे दी है?
- 1.03 लाख करोड़ रुपये
- 2.03 लाख करोड़ रुपये
- 3.03 लाख करोड़ रुपये
- 4.03 लाख करोड़ रुपये
उत्तर: 3.03 लाख करोड़ रुपये – दक्षता में सुधार के लिए उपयोगिताओं की प्रणाली को मजबूत करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में 3.03 लाख करोड़ रुपये लागत की बिजली वितरण योजना को मंजूरी दे दी है. इस राशि में 97,000 करोड़ रुपये का केंद्रीय परिव्यय भी शामिल है. इस योजना का उद्देश्य अगले 5 वर्षो में कुल तकनीकी और वाणिज्यिक हानि को करीब 21 फीसदी से घटाकर 12% करना है.
जनरल एमएम नरवणे ने हाल ही में भारतीय सेना में कितने शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम की पहली खेप को शामिल किया है?
- 5 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग
- 12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग
- 18 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग
- 25 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग
उत्तर: 12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग – जनरल एमएम नरवणे ने हाल ही में दिल्ली कैंट के करियप्पा परेड ग्राउंड में समारोह के दौरान भारतीय सेना में 12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम की पहली खेप को शामिल किया है. कुल 100 ऐसे सिस्टम्स को आने वाले 2 वर्षों में भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा. इस 492 करोड़ रुपये की लागत वाला यह शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम प्रोजेक्ट को भारत में डीआरडीओ और भारतीय सेना के इंजीनियरों द्वारा डिजाइन किया गया है.
निम्न में से कौन सी यूनिवर्सिटी और एमआईआईटी के रिसर्चर्स ने एक नया फेस मास्क विकसित किया है ?
- कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
- लन्दन यूनिवर्सिटी
उत्तर: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी – एमआईआईटी के रिसर्चर्स और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने हाल ही में पहनने वाले को लगभग 90 मिनट के भीतर COVID-19 इन्फेक्शन का पता लगाने वाला एक नया फेस मास्क विकसित किया है. इस मास्क को विस इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल इंस्पायर्ड इंजीनियरिंग के इंजीनियरों द्वारा डिजाइन किया गया है. ये मास्क्स छोटे, डिस्पोजेबल सेंसर के साथ एम्बेडेड होते हैं.
केंद्र सरकार ने एलआईसी अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति आयु बढाकर कितने वर्ष कर दी है?
- 60 वर्ष
- 62 वर्ष
- 70 वर्ष
- 75 वर्ष
उत्तर: 62 वर्ष – केंद्र सरकार ने हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम विनियम, 1960 में संशोधन करके अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति आयु बढाकर 62 वर्ष कर दी है. साथ ही इससे पहले केंद्र सरकार ने एलआईसी के अध्यक्ष एम.आर. कुमार को नौ महीने के विस्तार को मंजूरी दी थी.
हाल ही में किसने वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है?
- निति आयोग
- योजना आयोग
- खेल मंत्रालय
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
उत्तर: खेल मंत्रालय – खेल मंत्रालय ने हाल ही में देश में खेल को बढ़ावा देने और विकसित करने के उद्देश्य से वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है. इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन किकबॉक्सिंग के लिए एक विश्व निकाय है. यह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का अस्थायी रूप से मान्यता प्राप्त सदस्य है.
एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने हाल ही में किस सेना के नए उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया है?
- भारतीय जलसेना
- भारतीय वायु सेना
- भारतीय नौसेना
- पुलिस
उत्तर: भारतीय वायु सेना – एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने हाल ही में भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया है. वे एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा की जगह स्थान लेंगे. इससे पहले उन्हें वायु सेना के मुख्यालय पर गार्ड ऑफ ऑनर्स दिया गया था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में किस देश को मलेरिया मुक्त प्रमाणित किया है?
- जापान
- भारत
- चीन
- ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: चीन – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में चीन को मलेरिया मुक्त प्रमाणित किया है. लगभग 70 वर्षो के प्रयासों के बाद चीन मलेरिया मुक्त हुआ है. चीन ने 1940 के दशक में सालाना मलेरिया के 30 मिलियन मामले दर्ज किए थे. लेकिन पिछले 4 वर्षो में चीन में कोई भी मलेरिया का मामला सामने नहीं आया है.