Current Affairs in Hindi – 23 March 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 23rd March 2021 in Hindi (23 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’23 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’23 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 23rd March 2021 in Hindi (23 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में किस फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है?

  • एयरलिफ्ट
  • सिंघम
  • छिछोरे
  • दंगल
सही उत्तर
उत्तर: छिछोरे - 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर की "छिछोरे" फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है जबकि "मणिकर्णिका" और "पंगा" फिल्म के लिए कंगना रनोट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. यह कंगना रनोट के कैरिएर का चौथा नेशनल अवॉर्ड है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वर्ल्ड वॉटर डे पर किस अभियान की शुरुआत की है?

  • कैच द रेन
  • गो द रेन
  • सेव द रेन
  • कलेक्ट द रेन
सही उत्तर
उत्तर: कैच द रेन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वर्ल्ड वॉटर डे पर जल शक्ति अभियान की शुरुआत की जिसे "कैच द रेन" नाम दिया है. उन्होंने कहा है की मनरेगा का पैसा और कहीं नहीं जाना चाहिए। इसकी एक-एक पाई पानी बचाने के काम आनी चाहिए.

दिग्गज फिल्ममेकर और राइटर सागर सरहदी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 66 वर्ष
  • 77 वर्ष
  • 88 वर्ष
  • 94 वर्ष
सही उत्तर
उत्तर: 88 वर्ष - दिग्गज फिल्ममेकर और राइटर सागर सरहदी का हाल ही में 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह स्टारर 'बाजार' (1982) को डायरेक्ट किया था. जबकि सागर सरहदी ने "सिलसिला" और "कहो न प्यार" जैसी फिल्मे बॉलीवुड को दी है.

कनाडा और किस देश ने हाल ही में एक सप्ताह चलने वाली संयुक्त आर्कटिक एयर डिफेंस ड्रिल की शुरू की गयी है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • रूस
  • ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर
उत्तर: अमेरिका - कनाडा और अमेरिका ने हाल ही में एक सप्ताह चलने वाली संयुक्त आर्कटिक एयर डिफेंस ड्रिल की शुरू की गयी है. दोनों देशो ने आर्कटिक में रक्षा उपग्रहों और रडार के नेटवर्क को आधुनिक बनाने की योजना बनाई थी.

सामिया सुलुहू हसन किस पूर्वी अफ्रीकी देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गयी है?

  • मालदीव
  • यूगांडा
  • तंजानिया
  • उज्बेकिस्तान
सही उत्तर
उत्तर: तंजानिया - सामिया सुलुहू हसन हाल ही में पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गयी है. उन्हें न्यायाधीश इब्राहिम जुमावोइंग ने दार-ए-सलाम में सरकारी कार्यालय स्टेट हाउस में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.

23 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व हिंदी दिवस
  • विश्व उर्दू दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व मौसम विज्ञान दिवस
सही उत्तर
उत्तर: विश्व मौसम विज्ञान दिवस - 23 मार्च को विश्वभर में विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day) मनाया जाता है यह दिवस 23 मार्च 1950 को हुए विश्व मौसम विज्ञान संगठन की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में मेन्स स्कीट टीम ने कौन सी बार गोल्ड मेडल जीता है?

  • पहली
  • तीसरी
  • चौथी
  • सातवी
सही उत्तर
उत्तर: पहली - भारत की राजधानी दिल्ली में हो रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में मेन्स स्कीट टीम ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है. दिव्यांश सिंह और इलावेनिल वलारिवान की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट के फाइनल में हंगरी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है.

रक्षा वेबसाइट मिलिट्री डायरेक्ट के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कौन सा देश सैन्य शक्ति के मामले में पहले स्थान पर है?

  • चीन
  • जापान
  • रूस
  • अमेरिका
सही उत्तर
उत्तर: चीन - रक्षा वेबसाइट मिलिट्री डायरेक्ट के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, चीन देश सैन्य शक्ति के मामले में पहले स्थान पर है जबकि अमेरिका दूसरे और रूस तीसरे नंबर है वही भारत के पास विश्व की चौथी सबसे मजबूत सेना है. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक 732 बिलियन डॉलर का सैन्य खर्च अमेरिका का है.
Read Also...  3 मार्च 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) - राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *