9th July 2018 – Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi wist Complete Information
9 July 2018 Current Affairs | 9th जुलाई 2018 सामयिकी प्रश्न उत्तर – यहाँ हमने 9th जुलाई 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न 9th जुलाई 2018 के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.
प्रश्न 1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन किस राज्य में मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे?
क. दिल्ली
ख. केरल
ग. उत्तर प्रदेश
घ. पंजाब
प्रश्न 2. इनमे से कौन सौभाग्य योजना के तहत बिजली वितरण कंपनी को 50 करोड़ रुपये का अनुदान करने पर विचार कर रहा है?
क. केंद्र सरकार
ख. राज्य सरकार
ग. बिजली मंत्रालय
घ. नीति आयोग
प्रश्न 3. इनमे से किसके खिलाफ सायरस मिस्त्री की एनसीएलटी में याचिका खारिज कर दी है?
क. टाटा संस
ख. बीएमडब्लू
ग. ऑडी
घ. नीति आयोग
प्रश्न 4. इनमे से किस जिमनास्ट महिला खिलाडी ने वर्ल्ड चैलेंज कप में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है?
क. मिताली राज
ख. अंजुम चोपड़ा
ग. दीपा कर्माकर
घ. इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 5. इनमे से किसकी रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2016 में 54,723 बच्चों का अपहरण हुआ है?
क. केंद्र सरकार
ख. राज्य सरकार
ग. गृह मंत्रालय
घ. सूचना आयोग
प्रश्न 6. इनमे से किस आईपीसी की धारा को सुनने के लिए संविधान पीठ का पुनर्गठन किया गया है?
क. धारा 377
ख. धारा 495
घ. धारा 358
घ. धारा 302
प्रश्न 7. इनमे से किस देश के राष्ट्रपति ने अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के विश्व कप से बाहर होने पर कहा है की मुझे टीम के प्रदर्शन पर गर्व है?
क. अमेरिका
ख. स्पेन
ग. जापान
घ. रूस
प्रश्न 8. वारेन बफे को पीछे छोड़कर कौन दुनिया का तीसरा सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है?
क. लर्री पेज
ख. मुकेश अम्बानी
ग. सत्य नाडेला
घ. मार्क जुकरबर्ग
प्रश्न 9. इनमे से कौन सा बैंक कर्जदारों से 136 करोड़ रुपये वसूलने के लिए तीन खातों को बेचेगा?
क. एसबीआई
ख. पीएनबी
ग. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
घ. ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
प्रश्न 10. इनमे से कौन अब NEET, JEE Main और NET, परीक्षाओं का आयोजन करेगा?
क. सीबीएसई
ख. एनआईओएस
ग. एनटीए
घ. एनआईईएलआईटी
08 July 2018 GK Questions in Hindi
These all latest questions and answers is based on 9th July 2018 current affairs. In this section we assort all these current gk quiz from 9th July 2018 news to different news websites and blogs. We hope these 9th July 2018 questions answers is helpful for your next ssc cgl. chsl, upse, ias, police and railway examinations.
हमे उम्मीद है की आपको “9th जुलाई 2018 करेंट अफेयर्स (सामयिकी)” के सबाल व् जवाब की संछिप्त व् सटीक सामान्य ज्ञान जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त हुई होगी, यदि फिर भी कुछ ऐसा जो यहाँ प्रकाशित नहीं किया या कुछ इसमें सुधार करना हो तो कृपया हमे आप ईमेल के जरिये बताये.
इन्हें भी देखे: