Weekly Current Affairs (15th to 21 Mar 2021) in Hindi

Weekly (15th to 21 March 2021) Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

Weekly hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in montly week with questions and answers in Hindi.

Weekly Current Affairs (15th to 21 March 2021) in Hindi for Every Competitive Exam


“मियामी इंटरनेशनल साइंस फिक्शन फिल्म फेस्टिवल” में किस साइंस फिक्शन फिल्म ने 4 अवार्ड्स जीते है?

  • अवतार
  • मैनी
  • एवेंजर
  • आयरन मैन
सही उत्तर
उत्तर: मैनी - भारत की पहली साइंस फिक्शन फिल्म मैनी ने "मियामी इंटरनेशनल साइंस फिक्शन फिल्म फेस्टिवल" में 4 अवार्ड्स जीते है. इस फिल्म की लेखिका और प्रोड्यूसर सोनल सहगल हैं। साथ ही फिल्म को कोप्रोड्यूस क्रिस्टल पुड़ाने और मराना प्रोडक्शन ने किया है.इस फिल्म को सबसे अधिक नॉमिनेशन मिले थे.

15 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
  • विश्व महिला अधिकार दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व आरक्षण दिवस
सही उत्तर
उत्तर: विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस - 15 मार्च को विश्वभर में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस - World Consumer Rights Day (International) मनाया जाता है. कंज्यूमर इंटरनेशनल दुनिया भर के उपभोक्ता समूहों के लिए सदस्यता संगठन है, 1 अप्रैल 1960 को स्थापित, इसके 120 देशों में 250 से अधिक सदस्य संगठन हैं.

हाल ही में कौन फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा 770 गोल दागने वाला खिलाडी बन गया है?

  • रोमारियो
  • लियोनेल मेस्सी
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • जोसफ बिकान
सही उत्तर
उत्तर: क्रिस्टियानो रोनाल्डो - हाल ही में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इटेलियन लीग सीरी-A में कैगिलियरी के खिलाफ हैट्रिक लगाई है जिसके साथ ही वे फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा 770 गोल दागने वाला खिलाडी बन गए है. जबकि पेले के ऑफिशियल अकाउंट के मुताबिक उन्होंने 767 गोल दागे थे.

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के कितनो शहरों का नाम शामिल हुआ है?

  • 5 शहरों
  • 6 शहरों
  • 7 शहरों
  • 9 शहरों
सही उत्तर
उत्तर: 9 शहरों - दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 9 शहरों का नाम शामिल हुआ है. हाल ही में IQAir के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व के उन 30 शहरों में 22 भारत के हैं, जहां वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा है.

वेस्टइंडीज के किस पूर्व क्रिकेटर को SJA ब्रिटिश स्पोर्ट्स जर्नलिज्म अवॉर्ड 2020 में बेस्ट पंडित के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

  • ब्रेन लारा
  • माइकल होल्डिंग
  • क्रिस गेल
  • एज्रा मोसले
सही उत्तर
उत्तर: माइकल होल्डिंग - वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर माइकल होल्डिंग को ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिए हाल ही में SJA ब्रिटिश स्पोर्ट्स जर्नलिज्म अवॉर्ड 2020 में बेस्ट पंडित के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्होंने पिछले वर्ष इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान नस्लभेद को लेकर एक शानदार संदेश दिया था.

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से किस राज्य सरकार ने महाराष्ट्र से यात्री बस परिवहन बंद करने की घोषणा की है?

  • केरल सरकार
  • पंजाब सरकार
  • बिहार सरकार
  • मध्यप्रदेश सरकार
सही उत्तर
उत्तर: मध्यप्रदेश सरकार - कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से यात्री बस परिवहन बंद करने की घोषणा की है. महाराष्ट्र में अब तक पिछले 24 घंटे में 25,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

इनमे से किस राज्य की कैबिनेट ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण करने संबंधी रोज़गार नीति को मंज़ूरी दी है?

  • केरल कैबिनेट
  • पंजाब कैबिनेट
  • महाराष्ट्र कैबिनेट
  • झारखंड कैबिनेट
सही उत्तर
उत्तर: झारखंड कैबिनेट - झारखंड कैबिनेट ने हाल ही में निजी क्षेत्र की नौकरियों में 30,000 रुपए तक वेतन वाली 75 फीसदी आरक्षण करने संबंधी रोज़गार नीति को मंज़ूरी दी है. जबकि झारखंड से पहले हरियाणा सरकार ने भी इसी तरह की नीति को मंज़ूरी दे दी है.

इनमे से किस राज्य के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शामलाजी विष्णु मंदिर ट्रस्ट ने छोटे कपड़े पहनकर आने वालों की एंट्री पर रोक लगा दी है?

  • केरल
  • पंजाब
  • महाराष्ट्र
  • गुजरात
सही उत्तर
उत्तर: गुजरात - हाल ही में गुजरात के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शामलाजी विष्णु मंदिर ट्रस्ट ने छोटे कपड़े पहनकर आने वालों की एंट्री पर रोक लगा दी है. ट्रस्ट ने छोटे कपड़े (स्कर्ट-बरमूडा) पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी है. लेकिन ट्रस्ट ने कहा है की दर्शन करने तक के लिए कपड़ों की व्यवस्था की जाएगी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में किस कंपनी की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है?

  • कोवेक्सीन
  • बायोटेक
  • एस्ट्राजेनेका
  • जॉनसन एंड जॉनसन
सही उत्तर
उत्तर: जॉनसन एंड जॉनसन - विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. अब अंतरराष्ट्रीय कोवैक्स मुहिम के तहत गरीब देशों को सप्लाई किया जा सकता है. यह तीसरी वैक्सीन है, जिसे डब्ल्यूएचओ की तरफ से मंजूरी दी गई है.

हाल ही में किस मंत्रालय ने हाल ही में पर्यटक वाहन संचालकों के लिए नई योजना की घोषणा की है?

  • खेल मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • सांस्कृतिक मंत्रालय
  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
सही उत्तर
उत्तर: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय - सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में पर्यटक वाहन संचालकों के लिए नई योजना की घोषणा की है जिसके तहत कोई भी पर्यटक वाहन संचालक ऑनलाइन माध्यम के जरिये से “अखिल भारतीय पर्यटक अनुमति / परमिट”के लिए आवेदन कर सकता है.

Check Also:

Read Also...  SSC GD Syllabus and Exam Pattern
  • Posts not found
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *