Current Affairs in Hindi – 22 March 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 22nd March 2021 in Hindi (22 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’22 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’22 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 22nd March 2021 in Hindi (22 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


हाल ही में किसने खान और खनिज संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दे दी है?

  • सुप्रीमकोर्ट
  • निति आयोग
  • लोकसभा
  • राज्यसभा
सही उत्तर
उत्तर: लोकसभा - लोकसभा ने हाल ही में खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दे दी है. जिसका उद्देश्य खदानों की नीलामी एवं आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना एवं कारोबार के अनुकूल माहौल तैयार करना है. इस विधेयक में संशोधन से रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी.

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने हाल ही में चुनाव में लगातार कौन सी बार जीत दर्ज की है?

  • दूसरी बार
  • तीसरी बार
  • चौथी बार
  • सातवी बार
सही उत्तर
उत्तर: चौथी बार - नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने हाल ही में चुनाव में लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. हाल ही में नई संसद को चुनने के लिए वोट डाले गए और रूटे की पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभर रही है.

चीन और किस देशं ने हाल ही में चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?

  • जापान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • मालदीव
  • रूस
सही उत्तर
उत्तर: रूस - चीन और रूस ने हाल ही में चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है इस स्टेशन में एक परिसर होगा जो चंद्रमा की सतह पर या फिर, इसकी कक्षा में बनाया जाएगा. इस परिसर को ख़ासतौर पर बहुउद्देशीय और बहु-विषयक अनुसंधान कार्य करने के लिए निर्मित किया जाएगा.

22 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व पृथ्वी दिवस
  • विश्व ग्लोबल वार्मिंग दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व जल दिवस
सही उत्तर
उत्तर: विश्व जल दिवस - 22 मार्च को विश्वभर में विश्व जल दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही लोगो को जल के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए जल बचाने के लिए प्रेरित करना है. क्योंकि जल ही जीवन है.

भारतीय रेलवे के किस कोच फैक्ट्री ने हाल ही में पहले एसी थ्री टियर इकॉनमी क्लास कोच की शुरुआत की है?

  • कपूरथला
  • पुणे
  • चेन्नई
  • नासिका
सही उत्तर
उत्तर: कपूरथला - भारतीय रेलवे के रेलवे कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने हाल ही में रेलवे के पहले लिंके हॉफमैन बुश एसी थ्री टियर इकॉनमी क्लास कोच की शुरुआत की है. ये एलएचबी इकोनॉमी क्लास के कोच, आवश्यक मंजूरी के बाद, एलएचबी कोच के साथ चलने वाली सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में शामिल किए जाएंगे.

श्री नरेंद्र कुमार व्यास और श्री नरेश कुमार चंद्रवंशी को हाल ही में किस उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?

  • कोलकाता उच्च न्यायालय
  • चेन्नई उच्च न्यायालय
  • गुजरात उच्च न्यायालय
  • छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
सही उत्तर
उत्तर: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय - भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने हाल ही में संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (l) का उपयोग करते हुए श्री नरेंद्र कुमार व्यास और श्री नरेश कुमार चंद्रवंशी को हाल ही में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है. श्री नरेंद्र कुमार व्यास ने वर्ष 1996 में वकील के रूप में कैरियर की शुरुआत की थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान को हाल ही में पीजीटीआई के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है?

  • कपिल देव
  • सौरव गांगुली
  • महेंद्र सिंह धोनी
  • राहुल द्रविड़
सही उत्तर
उत्तर: कपिल देव - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को हाल ही में पीजीटीआई (भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर) के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. कपिल देव भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाडी माने जाते है. भारतीय टीम ने अपना पहला वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में ही जीता था.

इनमे से किस देश ने विश्व का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने की घोषणा की है?

  • जापान
  • चीन
  • रूस
  • सिंगापुर
सही उत्तर
उत्तर: सिंगापुर - सिंगापुर ने हाल ही में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विश्व का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने की घोषणा की है. सिंगापुर एशिया में सबसे बड़ी प्रति व्यक्ति कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जकों में से एक है. सिंगापुर सरकार ने वर्ष 2025 तक सौर ऊर्जा के उपयोग को चार गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.
Read Also...  Current Affairs Hindi – 08 September 2017 Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *