Hindi – 7 June 2021 Current Affairs Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
GK Quiz on 7th June 2021 in Hindi (7 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘7 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 7 June 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Current Affairs Quiz on 7th June 2021 in Hindi (7 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
यूनाइटेड नेशंस के 193 देशों के द्वारा अपनाए गए 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की ताजा रैंक में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
- 111वें स्थान
- 112वें स्थान
- 115वें स्थान
- 117वें स्थान
उत्तर: 117वें स्थान – यूनाइटेड नेशंस के 193 देशों के द्वारा अपनाए गए 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की ताजा रैंक में भारत 117वें स्थान पर रहा है जबकि भारत पिछली बार से 2 स्थान नीचे आ गया है. वर्ष 2015 में इन 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स को UN के सदस्य देशों ने स्वीकार किया था.
विद्युत मंत्रालय की किस विद्युत कंपनी ने हाल ही में कंवर्जेंस एनर्जी सविर्सेज लिमिटेड के साथ ई-मोबिलिटी समझौतों पर हस्ताक्षर किए है?
- टाटा लिमिटेड
- रिलायंस लिमिटेड
- जियो लिमिटेड
- एनएचपीसी लिमिटेड
उत्तर: एनएचपीसी लिमिटेड – विद्युत मंत्रालय की विद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने हाल ही में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के साथ 25 इलेक्ट्रिक वाहनों को लीज पर देने और स्थापना के लिए ई-मोबिलिटी समझौतों पर हस्ताक्षर किए है.
निम्न में से किस विभाग ने हाल ही में अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल लांच किया है?
- शिक्षा विभाग
- विद्युत विभाग
- आयकर विभाग
- सांकृतिक विभाग
उत्तर: आयकर विभाग – आयकर विभाग ने हाल ही में अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल लांच किया है. जिसका उद्देश्य देश के करदाताओं को सुविधा के साथ-साथ आधुनिक एवं निर्बाध अनुभव प्रदान करना है. इस पोर्टल पर करदाताओं की सहायता के लिए नया कॉल सेंटर नंबर भी दिया गया है.
एनएमपीबी और किसने हाल ही में भारत में औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की खेती और उत्पादन देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
- निति आयोग
- योजना आयोग
- सीएसआईआर-एनबीआरआई
- बीसीसीआई
उत्तर: सीएसआईआर-एनबीआरआई – राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनबीआरआई) और राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड ने हाल ही में भारत में औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की खेती और उत्पादन देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.
हाल ही में किसने भारत के बुजुर्गों के लिए एसएजीई कार्यक्रम और एसएजीई पोर्टल लांच किया है?
- नरेंद्र सिंह
- राजनाथ सिंह
- थावरचंद गहलोत
- संजय मेहता
उत्तर: थावरचंद गहलोत – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, श्री थावरचंद गहलोत ने हाल ही में बुजुर्गों के लिए एसएजीई (सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन) कार्यक्रम और एसएजीई पोर्टल लांच किया है. जिसके जरिये एसएजीई से बुजुर्गों के लिये उत्पादों और सेवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा.
हाल ही में किस रीयर एडमिरल ने सैन्य मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव का पदभार संभाला है?
- संजय कुमार मेहता
- कपिल मोहन धीर
- जितेन्द्र मेहता सिंह
- संजय बंगाल जेस
उत्तर: कपिल मोहन धीर – रीयर एडमिरल कपिल मोहन धीर ने हाल ही में सैन्य मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव का पदभार संभाला है. वे असाइनमेंट पर आने वाले पहले सशस्त्र बल अधिकारी हैं. रीयर एडमिरल कपिल मोहन धीर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला, पुणे के पूर्व छात्र हैं.
निम्न में से किस भारतीय सेना का सबसे पुराना हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण जहाज आईएनएस संधायक कार्यमुक्त कर दिया गया है?
- भारतीय नौसेना
- भारतीय वायूसेना
- भारतीय जल सेना
- इनमे से कोई नहीं
उत्तर: भारतीय नौसेना – भारतीय नौसेना के सबसे पुराने हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत आईएनएस संधायक हाल ही में 40 गौरवशाली वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करने के बाद विशाखापट्टनम के नौसेना डॉकयार्ड में कार्यमुक्त कर दिया गया है. आईएनएस संधायक जहाज वर्ष 1987 में श्रीलंका में भारतीय शांति सेना की सहायता वाले ऑपेरशन पवन जैसे कई महत्वपूर्ण अभियानों में सक्रिय भागीदार रहा है.
मशहूर गायक सईद साबरी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- 80 वर्ष
- 85 वर्ष
- 90 वर्ष
- 95 वर्ष
उत्तर: 85 वर्ष – मशहूर गायक सईद साबरी का हाल ही में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने बॉलीवुड में “सिर्फ तुम” फिल्म में “इक मुलाकात जरूरी है सनम” और ‘हिना’ फिल्म में ‘देर ना हो जाए’ सुपरहिट गीत गाकर राजस्थान का नाम रोशन किया है.