Current Affairs in Hindi – 15 May 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
15 May 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “15 मई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘15 May 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
15 मई 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. डीआरडीओ ने किस राज्य के चांदीपुर में हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट “ABHYAS” का सफल परीक्षण किया है?
क. पंजाब
ख. गुजरात
ग. उत्तराखंड
घ. ओडिशा
प्रश्न 2. विनय दुबे ने हाल ही में किस कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है?
क. फ्रेंक्लिन
ख. जेट एयरवेज
ग. किंगफ़िशर
घ. इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 3. हाल ही में सीएट इंटरनेशनल क्रिकेट अवॉर्ड्स की घोषणा की गयी है जिसमे किस खिलाडी को इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है?
क. रोहित शर्मा
ख. शिखर धवन
ग. विराट कोहली
घ. रिषभ पंत
प्रश्न 4. भारत की किस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हाल ही में एफएमसीजी ब्रांड एपिगामिया में स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप के तहत निवेश किया है?
क. कटरीना कैफ
ख. करीना कपूर
ग. दीपिका पादुकोण
घ. रश्मि देशाई
प्रश्न 5. निम्न में से किस कम्पनी मैन्युफैक्चरर कंपनी ने दुनिया का पहला फोल्ड स्क्रीन वाला पर्सनल लैपटॉप बनाया है?
क. आईबीएम
ख. डेल
ग. माइक्रोसॉफ्ट
घ. लेनोवो
प्रश्न 6. हाल ही में आयोजित 72वां कान्स फिल्म फेस्टिवल में कितने वर्ष में पहली बार किसी भी भारतीय फिल्म को शामिल नहीं किया गया है?
क. 3 वर्ष
ख. 6 वर्ष
ग. 9 वर्ष
घ. 12 वर्ष
प्रश्न 7. 15 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व परिवार दिवस
ख. विश्व विज्ञानं दिवस
ग. विश्व सुरक्षा दिवस
घ. विश्व डाक दिवस
प्रश्न 8. निम्न में से किस महिला क्रिकेटर खिलाडी को वूमन क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया है?
क. मिताली राज
ख. अंजुम चोपड़ा
ग. स्मृति मंधाना
घ. झूलन गोह्स्वामी
प्रश्न 9. निम्न में से किस तेज गेंदबाज को इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया है?
क. भुवनेश्वर कुमार
ख. मोहमद शर्मा
ग. इशांत शर्मा
घ. जसप्रीत बुमराह
प्रश्न 10. सीएट इंटरनेशनल क्रिकेट अवॉर्ड्स में किस स्पिनर को आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
क. रशीद खान
ख. मोहमद नबी
ग. कुलदीप यादव
घ. राहुल चहर